Praunthi Bus Stop

Praunthi Bus Stop Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Praunthi Bus Stop, Praunthi, Girri Vally Jubbal, Jubbal.

09/10/2024

Daily Quotes " जो तुम्हारा अपमान करता है, वह तुम्हारी नकारात्मक ऊर्जा ले जाता है और अपनी सकारात्मक ऊर्जा तुम्हें दे जाता है। "

इस का अर्थ है:

जो व्यक्ति आपका अपमान करता है, वह आपकी नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है और आपको अपनी सकारात्मक ऊर्जा देता है।
यह आपके लिए एक अवसर है कि आप अपनी नकारात्मक ऊर्जा को छोड़ दें और दूसरे की सकारात्मक ऊर्जा को स्वीकार करें।

इस उद्धरण का संदेश है:

1. नकारात्मक ऊर्जा को छोड़ दें।
2. सकारात्मक ऊर्जा को स्वीकार करें।
3. अपमान को अवसर बनाओ।
4. नकारात्मकता को सकारात्मकता में बदलें।
5. अपनी ऊर्जा को संतुलित रखें।

इस उद्धरण के पीछे का तर्क है:

1. नकारात्मक ऊर्जा हमारे जीवन को नकारात्मक रूप से प्रभावित करती है।
2. सकारात्मक ऊर्जा हमारे जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित करती है।
3. अपमान को अवसर बनाने से हम अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।
4. नकारात्मकता को सकारात्मकता में बदलने से हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं।
5. अपनी ऊर्जा को संतुलित रखने से हम अपने जीवन में शांति और सुख प्राप्त कर सकते हैं।

Jai Maha Shiv Mahsu Devta Ji🌺🌺🌺🌺🌺
08/12/2021

Jai Maha Shiv Mahsu Devta Ji🌺🌺🌺🌺🌺

14/08/2021
05/02/2021
हमारा गांव  #प्राऊँठी जो की पांच पांडवों ने बसाया था और "ठेयोग खड़ापत्थर हाटकोटि मार्ग" में "खडापत्थर और जुब्बल" के बीच ...
29/12/2019

हमारा गांव #प्राऊँठी जो की पांच पांडवों ने बसाया था और "ठेयोग खड़ापत्थर हाटकोटि मार्ग" में "खडापत्थर और जुब्बल" के बीच में स्थित है...में खुशकिस्मत हूं कि में ऐसे गाव-गड में पैदा हुआ जहा आधुनिक सुविधाओं के साथ प्रकृति की भी अपार कृपा है...सड़क - जंगल - पानी - उपजाऊ जमीन - अच्छी
बर्फबारी होती है...इस गाव ने राज्य को बोहोत काबिल स्वतंत्रता सेनानी नेता, अधिकारी और जनता के लिए काम करने वाले बिज़नेस मेन भी दिये...जिस्मे सबसे पहले बात करना चाहूँगा स्वर्गीय स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री "मान सिंह पान्टा" जी की जिन्होने नेता जी श्री सुभाष चन्द्र बोस जी की आग्वाही मे बनी भारत की पेहली सशस्त्र सेना आज़ाद हिन्द सेना मे रेहकर देश की आज़ादी के लिये लडाई लड़ी...उसके बाद लिखना चाहूंगा सव्तंत्र्ता सेनानी स्वर्गीय श्री जिया लाल शर्कोली जी के बारे मे जो एक समाज सेवी रहे वा आज़ाद भारत की आज़ाद राजनिती मे जुब्बल कोट्खाई से आज़ाद उम्मीदवार के रूप मे MLA का चुनाव लडा...आगे आप सब को बताना चाहूँगा स्वर्गीय Dr राती राम चौहान जी के बारे में जिन्होंने उस समय जब पूरे देश में स्वास्थ्य सुविधाओं का आभाव था तब भी जुब्बल अस्पताल में डॉक्टर and Surgery specialist dr दास और कई अच्छे डॉक्टर्स ऑपरेशन्स करते थे और उन्ही के साथ रहकर डाक्टर रती राम जी ने अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी की,कई सीनियर डॉक्टर का कहना है कि रती राम जी का हाथ इतना साफ है कि विदेशी टॉप सर्जन भी इनके का के आगे पानी भरते नज़र आते है और ये बात में नहीं कहीं ना कहीं जुब्बल से बाहर भी लोग हमें कहते है और उनका उपकार मानते है...डॉक्टर रती राम चौहान जी को हम हमेशा ""जुब्बल के सुशुक्त"" के रूप में याद करते रहेंगे...उन्होंने ता - उम्र आम आदमी के साथ साथ गरीब जनता की भी सेवा की उन्होंने वो उपचार किए जो शहरों के बड़े अस्पताल भी नहीं कर सके...अब बात करना चाहूंगा हमारे गांव के बुजुर्ग और भारत के सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायधीश रहे श्री लोकेश्वर पन्टा जी की उनकी अपने देविदेवताओ और ग्राम वासियों और हर इंसान के प्रति नम्र और गरम जोशी से भरा रुझान देख कर हम सब को भी प्रेरणा मिलती है...श्री लोकेश्वर पांटा जी हिमाचल के पेहले सुप्रीम court ke judge नियुक्ति हुए और हिमाचल के लोकायुक्त भी रहे,स्व श्री C.L नेगी जी जो all इंडिया स्पोर्ट्स डायरेक्टर Retire हुए और हिमाचल के खेलो और खिलाड़ियों के स्तर को बढ़ाने के लिए भरसक पर्यस किए... अपने गाव के युवकों की बात करू तो युवाओं को मेने या तो बगीचे मे देखा हैं या स्पोर्ट्स करते या शाम को साथ स्ट्रोलींग करते आपसी दिक्कतों पर बात करते हुए देखा है खुशी हो या गमी गाव में पता ही नहीं चलता कि काम किसने किया और कब ख़तम हो गया जिसके लिए ""हमारे गाव की गृहणियों"" को सबसे बड़ा क्रेडिट देना हम साब के लिए गौरवान्वित करने वाली बात है कई अगर बाहर भी रहते है तो ऐसे समय में वो शुद्धि तक पीड़ित परिवार को उट्ठने तक नहीं देती ये देख कर जो प्रसन्नता होती है उस बयान कर पाना मुश्किल है मेरे लिए Hatts off महिला शक्ति है तो मर्दों का अस्तित्व है दुनिया में जय माता दी...गांव के युवक या तो अपने बाग बगीचे में व्यस्त है या नौकरी में या किसी व्यपार/दुकानदारी से जुड़े है,मेरी ये कामना रहेगी कि मेरे गांव जहा हम सब ने आना है और जाना है तो हम उस असली मालिक का एकता का आदेश/इल्तज़ा मानते हुए एक दूसरे को आगे बढ़ाते हुए आगे ज़माने के साथ चल सके कोई घर पीछे ना रहे तभी असल पहचान होती है शासते गांव की...खेलने के लिए जंगल के बीचों बीच "ड्राइव इन ग्राउंड" "BLN पेट्रोल पंप" जिसने की गांव को एक और पहचान दिलवाई...
में शुक्रगुजार हूं उस परवरदिगार का जिसने मुझे इस सच्ची पवन भूमि में पैदा किया... ईश्वर आशीर्वाद दें जब भी मेरे गाँव मेरे क्षेत्र को आवश्यकता हो तो हम सब एक साथ उस कार्य को करवाए कुलिष्ट जी हम कुछ अच्छा कर सके अपने "लोगो-देवी-देवताओं-पशु-पक्षियों" के लिए कुछ अच्छा कर सके... कभी "द्वेष" को अपने अंदर प्लने ना दे, ""*हम सब एक देवी देवता की संतान हैं*"" और "एकता उनका पहला भोग है" "बाकी सब छप्पन भोग वयर्थ" है...
िंह_देव ाहसु_देव ां_काली
ारो_कांडे_रियो
ारो_दिशाओं_के_देवी #देवताओं_की...
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

Address

Praunthi, Girri Vally Jubbal
Jubbal
171205

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Praunthi Bus Stop posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram