01/12/2023
प्रिय सहजयोगी भाइयों व बहनों,
जय श्रीमाताजी!
श्रीमाताजी ने 1990 में सहजयोगीयों के बच्चों के लिये एक स्कूल की स्थापना की है, जिसका नाम है ISPS (International Sahaja Public School); जोकि हिमाचल प्रदेश में, धर्मशाला नामक स्थान पर है। श्री माताजी ने, इस स्कूल की स्थापना एक बहुत बड़े उद्देश्य हेतु की है।
श्री माता जी चाहती थीं कि इस school में ऐसे सहजयोगी तैयार किये जायें, जो अबोधिता के मज़बूत वाहक हों। जिनके द्वारा शुद्ध अबोधिता इस संसार में फैले। यही बच्चे कल के सहजयोग के मज़बूत स्तम्भ बनेंगे और सहजयोग को आगे बढ़ाएंगे।
इस स्कूल में बच्चों की देखभाल बहुत प्रेम से की जाती है। और उत्तम पढ़ाई व खेलकूद के साथ-साथ उन्हे सहजयोग की बिभिन्न कि्याओं का ज्ञान और ध्यान नियमित रूप से कराया जाता है। जो हम उन्हें घर पर रहकर नही दे सकते।यह स्कूल हिमालय की गोद में होने के कारण, यहाँ का वातावरण शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक विकास के लिए अति उत्तम हैं।
यह स्कूल श्री माताजी का सपना है। यहाँ पर वही बच्चे आते हैं जो कुछ विशेष होते हैं व जिन पर श्री माता जी का विशेष चित्त होता है व जिनसे श्री माता जी को कुछ विशेष कार्य करवाना होता है।
आइए, अपने बच्चों के सच्चे हित के लिये, अपने बच्चों के आध्यात्मिक उत्थान के लिये, उनके प्रति अपने सच्चे प्रेम को दर्शाते हुए और श्रीमाताजी के सपने को पूरा करने के लिये अपने बच्चों को इस स्कूल में भेजें।
इस school के बारे में और जानने के लिए आइए ये निम्नलिखित film देखें:
https://www.youtube.com/watch?v=Y0g9pyurDRA
इस स्कूल में admission के लिए सम्पर्क करें:
91 78310-23193
91 78329-79082
91 78329-78275
Email: office@isps.edu.in, WhatsApp: 9736110799.
website www.isps.edu.in.
यदि हर एक सहजयोगी इस message को अपने phone में उपस्थित सभी whatsapp groups मे व सभी सहयोगी कॉन्टैक्ट्स को भेजे तो यह Message जल्द ही उन सारे सहजयोगी बच्चों के parents तक पहुँच जाएगा जिन्हें श्रीमाताजी अपने school के लिए बुला रही है
जय श्री माताजी!