दिव्य दुर्गा तंत्र पीठ एवं ज्योतिष अनुसन्धान केंद्र

  • Home
  • India
  • Kalka
  • दिव्य दुर्गा तंत्र पीठ एवं ज्योतिष अनुसन्धान केंद्र

दिव्य दुर्गा तंत्र पीठ एवं ज्योतिष अनुसन्धान केंद्र जन्मपत्रिका विश्लेषण , दसमहविद्या पूजन ,तंत्र पूजा एवं राशि के सभी नग हेतु संपर्क करें ।

दिव्यदुर्गा तंत्रपीठ उत्तराखंड का प्राचीनतम लोक उपयोगी तंत्र मन्त्र और दैविक शक्ति द्वारा गृह दोष अथवा पैत्रिक और नकारात्मक ऊर्जा द्वारा निर्मित अशुभ शक्त्यों केप्रकोप को पूरी तरह समाप्त करना है |
यदि आप पंडित , ज्योतिषी और तांत्रिकों के भ्रम जाल में फसकर अभी तक भी अपनी समस्याओं का निवारण नहीं खोज पाए हैं तो आप एक बार निश्चित रूप से इस अलौकिक विज्ञान को परखने हेतु हमसे संपर्क करें |

01/09/2025

ये स्तर रह गया अब व्यास जी का

घोरकष्टोद्धरण स्तोत्र आज मैं एक और स्तोत्र के बारे में बताने वाला हूं। इस स्तोत्र का नाम है घोरकष्टोद्धरण स्तोत्र। जैसा ...
01/09/2025

घोरकष्टोद्धरण स्तोत्र

आज मैं एक और स्तोत्र के बारे में बताने वाला हूं। इस स्तोत्र का नाम है घोरकष्टोद्धरण स्तोत्र।

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह स्तोत्र घोर से घोर कष्ट का निवारण करने में सक्षम है ।

प्रिय साधकों हमारे जीवन में बहुत बार ऐसा होता है कि हम किसी न किसी घोर समस्या से घिर जाते हैं वह समस्या मानसिक, शारीरिक, आर्थिक या व्यवसायिक भी हो सकती है। हम सभी प्रकार से प्रयास करके थक जाते हैं और हमें कहीं भी सफलता प्राप्त नहीं होती और ऐसे बुरे समय में जब हमारी बुद्धि और विवेक साथ देना बंद कर देता है उस समय हमें ईश्वर की शरण में जाना चाहिए।

ऐसे ही कठिनाइयों को दूर करने के लिए श्री वासुदेवानंद सरस्वती ने इस स्तोत्र की रचना की ।

इस स्तोत्र के बारे में ऐसा प्रचलित है कि श्री वासुदेवानंद सरस्वती जी के एक भक्त थे जिन्हें संतान सुख प्राप्त नहीं था और उनके जीवन में और भी बहुत सारी कठिनाइयां थी फिर उन्होंने स्वामी जी से अपनी परेशानी बताई और उसका निवारण पूछा और उनके बताए हुए निवारण को करके उनकी समस्याओं का समाधान हुआ फिर उन में ऐसा भाव जागा की अपने ही जैसे दुनिया में अनेकों लोग हैं जिन्हें कोई ना कोई परेशानी होती है जिसका निवारण नहीं हो पाता इसलिए उन्होंने परम पूज्य श्री टेंबे स्वामी से प्रार्थना की कि वह ऐसे किसी स्तोत्र की रचना करें जिससे लोगों की कठिन से कठिन समस्याओं का भी निवारण हो सके और उसके फल स्वरूप इस घोरकष्टोद्धरण स्तोत्र की रचना हुई।

इस स्तोत्र में कुल 5 श्लोक हैं जो मनुष्य की सभी समस्याएं , पीड़ा , रोग , व्याधि , दरिद्रता, पाप आदि का शमन करने में सक्षम है।

इस स्तोत्र का पाठ हर रोज 11 बार करना चाहिए अगर हो सके तो गुरुवार के दिन स्तोत्र का पाठ 108 बार करना चाहिए स्वामी जी ने यह स्तोत्र श्रीपाद श्रीवल्लभ जो कि दत्तात्रेय भगवान के प्रथम अवतार है उनको समर्पित किया है। और जो व्यक्ति हर रोज इन पांचों श्लोकों का पाठ करता है वह भगवान दत्तात्रेय को अति प्रिय हो जाता है।

ज्योतिष की दृष्टि से देखा जाए तो इस स्तोत्र का पाठ किसी भी प्रकार की ग्रह पीड़ा होने पर जरूर करना चाहिए और खास कर अगर आपकी कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर है नीच का है या गुरु की महादशा में आपको कष्ट हो रहा है या फिर आठवा गुरु गोचर में चल रहा है जिसके कारण विवाह में विलंब हो रहा है तो पूरे समर्पण भाव से इस स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।

।। अथ घोरकष्टोद्धरण स्तोत्र ।।

श्रीपाद श्रीवल्लभ त्वं सदैव । श्रीदत्तास्मान्पाहि देवाधि देव ।।

भावग्राह्य क्लेशहारिन्सुकीर्ते ।घोरात्कष्टादुद्धरास्मान्नमस्ते ॥१॥

त्वं नो माता त्वं पिताप्तोऽधिपस्त्वं। त्राता योगक्षेमकृत्सदगुरूस्त्वं ।।

त्वं सर्वस्वं नो प्रभो विश्वमूर्ते ।घोरात्कष्टादुद्धरास्मान्नमस्ते ॥२॥

पापं तापं व्याधिंमाधिं च दैन्यं । भीतिं क्लेशं त्वं हराऽशुत्व दैन्यम् ।।

त्रातारं नो वीक्ष ईशास्त जूर्ते । घोरात्कष्टादुद्धरास्मान्नमस्ते ॥३॥

नान्यस्त्राता नापि दाता न भर्ता । त्वतो देव त्वं शरण्योऽकहर्ता ॥

कुर्वात्रेयानुग्रहं पुर्णराते । घोरात्कष्टादुद्धरास्मान्नमस्ते ॥४॥

धर्मेप्रीतिं सन्मतिं देवभक्तिम्। सत्संगाप्तिम देहि भुक्तिं च मुक्तिम् ।।

भावासक्तिर्चाखिलानंदमूर्ते । घोरात्कष्टादुद्धरास्मान्नमस्ते ॥५॥

॥श्लोकपंचकमेतद्यो लोकमंगलवर्धनम् ॥ प्रपठेन्नियतो भक्त्या स श्रीदत्तप्रियोभवेत् ॥

इति श्रीवासुदेवानंदसरस्वती स्वामीविरचितं घोरकष्टोद्धरण स्तोत्रम् संपूर्णम।

घोरकष्टोद्धरण स्तोत्र हिंदी अर्थ सहित |

हे श्रीपाद श्रीवल्लभ हे दत्तात्रेय जी आप देवों के भी देव है मैं आपको नमस्कार करता हूं कृपा करके अपने भक्तों की भावनाओं को समझिए और हमारे जीवन से क्लेश को दूर कीजिए।

हे प्रभु आप न सिर्फ हमारे माता और पिता है बल्कि आप हमारे पालनहार भी हैं जो हमारे कष्टों को दूर कर सकते हैं आप हमें सब कुछ दे सकते हैं और सब चीजों का रक्षण करने वाले सद्गुरु है आपको नमस्कार है।

हे प्रभु मेरे सभी प्रकार के पाप, दोष, रोग व्याधि डर क्लेश और दरिद्रता का हरण कर लीजिए और मेरा उद्धार कीजिए मेरे घोर कष्टों का निवारण कीजिए मैं आपको नमस्कार करता हूं।

हे प्रभु आपके सामान ना तो कोई तारणहार है ना कोई कुछ देने वाला है और ना ही आपके सामान कोई भरण पोषण करने वाला है जो भी आप की शरण में आता है आप उसको हमेशा अपनाते हैं मैं आपको नमस्कार करता हूं।

हे प्रभु मेरे सभी कष्टों को दूर कीजिए ताकि धर्म के प्रति मेरा विश्वास बढ़े मुझे सद्बुद्धि मिले और ईश्वर की भक्ति कर सकूं मुझे अच्छी संगत मिले मुझे भौतिक सुख और फिर मुक्ति प्राप्त हो। मैं आपको नमस्कार करता हूं

इस प्रकार हर रोज जो कोई भी इन 5 श्लोकों का पठन करता है उसका हमेशा ही मंगल होता है और वह प्रभु श्री दत्तात्रेय जी को अति प्रिय हो जाता है।।।

जय महाकालकाली
मनोज k नौटियाल
दिव्य दुर्गा तंत्र पीठ एवं आध्यात्मिक ज्योतिष
090410 32215
(Paid service)

सुप्रभातम । जय महाकालकाली 🙏
01/09/2025

सुप्रभातम । जय महाकालकाली 🙏

सुप्रभात जय महाकालकाली 🙏🙏
30/08/2025

सुप्रभात जय महाकालकाली 🙏🙏

28/08/2025

छोटी छोटी गलतियां जो हम रोज करते है पूजा पाठ में ।

28/08/2025

एक साधना करवा रहा हूँ जो गारंटी से तीन दिन में सिद्ध हो जाएगी । इच्छुक साधक whatsp लिंक पर ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं ।

सभी को गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं
27/08/2025

सभी को गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं

Address

Pinjore
Kalka
134102

Opening Hours

Monday 9am - 8pm
Tuesday 9am - 8pm
Wednesday 9am - 8pm
Thursday 9am - 8pm
Friday 9am - 8pm
Saturday 9am - 8pm
Sunday 9am - 12pm

Telephone

+919041032215

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when दिव्य दुर्गा तंत्र पीठ एवं ज्योतिष अनुसन्धान केंद्र posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to दिव्य दुर्गा तंत्र पीठ एवं ज्योतिष अनुसन्धान केंद्र:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram