
16/03/2025
आज नन्द बाबा गौ सेवा संस्थान, कालांवाली के सहयोग से एक और बेसहारा गौ हस्पताल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है, यह गौ हस्पताल सिरसा- डबवाली हाईवे पर ओढां बिजलीघर के पास बनने जा रहा है |
बेसहारा गौमाता हस्पताल का शुभारंभ हवन यज्ञ, भंडारा व गौ माँ गुणगान के साथ किया गया |
प्रोग्राम में पधारे सभी गौ भगतों, ग्राम वासियों व गणमान्य सज्जनों का तहदिल से धन्यवाद है |
यहाँ पर आपके आशर्वाद से दुर्घटना ग्रस्त, बीमार, लाचार गौवंशो का इलाज किया जायेगा |
इस आयोजन की कुछ झलकियाँ ।
आभारी:-
नन्द बाबा गौ सेवा संस्थान, कालांवाली
9817240470, 9466058200, 9992600003, 7419181500