
10/06/2023
गुजरात राज्य योग बोर्ड द्वारा गांधीनगर विस्तार के योग प्रेमियों में 21st June, 2023 को आने वाले 9 वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के रूप में अडालज की वाव के मधुरम प्रांगण में दिनांक 09 जून 2023 को कॉमन योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
750 से अधिक योगी बंधुओ और भागीनियो की प्रचंड उपस्थिति में जोश और उत्साह से भरपूर सभी ने योगाभ्यास और उसके पश्चात योग रैली का सफल प्रदर्शन किया।
गांधीनगर जिले के कई विशेष अथितियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए ।