30/04/2022
आज नरवाना की जाट धर्मशाला में निःशुल्क स्वास्थय शिविर लगया गया जिसमें 300 से 350 मरीज़ों ने अपनी अलग अलग बीमारियों के लिए परामर्श और निःशुल्क दवाईयां ली। निःशुल्क कैम्प में इम्प्रेसऑन होम्योपैथी कैथल ब्रांच से डॉ सोनिया, डॉ जोगिंदर, पानीपत ब्रांच से डॉ निक्कू सिंह, नरवाना के ओम सुपर स्पेशलिस्ट डेंटल क्लीनिक से डॉ मनीषा सांगवान मौजूद रहें। युवा संगठन धनौरी ने कैम्प के आयोजन में अहम भूमिका निभाई। युवा संगठन धनौरी सदा समाज सेवा के कार्यो में हिस्सा लेता आया है। डॉ सोनिया ने बताया कि उनकी टीम ने हरियाणा में आज से अपने स्वास्थ्य जागरूकता अभियान की शुरुआत की है जिसके तहत हर शनिवार या रविवार को हरियाणा के विभिन्न गांवों और शहरों में कैम्प और स्वास्थ्य पर चर्चा जैसे प्रोग्राम आयोजित कर लोगों को विभिन्न बीमारियों को बारे में जागरूक किया जायेगा। इस कैम्प में स्किन एलर्जी, पत्थरी, बवासीर, महिलाओं से जुड़ी समस्याओं, दाँतों और मसूड़ों से जुड़ी समस्याओं, जोड़ों के दर्द, कमर दर्द जैसी बीमारियों के लिए दवाईयां दी गयी। इस कैम्प की खास बात ये रही कि यहाँ फिजियोथेरेपी, न्यूरोथेरेपी, एक्युपक्चर द्वारा जोड़ों के काफी मरीजों को तुरंत आराम दिलाया गया। डॉ निक्कू सिंह ने सभी लोगों से स्वास्थ्य जागरूकता अभियान से जुड़ने की अपील की ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके। डॉ मनीषा सांगवान ने दांतों और मसूड़ों से जुड़ी हर समस्या की जानकरी दी व इलाज सम्बंधित सुझाव भी सांझा किए।