21/09/2022
Good Morning!!!
आपको DreamRiser की और से आज के दिन की ढेर सारी शुभकामनाये !
आज मुझे आपको बताते हुए बहुत ही ख़ुशी हो रही है की बहुत जल्द हमारे इंडिया में एक ऐसा प्लेटफार्म लांच होने जा रहा है | जिसका नाम है Riser App जो सिर्फ और सिर्फ हमारी इंडियन वुमन को आगे ले जाने में हेल्प करेगा
Riser App पर आपको Creator बनके ! आपके पास जो भी skill है उसका एक Short Video बनाके हर रोज अपलोड करना है |
Riser App पे Short Video अपलोड करने से आपको क्या क्या Benifits मिलेंगे और किस तरह से आपकी इनकम होगी !
और उसके साथ आपका जो बिज़नेस चल रहा है वो फ्री में 100 गुना ज्यादा कैसे बढ़ेगा | वो में आपको बताता हु ! तो चलिए सुरु करते है |
पहला Benefit
फ्री प्रमोशन(Grow Your Own Local Business) : आपको यहाँ पर आपकी स्किल और बिज़नेस का Short Video बनाके अपलोड करना है जिसको हमारा Riser App आपके Near By Location पे वायरल करेगा जिसके जरिये आपको डेढ़ सारे क्लाइंट बिना पैसे खर्च किये मिल जायेंगे।
दूसरा Benefit
Live Session/Masterclass : आपके पास जो भी Skill, बिज़नेस या जो भी टैलंट है उसको लोगो को आप Masterclass के जरिये सीखा सकते है जिससे आप लाखो में इनकम कर सकते हो। जानिए कैसे ??......
मान लीजिये की आप लोगो को एक घंटे अपना बिज़नेस या Skill के बारे में सिखाने का सिर्फ 100 Rs चार्ज करते हो और आपके पास पुरे इंडिया में से सिर्फ 1000 लोग ही सिखने के लिए आते है तो भी आप एक घण्टे की 100000 Rs इनकम कर सकते हो। अगर आप पूरा महीना सिर्फ ऐसे ही एक घंटा सिखाते रहते हो तो महीना का आप आराम से 30 लाख कमा सकते हो !
तीसरा Benefit
Affiliate Marketing : मान लो की आपके Masterclass में दिन के 100 लोग आ रहे है सिखने के लिए और उसको 10000 लोग लाना चाहते हो तो आप अपनी प्रोफाइल में Affiliate Marketing Button को on कर दीजिये जिसे हजारो लोग आपके Masterclass को लाखो लोग तक रेफर करके पहुचायेंगे और आपकी इनकम 10000 गुना बढ़ जाएगी।
चौथा Benefit
1:1 Call : अगर कोई भी इंसान आपसे बिज़नेस या Skill के बारे में सलाह मश्वरा चाहता है तो वो आपको पर min 10rs से लेके 100rs तक चार्ज ले सकते हो। जिसके जरिये आप दिन की हजारो में इनकम कर सकते हो |
पांचवा Benefit
Paid Group : अगर आप कोई भी सटीक प्रीमियम जानकारी लोगो तक रोजाना Paid group के जरिये रोजाना पंहुचा सकते हो ! अगर आप एक बन्दे का Paid group में जुड़ने का सिर्फ 100 rs चार्ज करते हो और 500 लोग आपके Paid group में जुड़ते है तो भी महीने का 50000 rs कमा सकते हो।
छठा Benefit
Brand Sponsorship : जैसे आप Other सोशल मीडिया अप्प जैसे की फेसबुक इंस्टाग्राम पे आपके पास लाखो फोल्लोवेर्स होने के बजाय आप डीएम फॉर Collaboration लिख कर लोगो से २०० ५०० रुपये लेकर करके आप उनका प्रमोशन करते हो जहा से आपको महीने का ५००० रुपये भी नहीं मिलता! राइज़र अप्प आपको आपके फैन फोल्लोविंग के अनुसार डायरेक्ट कंपनी से ब्रांड स्पोंसरशिप दिलाएगा जहा से आप महीने का कम से कम एक लाख से ज्यादा guaranteed इनकम करोगे !
सातवा Benefit
प्रोडक्ट सलिंग : हमारे राइज़र स्टोर पे बहुत सारी प्रोडक्ट्स अवेलेबल रहेगी जिसमे से आप कोई भी एक या एक से ज्यादा प्रोडक्ट की लिंक को कॉपी करके राइज़र अप्प या किसी भी सोशल मीडिया में स्टेटस कमेंट या पोस्ट करना है ये लिंक वैसे जो भी लोग जितनी भी खरीदी करेंगे उसमे से आपको कमीशन डायरेक्ट आपके अकाउंट में मिल जायेगा ?
आठवा Benefit
गिफ्ट रिवार्ड्स : आप जितना अच्छा काम करोगे उसके बदले राइज़र अप्प की टीम आपको Continuously आपको गिफ्ट रिवार्ड्स भेजती रहेगी और हमारे अवार्ड्स रिकग्निशन सेमिनार में आपको सन्मानित किया जायेगा!
अब आप इतना तो जान चुके होंगे की ऊपर बताये हुए 8 टूल्स से आप महीने का मिनिमम 10000 Rs से लेके 10 लाख तक यकिनंद इनकम करोगे।
तो दोस्तों ये हुई आपकी खुद की इनकम ! अब में एक और बात बताता हु की आप किसी और Creator को Riser app के साथ जोड़ते हो तो उसकी इनकम का भी 3% हिस्सा हर महीना आपको मिलता रहेगा।
मान लो की आपने 1000 लोगो को भी Riser App के साथ Join करवाते हो तो अगर एक क्रिएटर सिर्फ 10000 Rs भी महीने का कमाता है तो 1000 लोग * 10000 Rs = 1 करोड़ (टर्नओवर) जिसका 3% हिस्सा यानि की 3 लाख हर महीने आपको अलग से मिलता रहेगा।
निचे दी गयी लिंक पर अभी रजिस्टर करके शुरुआत कीजिए।
https://riserapp.in/register.html?ref-code=3DC11CF21242