Arya Samaj Mandir, Kaimganj

Arya Samaj Mandir, Kaimganj Arya Samaj Mandir, Kaimganj established by Maharshi Dayanand Saraswati in 1879 himself

17/11/2025

कपालभाति प्राणायाम

17/11/2025

अनुलोम विलोम प्राणायाम

17/11/2025
आर्य समाज कायमगंज परिवार की अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन में सहभागिता के मनमोहक दृश्य
16/11/2025

आर्य समाज कायमगंज परिवार की अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन में सहभागिता के मनमोहक दृश्य

05/11/2025
05/11/2025

अंतर्राष्ट्रीय आर्य सम्मेलन की झलकियां

🕉️ आर्य समाज के 150वें स्थापना दिवस पर दिल्ली में भव्य अंतरराष्ट्रीय आर्य महा सम्मेलन 🕉️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे ...
29/10/2025

🕉️ आर्य समाज के 150वें स्थापना दिवस पर दिल्ली में भव्य अंतरराष्ट्रीय आर्य महा सम्मेलन 🕉️

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे प्रेरक उद्बोधन, देश-विदेश से हजारों आर्य प्रतिनिधि होंगे शामिल

कायमगंज। आर्य समाज की शिरोमणि संस्था सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्वावधान में 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक देश की राजधानी दिल्ली में आर्य समाज के 150वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य अंतरराष्ट्रीय आर्य महा सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी होंगे, जो इस अवसर पर प्रेरक उद्बोधन देंगे। सम्मेलन में गृहमंत्री श्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, तथा गुजरात के राज्यपाल कैप्टन देवव्रत आर्य सहित देश-विदेश के अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर विश्व के लगभग 40 देशों से आर्य समाज संगठन के प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे। भारत के विभिन्न प्रान्तों से लाखों आर्य समाजी इस “ज्ञान महाकुंभ” का हिस्सा बनेंगे।

आर्य समाज कायमगंज से प्रधान डॉ. कुलदीप आर्य के नेतृत्व में 25 सदस्यीय दल कार्यक्रम में भाग लेगा। जिसमें प्रमुख रूप से अशोक अग्रवाल, ओमदत्त शर्मा, जय किशन गुप्ता आकाश पाल, राजाराम आर्य आकाश कट्टर हिन्दू सहित अनेक महिलाएं और युवा सम्मिलित हो रहे हैँ। आर्य समाज कायमगंज के पूर्व प्रधान श्री आलोक रस्तोगी और श्री संजय रस्तोगी ने दल के सदस्यों को अंगवस्त्र भेंट कर परिचय प्रदान पत्र किये।

यह सम्मेलन उस ऐतिहासिक क्षण का प्रतीक है जब एक ओर हम महान समाज सुधारक और चिंतक स्वामी दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनके द्वारा स्थापित संगठन आर्य समाज का 150वां स्थापना वर्ष भी मना रहे हैं।

आर्य समाज ने देश की आज़ादी से लेकर अनेक सामाजिक और धार्मिक आंदोलनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह सम्मेलन राष्ट्र को एकता, शिक्षा और सामाजिक सुधार के उस संदेश से जोड़ने का प्रयास करेगा, जो स्वामी दयानंद ने “कृण्वन्तो विश्वमार्यम्” के माध्यम से दिया था।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गोष्ठियों, संगोष्ठियों और सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से देश-विदेश के विद्वान और कार्यकर्ता प्रेरक संदेश देंगे।

विभिन्न गुरुकुलों के हजारों बालक- बालिकाओं द्वारा शौर्य प्रदर्शन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होंगी।

यह आयोजन न केवल आर्य समाज की गौरवशाली यात्रा का उत्सव है, बल्कि भारत के प्राचीन वैदिक गौरव को पुनर्स्थापित करने की प्रेरणा का भी प्रतीक बनेगा।

*आर्य समाज कायमगंज में भगत सिंह जयंती संगोष्ठी : आर्य समाज के विचार ही शहीदों की प्रेरणा*कायमगंज, 27 सितम्बर।आज आर्य समा...
29/09/2025

*आर्य समाज कायमगंज में भगत सिंह जयंती संगोष्ठी : आर्य समाज के विचार ही शहीदों की प्रेरणा*

कायमगंज, 27 सितम्बर।
आज आर्य समाज कायमगंज परिसर में यज्ञ के उपरांत शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की जयंती के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने भगत सिंह के जीवन और आर्य समाज के आदर्शों के गहरे संबंध पर प्रकाश डाला।

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए आर्य समाज के प्रधान डॉ. कुलदीप आर्य ने कहा कि “भगत सिंह जिस परिवेश में पले-बढ़े, वहाँ आर्य समाज के विचार जीवंत थे। सत्य, निर्भीकता और समाज सुधार का जो संदेश स्वामी दयानंद ने दिया, वही प्रेरणा भगत सिंह के क्रांतिकारी जीवन में भी दिखाई देती है।”

एस. एन.एम. इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य अशोक अग्रवाल ने कहा कि “आर्य समाज का नारा ‘कृण्वन्तो विश्वमार्यम्’ हमें समाज और राष्ट्र को श्रेष्ठ बनाने की प्रेरणा देता है। भगत सिंह ने अपने बलिदान से इस आदर्श को साकार किया।”

योगाचार्य श्रद्धानंद ने कहा कि “आर्य समाज हमेशा अन्याय और अंधविश्वास के विरुद्ध खड़ा रहा। भगत सिंह ने भी अन्यायपूर्ण शासन के विरुद्ध डटकर संघर्ष किया। यही कारण है कि वे केवल क्रांतिकारी नहीं बल्कि आर्य समाजी विचारों के वास्तविक अनुयायी भी थे।”

इस अवसर पर संस्कार भारती के ओम दत्त शर्मा ने पंक्तियों के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि दी—
“आर्य समाज का दीप जले, भगत सिंह का बलिदान अमर रहे।”

माथुर वैश्य समाज की कायमगंज शाखा के अध्यक्ष जय किशन गुप्ता ने एक सुंदर देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. कुलदीप आर्य, अशोक अग्रवाल, ओम दत्त आर्य, श्रद्धानंद, जय किशन गुप्ता, सत्येन्द्र भारद्वाज, लज्जाराम जी सहित अनेक आर्यजन उपस्थित रहे।

अंत में सभी ने भगत सिंह को नमन करते हुए यह संकल्प लिया कि आर्य समाज के आदर्श और शहीदों की प्रेरणा से राष्ट्र उत्थान का कार्य निरंतर करते रहेंगे।

आर्यसमाज कायमगंज का वार्षिकोत्सव सफलतापूर्वक सम्पन्न।आर्यसमाज बजरिया कायमगंज, फर्रूखाबाद (उ०प्र०) का १४६ वां वार्षिक महो...
08/09/2025

आर्यसमाज कायमगंज का वार्षिकोत्सव सफलतापूर्वक सम्पन्न।
आर्यसमाज बजरिया कायमगंज, फर्रूखाबाद (उ०प्र०) का १४६ वां वार्षिक महोत्सव दि० ५,६ व ७ सितम्बर २०२५ को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ | इस त्रिदिवसीय महोत्सव में मुख्यतः यज्ञ, भजन व वेदोपदेशों से सत्यान्वेषी श्रद्धालुओं की झोलियां सिद्धान्त रूप मणियों व मोतियों से भर गयीं |
महोत्सव के समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए बिजनौर से पधारे वेदश्री: आचार्य विष्णुमित्र वेदार्थी ने कहा कि मोहस्तु अविद्या अर्थात् मोह तो अविद्या है | जो अविद्या का आश्रय लेते हैं उनका कुछ नहीं बनता | जैसे कि कोई वेग युक्त वायु में दीपक जलाना चाहे तो यत्न करने पर भी नहीं जला सकता | तब किसी विद्वान् ने युक्ति बताई कि भित्ति की ओट में जाकर दीपक जलाओ, तब उसने ऐसा ही किया और तत्काल दीपक प्रकाशमान हो गया | अतः पाँच ज्ञानेन्द्रियों की नालियों से भीतर जो अविद्या का प्रवेश हो रहा है उस अविद्या व उसके संस्कारों को दूर करने का यत्न करना चाहिये | जिससे कि हम अन्तर्यामी परमेश्वर के ज्ञान से आलोकित होकर धर्म,अर्थ, काम व मोक्ष को सिद्ध कर सकें |
फर्रुखाबाद से समागत विद्वान् आचार्य चन्द्रदेव जी ने कहा कि कोई भी देश तब राष्ट्र बनता है कि जब वहां के नागरिकों में समान रूप से संस्कृति, भाषा व मातृभूमि के ऐक्य की भावना हो | इस कारण हमें अपने भारतवर्ष में समान संस्कृति, समान मातृभाषा व समान मातृभूमि की भावना का विस्तार करना चाहिये | ऐसा करके ही हम अपने राष्ट्र की राष्ट्रियता को अक्षुण्ण बनाये रख सकते हैं |
आचार्य रामकिशोर मेधार्थी ने कहा कि सब श्रेष्ठतम कर्मों को यज्ञ कहते हैं | हमें प्रतिदिन अग्निहोत्र करते हुए, उस अग्निहोत्र से शिक्षा लेकर पवित्र कर्मों को ही करते हुए अपने जीवन को यज्ञीय बनाना चाहिये |
आर्य भजनोपदेशक पण्डित संजीव आर्य रूप ने अपने उत्प्रेरक भजन व गीतों को प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमारी वाणी मधुर, प्रिय, सत्य, परोपकारिणी व आवश्यक तथा परिमित अर्थों से युक्त होनी चाहिये |
आर्य भजनोपदेशिका अलका आर्या ने प्रेरक भजन व गीतों से अध्यात्म की शिक्षा देते हुए कहा कि अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य, अपरिग्रह,शौच, सन्तोष,तप व स्वाध्याय को योगाभ्यास की आधारशिला बनाकर हमें योगाभ्यास करना चाहिये | तभी हमारा प्रभु दर्शन का मनोरथ पूर्ण हो सकता है |
समारोह में आर्यसमाज के लिये समर्पित कतिपय आर्य जनों व गोरक्षकों - गोपालकों का सम्मान किया गया |
समारोह में डा० कुलदीप आर्य, धनेश आर्य, रवि आर्य, राजाराम आर्य वैदिक व शालिनी आर्या इत्यादि अनेक आर्य जनों का सामूहिक योगदान रहा |
चित्रांकन - आर्य समाज कायमगंज के 146वें वार्षिक उत्सव 2025 के समापन दिवस की झलकियां

Address

Bajaria Radhakrishna
Kaimganj
209502

Opening Hours

Monday 7am - 7:30pm
Tuesday 7am - 7:30pm
Wednesday 7am - 7:30pm
Thursday 7am - 7:30pm
Friday 7am - 7:30pm
Saturday 7am - 7:30pm
Sunday 7am - 7:30pm

Telephone

+919450102163

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Arya Samaj Mandir, Kaimganj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram