Kalanwali मंडी

Kalanwali मंडी A small prosperous town in sirsa district ..haryana

21/05/2025
कलांवाली में नही आता पानी महकमे के पास झूठी कहानी
14/09/2023

कलांवाली में नही आता पानी
महकमे के पास झूठी कहानी

*जयपुर-हिसार-जयपुर रेलसेवा का बठिण्डा तक विस्तार**नये नम्बर से होगी संचालित**जीन्द-हिसार स्पेशल रेलसेवा के संचालन समय मे...
13/09/2023

*जयपुर-हिसार-जयपुर रेलसेवा का बठिण्डा तक विस्तार*
*नये नम्बर से होगी संचालित*
*जीन्द-हिसार स्पेशल रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन*

रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-हिसार-जयपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा का बठिण्डा तक विस्तार किया जा रहा है। यह रेलसेवा नये नम्बरों से भी संचालित होगी। साथ ही इस रेलसेवा के संचालन से जीन्द-हिसार स्पेशल रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 19791, जयपुर-हिसार प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 13.09.23 से परिवर्तित गाडी संख्या 14734, जयपुर-बठिण्डा प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा के रूप जयपुर से 05.15 बजे रवाना होकर हिसार स्टेशन पर 13.40 बजे आगमन व 14.10 बजे प्रस्थान कर 18.20 बजे बठिण्डा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14825, हिसार-जयपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 13.09.23 से परिवर्तित गाडी संख्या 14733, बठिण्डा-जयपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा के रूप में बठिण्डा से 21.20 बजे प्रस्थान कर हिसार स्टेशन पर 00.35 बजे आगमन व 00.45 बजे प्रस्थान कर 09.15 बजे जयपुर पहुॅचेगी।

इस रेलसेवा के संचालन से जीन्द-हिसार स्पेशल रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

गाडी संख्या 04083, जीन्द-हिसार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.09.23 से जीन्द से परिवर्तित समय 17.25 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि परिवर्तित समय 01.55 बजे हिसार पहुॅचेगी।

*नोंट:- रेलसेवाओं के गाडी नम्बर में दिनांक 13.09.23 से निम्नानुसार परिवर्तन किया जा रहा है:-*
1. गाडी संख्या 19791, जयपुर-हिसार एक्सप्रेस नये गाडी संख्या 14734, जयपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 14825, हिसार-जयपुर एक्सप्रेस नये गाडी संख्या 14733, बठिण्डा-हिसार-जयपुर एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 14826, जयपुर- हिसार एक्सप्रेस नये गाडी संख्या 14716, जयपुर-हिसार एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 19792, हिसार-जयपुर एक्सप्रेस नये गाडी संख्या 14715, हिसार-जयपुर एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी।

शिववाड़ी में परछाई में बनी हनुमान जी की मूर्त
09/09/2023

शिववाड़ी में परछाई में बनी हनुमान जी की मूर्त

कालावली रेलवे स्टेशन पर 9, 10  सितंबर को किसान एक्सप्रेस और श्री गंगा नगर मेरठ ट्रेनें रद्द  रहेंगी,, बाकी सभी ट्रेनें च...
06/09/2023

कालावली रेलवे स्टेशन पर 9, 10 सितंबर को किसान एक्सप्रेस और श्री गंगा नगर मेरठ ट्रेनें रद्द रहेंगी,, बाकी सभी ट्रेनें चलती रहेंगी, सभी नोट करले, रेलवे समिति द्वारा जनहित में शेयर करें उक्त जानकारी,

जयपुर हिसार ट्रेन को बठिंडा तक बढ़ाने और कालावली स्टॉपेज के लिए रेलवे संघर्ष समिति सदस्य और प्रधान नरेश माहेश्वरी द्वारा...
06/09/2023

जयपुर हिसार ट्रेन को बठिंडा तक बढ़ाने और कालावली स्टॉपेज के लिए रेलवे संघर्ष समिति सदस्य और प्रधान नरेश माहेश्वरी द्वारा सांसद सुनीता दुग्गल जी का आभार व्यक्त किया जाता हैं और हमारी मांग पूरी होने से हमे रोजाना जयपुर बठिंडा की नई ट्रेन मिलने पर खुशी हुई मुख्य रूप से हमारी मांग पूरी हुई है इस समय हमे इसका स्वागत करना चाहिए, रेलवे ने इस ट्रेन को कालावली में सटोपेज करके इसकी मंजूरी दी है कुछ दिनो मे इसका टाइम टेबल आ जाएगा, और इसी महीने यह चलने वाली ह,एक्सप्रेस ट्रेन का सारा समय जरूरी नहीं की बह हमारे अनुकूल हो, सबसे बड़ी जीत सीधी जयपुर की रोजाना एक्सप्रेस ट्रेन मिलना है, इसमें हमेसफलता प्राप्त हुई है , इसकी सभी को बधाई, आपका नरेश माहेश्वरी पत्रकार प्रधान रेलवे समिति कालावली एवम सभी सदस्य,कालावली सिरसा हरियाणा
कालांवाली में सुपरफास्ट गोरखधाम व अहमदाबाद माता वैष्णो देवी कटरा जल्द हो ठहराव

दीपक गुंबर जिसकी गाड़ी कुछ देर पहले साहुवाला में  डिवाइडर से टकराकर नीचे साइड में उतर गई थी दीपक  के पट में फेक्चर बताया...
26/08/2023

दीपक गुंबर जिसकी गाड़ी कुछ देर पहले साहुवाला में डिवाइडर से टकराकर नीचे साइड में उतर गई थी दीपक के पट में फेक्चर बताया जा रहा है
वैसे ठीक है अभी सरकारी हस्पताल से प्राइवेट हस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है

01/08/2023

18001805678

पानी की समस्या के लिए इस नंबर पर शिकायत दर्ज करवाएं ।

26/06/2023

*ओढां। कालांवाली जाने वाली सड़क पर एसबीएस कालेज के निकट बरसात के कारण मिट्टी धंसने से सड़क ब्लॉक है। वाहन चालक नोट करें। अन्य मार्ग अपनाऐं*

शहर के सबसे पोश इलाके से निकलने वाली मुख्य सड़क इसी एरिया से चंद दिन पहले ही सांसद सुनीता दुग्गल मुख्यमंत्री खट्टर साहब क...
22/06/2023

शहर के सबसे पोश इलाके से निकलने वाली मुख्य सड़क

इसी एरिया से चंद दिन पहले ही सांसद सुनीता दुग्गल

मुख्यमंत्री खट्टर साहब का काफिला भी गुजरा था ।

यहीं से बच्चे गुजरते हैं स्कूल के लिए |

गंभीर हादसे के इंतज़ार में .....

आपको अगर कोई भी मदद चाहिए या आप किसी की मदद करना चाहते हैं तो एक बेहतरीन भरोसेमंद प्लेटफॉर्म उपलब्ध  है हेल्पर फैमिली का...
22/06/2023

आपको अगर कोई भी मदद चाहिए

या आप किसी की मदद करना चाहते हैं तो एक बेहतरीन भरोसेमंद प्लेटफॉर्म उपलब्ध है

हेल्पर फैमिली

कालांवाली से शुरू हुई मदद की अंतरराष्ट्रीय मुहिम

अभी डाउनलोड करें
https://helpersfamily.com/downloadLink

Address

Kalanwali
Kalanwali
125201

Telephone

1234567890

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kalanwali मंडी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share