
08/08/2022
जय सियाराम
मेरे भाई बहिन रक्षा बंधन को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई हैं लगातार मेरे पास फोन कर के पूछा जा रहा है रक्षाबंधन 11 को या 12 को तो आप सभी को बताना चाहुंगा कि भाई बहिन का ये जो त्यौहार है पूर्णतः ही पूर्णिमा को ही मनाया जाता है और पूर्णिमा 11 तारीख को सुबह 10ः38 के बाद लग रही है और दूसरे दिन सुबह 7 बजे तक ही रहेगी इसलिए रक्षाबंधन 11 तारीख को ही मनाया जाएगा अतः बहनें भाइयों के राखी अभिजित मुहूर्त में 11ः30 से 12ः30 दोपहर में और प्रदोष काल में 5ः30 से 7ः30 सांयकाल में बांध सकती है क्योंकि ये कार स्वयं सिद्ध है इनमें की भद्रा का दोष नहीं लगता है
🌹🌹आप सभी का दिन मंगलमय हो 🌹🌹
आचार्य राज भईया 🇮🇳
सोलह संस्कार ज्योतिष दर्पण आध्यात्मिक केन्द्र