
27/03/2023
आज दिनांक 27मार्च 2023 को राजस्थान सरकार द्वारा लाये गए RIGHT TO HEALTH bill के विरोध मे एक ज्ञापन माननीय जिलाधिकारी कानपुर नगर को IMA अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी, सचिव डॉ अमित सिंह गौर एवं IMA कानपुर के पूर्व अध्यक्षो द्वारा दिया गया, यह ज्ञापन माननीय जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान श्री अशोक गेहलोत को प्रेषित किया गया!IMA कानपुर द्वारा पास किये गए इस बिल का घोर विरोध किया गया!इस अवसर पर IMA भवन मे एक प्रेस वार्ता का भी आयोजन भी किया!प्रेस वार्ता के माध्यम से RIGHT TO HEALTH बिल के प्रविधानो को राजस्थान के चिकित्सक समुदाय के हितो का विरोधी बताया गया,IMA कानपुर द्वारा इस बिल को वापस करने की माँग की गयी! Indian Medical Association Kanpur Branch Mansukh Mandaviya MYogiAdityanath Brajesh Pathak Indian Medical Association