Suyash Homeo Clinic

Suyash Homeo Clinic Homoeopathy treats you by assisting your body to root out the malady thus have no side effects and always beneficial to the body.

Today the most embarrassing situation is psychological upsets, depression, anxiety neurosis, obsessive compulsive disorder etc. we treat patient strictly on behalf of and his mental state during sickness. When somebody becomes ill some sorts of changes in his behaviour are also exhibited, and considering these symptoms to make a prescription causes rapid gentle and permanent restoration of the sick to health as it is termed.

Read my articles on cured cases and explanation of rubrics on my blogClinical Use of Mind Rubrics
04/12/2025

Read my articles on cured cases and explanation of rubrics on my blog
Clinical Use of Mind Rubrics

Clinical Application of Mind Rubrics in Homoeopathy

Beautiful and quick recovery of a  case papilloma of tongue that generally requires surgery
16/03/2025

Beautiful and quick recovery of a case papilloma of tongue that generally requires surgery

Read and comment
24/06/2023

Read and comment

Homoeopathy Mind Rubrics

15/04/2023

एक 46 वर्षीय महिला जिनको की बुखार की शिकायत थी।
उस रात लगभग 8:00 बजे जब मेरे पास आई तब मैं कुछ अन्य पेशेंट्स के साथ व्यस्त था, वे आकर कुर्सी पर बैठ गई और फिर उनका सिर पीछे को लुढका हुआ था।
Del, head , his own head seems too heavy
अपने नंबर पर जब वे मेरे पास आई तो उन्होंने बताया कि सिर में बहुत दर्द है शरीर निढाल सा है। Torpor
अभी जब आपके पास स्कूटर पर जब पति के साथ आ रही थी तो सिर उनकी पीठ पर टिका रखा था।
ऐसा मन कर रहा है कोई बहुत धीरे-धीरे से हल्के हल्के हाथ से सर को दबा दें। Carried desire to be slowly
बाकी शरीर पर किसी का हाथ लगाना भी अच्छा नहीं लग रहा है।
Disturbed averse to being
ऐसा लग रहा है कि मैं बिल्कुल लाचार हो गई हूं।
Helplessness feeling जिस घर को साफ किए बगैर मैं रह नहीं पाती थी अब उसे गंदा देखकर परेशान होती रहती हूं पर कर नहीं पा रही हूं।
Fastidious
क्या हो गया है , Anxiety fever during दो-तीन दिन में तो ठीक हो जाऊंगी ना
मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि आप अभी घर जाते जाते हैं ठीक महसूस करने लगेंगी और हुआ भी ऐसा ही

Pulsatilla 30 दवा देने के बाद

घर जाते समय वे बिना सिर को अपने पति की पीठ पर टिकाए घर पहुंच गई और वहां जाकर भी के थोड़ा बेहतर महसूस कर रही थी अगले दिन सवेरे उन्हें बुखार नहीं था।

जनसाधारण को होम्योपैथी से परिचित कराने के उद्देश्य से फेसबुक पर प्रकाशित।

14/04/2023

एक महिला जिनके उम्र लगभग 56 वर्ष है उनको 1 दिन पहले से बदन में दुखन की शिकायत थी उन्होंने सोचा कि क्योंकि उनके पोते की तबीयत खराब है वह थोड़ा चिड़चिड़ा और बुखार होने के कारण परेशान कर रहा है इसीलिए शायद नींद पूरी नहीं हो पा रही है
Reason power to reason increased
इसीलिए थकान हो रही होगी पर अभी जब उन्होंने देखा कि बुखार है 100.6 के करीब है तब वे दवा लेने के लिए आई
सारे शरीर में दर्द है मन कर रहा है कि आराम कर लूं। सो जाऊं।
Rest desire for
Quiet wants to be repose and tranquility desire for
मैंने कहा सो जाइए फिर क्या परेशानी है
पर सों नहीं सकती ना, काम करना पड रहा है।
मैंने कहा घर में बहू है वह कर लेगी काम।
काम की तो कोई बात नहीं पर जो पोता है, वह मुझसे ही चिपका रहता है, छोड़ता नहीं उसे अम्मा चाहिए हर काम अम्मा से ही कराना है।
Cares full of others about
उनके पति ने बताया कि बुखार के कारण यह थोड़ी चिड़चिड़ी भी हो रही है।
Irritability fever during
पेशेंट को थोड़ी कमजोरी भी फील कर रही है।
Del. Poor think he is

Medicine prescribed was NUX VOMICA

जनसाधारण को होम्योपैथी से परिचित कराने के उद्देश्य से फेसबुक पर प्रकाशित।

होमियोपैथी के जनक डॉक्टर क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन के 268 वे जन्मदिवस पर मेरठ होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन द्वार...
11/04/2023

होमियोपैथी के जनक डॉक्टर क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन के 268 वे जन्मदिवस पर मेरठ होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मेरठ के डी एच ओ डॉ संजीव मलिक द्वारा होम्योपैथी में उत्कृष्ट कार्य के लिए हैनीमैन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर पीएस तेवतिया संस्था के सचिव डॉ हर्ष शर्मा व समस्त कार्यकारिणी का हार्दिक धन्यवाद व आभार

एक बच्ची जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष है उसको 104.6°F बुखार है।जब वो हमारे पास आई तब वह डोलो गोली खा चुकी थी परंतु उससे भी बु...
23/03/2023

एक बच्ची जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष है उसको 104.6°F बुखार है।
जब वो हमारे पास आई तब वह डोलो गोली खा चुकी थी परंतु उससे भी बुखार में कोई आराम नहीं मिल रहा था और बुखार अभी भी तेज ही बना हुआ था।
मैंने उससे पूछा कि बेटा तुझे क्या परेशानी है
उसने बताया कि मेरे सिर में बहुत तेज दर्द है और मैं बहुत परेशान हो रही हूं दवाई से भी बुखार नहीं उतर रहा है, मैं बहुत परेशान हो रही हूं और ऐसा कहकर वह रोने लगी।
रोने के बाद मैंने उससे पूछा कि बेटा क्यों रोई थी आप
क्या आप इसलिए रोई थी कि बुखार उतर नहीं रहा या कुछ और बात है
उसने बताया कि मैं बहुत परेशान हो रही हूं इसलिए रोना आ गया।
बुखार से क्या-क्या परेशानी हो रही है उसने बताया कि बस सिर में दर्द है और चुप चाप लेटने का मन कर रहा है किसी से बात करने का मन नहीं कर रहा कुछ खाने पीने का भी मन नहीं है बस मन कर रहा है कि चुपचाप लेट होगा
On following rubrics medicine prescribed was BELLADONNA and was fine next morning.

जनसाधारण को होम्योपैथी से अवगत कराने के उददेश्य से फेसबुक पेज पर प्रकाशित
.

19/03/2023

एक महिला रोगों जो पिछले काफी समय से खाना पीना ठीक से नही खा रही थी, एक दिन उन्हें सिर दर्द व गर्दन मे मे कुछ सरसराहट अनुभव हुई ।
तो उनके पति हमारे पास ले आए।

हमने पूछा कि क्या यरेशानी है तो उन्होंने बताया कि कीई परेशानी नही है।
उनके पति ने समस्या बताई और यह भी बताया कि वे काफी समय से खाना ठीक से नही खा रही है

हमने उनसे पूछा क्पा बात है?
उन्होंने बताया कि मन नही करता।
हमने पूछा भूख लगती है?
तो उन्होंने बताया भूख लगती है पर मन नही करता।
फिर पूछा जब भूख लगती है तब खाती हो ।
उन्होंने न मे जवाब दिया
हमने पूछा कोई कारण?
किसी से कोई झगड़ा?
नहीँ, बस मन नही करता

The medicine prescribed was

APIS MEL

And pt. Is absolutely fine now

Rubrics selection
Indifference lies with eyes closed
Indifference complain does not
Eat refuses to eat and drink
Del. Well she is

जनसाधारण को होम्योपैथी से अवगत कराने के उददेश्य से फेसबुक पेज पर प्रकाशित
.

17/03/2023

एक 3 वर्ष की बच्ची जिसको पीलिया की शिकायत थी हमारे पास अपने मम्मी पापा के साथ आई जब वो आई तो पापा की गोद में बैठी हुई थी हमने उसके पापा से कहा कि आप इसको कुर्सी पर बैठा दो और आप दूसरी कुर्सी पर बैठ जाइए जैसे ही उसके पापा ने ऐसा करने की कोशिश की वह बच्ची कुर्सी से उतरकर फिर पापा की गोद में चली गई हमने बच्ची को टॉफी देने की कोशिश की तो उसने अपने पापा के हाथ को पकड़ कर आगे किया और इस प्रकार उसने अपने पिता से आग्रह किया कि वह टॉफी उठाकर उसे दे दे यह सब उसने बिना बोले किया हमने उसके पिता को टॉफी नहीं दी और बच्चे से स्वयं लेने का आग्रह किया परंतु वह बच्ची खड़ी रही और वह अपने पापा के हाथ से टॉफी लेकर ही मानी
उसके माता-पिता ने बताया किसको लगभग 15 दिन पहले दस्त हो गए थे जिसके लिए उसे दवाई दी गई थी उसके बाद उसे फिर बुखार हो गया था जो काफी दिन चला जिसमें उसे एलोपैथिक दवाइयां दी गई थी उसमें उसने खाना पीना बंद कर दिया था तो मां-बाप ने सोचा कि शायद बुखार के कारण या एंटीबायोटिक के कारण यह नहीं खा रही है परंतु धीरे-धीरे उसे पीलिया नजर आने लगा क्योंकि बच्ची के दादा स्वयं होमियोपैथिक डॉक्टर हैं तो उन्होंने स्वयं कुछ दवाई दी परंतु जब आराम नहीं हुआ तो वह हमारे पास बच्चे को लेकर आए

उन्होंने यह भी बताया कि बच्ची आजकल कुछ चिड़चिड़ी और जिद्दी हो गई है जो चीज जिस प्रकार चाहती है जब तक वह ना मान ली जाए तब तक जिद पर अड़ी रहती है
हमने बच्चे की दवाई कंफर्म करने के लिए उसे कहा कि हम एक इंजेक्शन लगाएंगे
इंजेक्शन की बात सुनकर बच्ची भयभीत होकर अपने पापा से चिपक गई और घर जाने की जिद करने लगी मां बाप ने बहुत कोशिश करी समझाने की लेकिन वह जिद पर अड़ी रही

2 दिन बाद जब बच्ची के दादा जी से बात हुई तब उन्होंने बताया की बच्ची मैं काफी सुधार तो रास्ते में घर पहुंचते पहुंचते ही हो गया था और अब बच्ची काफी ठीक है

Rubrics selected were

Carried desire to be
Gestures makes ,indicates his desires by
Clinging ,children of, person or furniture
Fear -injured , of being
Pertinacity

Medicine prescribed Stramonium


जनसाधारण को होम्योपैथी से अवगत कराने के उददेश्य से फेसबुक पेज पर प्रकाशित।








14/03/2023

Along with Dr Matharoo at HAHNEMAN COMPLEX SHASTRINAGAR MEERUT

Address

Guru Nanak Bazaar
Kanker Khera Meerut
250001

Opening Hours

Monday 10am - 1pm
Tuesday 10am - 1pm
Wednesday 10am - 1pm
Thursday 10am - 1pm
Friday 10am - 1pm
Saturday 10am - 1pm
Sunday 10am - 1pm

Telephone

+919412802477

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Suyash Homeo Clinic posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Suyash Homeo Clinic:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram