Al-Hind Dawakhana

Al-Hind Dawakhana Hakeem Gayyur Abbasi Kandhlavi

*नेचुरल मेंहदी*नेचुरल मेंहदी में त्वचा और बालों के लिए प्राकृतिक उपचार शामिल हैं। मेहंदी में प्राकृतिक रूप से ठंडक देने ...
30/06/2025

*नेचुरल मेंहदी*
नेचुरल मेंहदी में त्वचा और बालों के लिए प्राकृतिक उपचार शामिल हैं। मेहंदी में प्राकृतिक रूप से ठंडक देने वाले गुण होते हैं, इसके अलावा, मेहंदी में एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल एंटीफंगल और एंटीएजिंग गुण होते हैं, जो डैंड्रफ, त्वचा के संक्रमण और जलन को ठीक करने, घावों को भरने, निशानों को साफ करने, त्वचा की सुरक्षा, डेड सेल्स को ठीक करने, बालों को मजबूत करने, तनाव कम करने में फायदेमंद होते है।

*इसलिए ही मेहंदी को शुभ अवसरों और त्योहारों में सौंदर्य और शुद्धता का प्रतीक माना जाता है।*

असली और रचनी मेंहदी की चाहत रखने वाले या अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें।।
Hakeem Gayyur Abbasi
+91-8126481243

आयुर्वेदिक नुस्खों और जानकारी से अपडेट के लिए Whatsapp चैनल को जरूर फोलो करें।
https://whatsapp.com/channel/0029VauiFbc1noyzztPckO2d

15/04/2025
*असली लड़ाई लड़ते मरीज*👉🏻  *इस बच्चे के एक हाथ मे यूरिन बैग है दूसरे में बिस्किट का पैकेट*, ये अपनी 'डायलेसिस' का इंतज़ा...
03/12/2024

*असली लड़ाई लड़ते मरीज*

👉🏻 *इस बच्चे के एक हाथ मे यूरिन बैग है दूसरे में बिस्किट का पैकेट*, ये अपनी 'डायलेसिस' का इंतज़ार कर रहा हैं...!!
इसी जगह 7 साल के एक दूसरे बच्चे को "ज्यूवेनाइल डायबेटिज्" है, दिन में 3 दफे इन्सुलिन लेता है....!
यहीं एक 6 साल की बच्ची को तैयार करते हुए उसकी माँ ने कहा, "जब पैदा हुई थी 450 ग्राम की थी, छोटी सी.. डॉक्टर ने कहा बचेगी नहीं। पहले दो दिन वो जितनी दफे सांस लेती मैं उसकी छाती पर उतनी दफे हाथ रखती... आज सुबह से जब से उसे तैयार कर रही थी वो दिन याद कर रही हूं इसलिए भावुक हो रही हूँ
तीनों इसी दुनिया की बातें हैं.. *असल बाते* .
दुनिया में कितने ऐसे लोग है *जो खामोशी से अपने हिस्से की लड़ाई लड़ रहे है* . उन चीज़ों के लिए जिनकी नेमत हमको, आपको हासिल है, हमे उनकी परेशानी का अन्दाज़ा तक नही,,फिर भी वे तल्ख नहीं हैं... नाराज नहीं हैं रोज ज़िन्दगी जीने की कोशिश करते है,,और हम ज़िन्दगी में कितना समय बेफज़ूल के गरूर और तल्खी में जाया कर देते हैं..!!
मकसद बस इतना कि यह पोस्ट पढ़ी जानी चाहिए, समझी जानी चाहिए..!!
कभी अस्पताल भी आकर देखा करें, असली लड़ाई लड़ते मरीज🥲

अंत हो रहा है रिश्तों का, अपनी संवेदनाएं खो रहा है,इंसान नशा करके आधुनिकता का, मशीन हो रहा है.......
03/12/2024

अंत हो रहा है रिश्तों का, अपनी संवेदनाएं खो रहा है,

इंसान नशा करके आधुनिकता का, मशीन हो रहा है.......

शरद ऋतु के आगमन पर अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। इस मौसम में खजूर और केले जैसे पोषक तत्वों से भरपूर आहार का सेवन आ...
12/10/2024

शरद ऋतु के आगमन पर अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। इस मौसम में खजूर और केले जैसे पोषक तत्वों से भरपूर आहार का सेवन आपके शरीर के लिए अत्यंत लाभकारी हो सकता है। Al-Hind Dawakhana

Address

Kandhla
247775

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Al-Hind Dawakhana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share