Swaraj Hospital

Swaraj Hospital Swaraj Hospital is a Best Medical & Health Provider in Kanpur Nagar, Uttar Pradesh

नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय, भस्माङ्गरागाय महेश्वराय ।नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय तस्मै न काराय नमः शिवाय ॥समस्त देशवासियों ...
14/07/2025

नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय, भस्माङ्गरागाय महेश्वराय ।
नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय तस्मै न काराय नमः शिवाय ॥

समस्त देशवासियों को श्रावण मास के प्रथम सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं।
महादेव आप सभी के जीवन में सुख समृद्धि बनाए रखें, भोलेनाथ आपकी और आपके परिवार की हर मनोकामना पूर्ण करें l

हर-हर महादेव! जय श्री महाकाल! 🙏🔱🙏

Admission Open l Hurry Up  l Few Seats Leftअब सिर्फ सलाह ही नहीं दवा भी दें.... 20 अगस्त  के पहले प्रवेश लेने पर विषेश द...
12/07/2025

Admission Open l Hurry Up l Few Seats Left

अब सिर्फ सलाह ही नहीं दवा भी दें....
20 अगस्त के पहले प्रवेश लेने पर विषेश दी जा रही है l
डायरेक्ट Dec 2025 में अपने फाइनल एग्जाम में बैठ कर CMS&ED का एग्जाम देने के लिए जल्द से जल्द संपर्क करें l
अब नहीं कहलाएंगे झोलाछाप,
प्रमाणित पर कितने बनेंगे आप l
यदि आप एक मेडिकल प्रैक्टिशनर है और आपके पास कोई डिग्री या डिप्लोमा नहीं है या फिर आप अपना क्लीनिक खोलना चाहते हैं तो आपके कानपुर में स्वराज मेडिकल इंस्टीट्यूट से करें यह CMS & ED का कोर्स l
यह कोर्स विश्व स्वास्थ संगठन एवं भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा मान्यता प्राप्त है इसमें आपको आवश्यक दवाओं सहित प्राथमिक उपचार करने के लिए प्रमाणित किया गया है l
::: New Admission start, Online Registaan Open :::

Join today for tomorrow future

Visit: www.swarajmedicalinstitute.org

::: Swaraj Medical Institute :::
66A, Swaraj Tower, Dwivedi Nagar, GallaMandi, Naubasta, Kanpur Nagar, U.P.
Mob: 7272824245,9616189500

।। ॐ नमः शिवाय ।। देवाधिदेव महादेव को समर्पित पवित्र श्रावण मास के शुभारंभ की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! महा...
11/07/2025

।। ॐ नमः शिवाय ।। देवाधिदेव महादेव को समर्पित पवित्र श्रावण मास के शुभारंभ की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! महादेव आप सभी के जीवन में सुख समृद्धि बनाए रखें, भोलेनाथ आपकी और आपके परिवार की हर मनोकामना पूर्ण करें l............
स्वराज हॉस्पिटल / स्वराज मेडिकल इंस्टीट्यूट
66A, स्वराज टावर, द्विवेदी नगर, गल्ला मंडी, नौबस्ता, कानपुर नगर,
Mob: 9616222212,7272824245

गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरुदेवो महेश्वर:।गुरु साक्षात् परं ब्रह्म, तस्मै श्रीगुरवे नम:।।हमको और समस्त समाज को शिक्षि...
10/07/2025

गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरुदेवो महेश्वर:।
गुरु साक्षात् परं ब्रह्म, तस्मै श्रीगुरवे नम:।।
हमको और समस्त समाज को शिक्षित, संस्कारित और ऊर्जावान बनाने में साथ ही किसी भी माध्यम से किसी भी प्रकार का ज्ञान देने में अहम भूमिका निभाने वाले सभी गुरुजनों को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सादर नमन और आप सभी को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं...... ............
स्वराज हॉस्पिटल / स्वराज मेडिकल इंस्टीट्यूट
*66A, स्वराज टावर, द्विवेदी नगर, गल्ला मंडी, नौबस्ता, कानपुर नगर*
Mob: 9616222212,9616189500

सेवा और समर्पण भाव से मानव सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले सभी चिकित्सक बंधुओं को  #राष्ट्रीय_चिकित्सक_दिव...
01/07/2025

सेवा और समर्पण भाव से मानव सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले सभी चिकित्सक बंधुओं को #राष्ट्रीय_चिकित्सक_दिवस की आत्मीय शुभकामनाएं। आप सभी कर्मठ चिकित्सकों का मूल्यवान सहयोग, समर्पण और सेवा वंदनीय है।
वरिष्ठ चिकित्सक एवं पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री #भारत_रत्न चिकित्सक #बिधान_चंद्र_राय जी की जयंती तथा पुण्यतिथि पर उन्हें नमन तथा भावपूर्ण श्रद्धांजलि।........
स्वराज हॉस्पिटल / स्वराज मेडिकल इंस्टीट्यूट
66A, स्वराज टावर, द्विवेदी नगर, गल्ला मंडी, नौबस्ता, कानपुर नगर
Mob: 7272824245,9026514242

#चिकित्सक_दिवस

सूचना...........तत्काल में रिसेप्शनिस्ट, प्रशिक्षित नर्स एवं फील्ड वर्क हेतु महिला पुरुष मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की आवश्यक...
26/06/2025

सूचना...........तत्काल में रिसेप्शनिस्ट, प्रशिक्षित नर्स एवं फील्ड वर्क हेतु महिला पुरुष मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की आवश्यकता है
कानपुर में आपके अपने क्षेत्र का संपूर्ण सुविधाओं से परिपूर्ण आपकी सेवा में समर्पित आपका अपना स्वराज हॉस्पिटल...
स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की बीमारी के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा सलाह प्राप्त कर सकते हैं l
सड़क दुर्घटना में घायलों का स्वराज हॉस्पिटल की तरफ से निशुल्क इलाज किया जाएगा l.............
आपका अपना
::: स्वराज हॉस्पिटल :::
66A, स्वराज टावर, द्विवेदी नगर, गल्ला मंडी, नौबस्ता, कानपुर नगर
Mob: 9616222212,7272824245....

योग शरीर को ही रोगमुक्त नहीं करता बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक स्तर पर मानव को सशक्त, शांत और ओजस्वी बनाता है। ऊर्जा, ताकत औ...
21/06/2025

योग शरीर को ही रोगमुक्त नहीं करता बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक स्तर पर मानव को सशक्त, शांत और ओजस्वी बनाता है। ऊर्जा, ताकत और सौन्दर्य प्रदान करता हैं l अच्छे स्वास्थ्य की मनोकामना के साथ #अन्तर्राष्ट्रिय_योग_दिवस की हार्दिक शुभकामनायें .! योगी बनो पवित्री बनो, जीवन को सार्थक बनाओ।...............
स्वराज हॉस्पिटल / स्वराज मेडिकल इंस्टीट्यूट
66A, *स्वराज टावर, द्विवेदी नगर, गल्ला मंडी, नौबस्ता, कानपुर नगर*
Mob: 9616222212,9616189500.......

कानपुर में आपके अपने क्षेत्र का संपूर्ण सुविधाओं से परिपूर्ण आपकी सेवा में समर्पित आपका अपना स्वराज हॉस्पिटल...स्वास्थ्य...
19/06/2025

कानपुर में आपके अपने क्षेत्र का संपूर्ण सुविधाओं से परिपूर्ण आपकी सेवा में समर्पित आपका अपना स्वराज हॉस्पिटल...
स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की बीमारी के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा सलाह प्राप्त कर सकते हैं l
सड़क दुर्घटना में घायलों का स्वराज हॉस्पिटल की तरफ से निशुल्क इलाज किया जाएगा l.............
आपका अपना
::: स्वराज हॉस्पिटल :::
66A, स्वराज टावर, द्विवेदी नगर, गल्ला मंडी, नौबस्ता, कानपुर नगर
Mob: 9616222212,7272824245....

भावपूर्ण श्रध्दांजलि🙏😢🕯🕯🕯😢🙏अहमदाबाद से उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का विमान, जिसमें 242 यात्री सवार थे, दुर्भाग्यवश दुर्घ...
13/06/2025

भावपूर्ण श्रध्दांजलि🙏😢🕯🕯🕯😢🙏
अहमदाबाद से उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का विमान, जिसमें 242 यात्री सवार थे, दुर्भाग्यवश दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें। हम सभी इस कठिन समय में उनके साथ हैं।
ॐ शांति🙏🕯🙏🕉..........
::: स्वराज हॉस्पिटल / स्वराज मेडिकल इंस्टीट्यूट :::
66A, स्वराज टावर, द्विवेदी नगर, गल्ला मंडी, नौबस्ता, कानपुर नगर
Mob: 9616222212,7272824245............

सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए आजीवन समर्पित रहे रामानंद संप्रदाय के संत, भक्तिकाल के प्रमुख कवि, संत कबीर दास जी ...
11/06/2025

सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए आजीवन समर्पित रहे रामानंद संप्रदाय के संत, भक्तिकाल के प्रमुख कवि, संत कबीर दास जी की जयंती पर सादर नमन।

भारत के महान् स्वतन्त्रता सेनानी, काकोरी कांड के नायक, बहुभाषाविद् एवं साहित्यकार,भारत की आज़ादी के लिये अपने प्राणों की...
11/06/2025

भारत के महान् स्वतन्त्रता सेनानी, काकोरी कांड के नायक, बहुभाषाविद् एवं साहित्यकार,भारत की आज़ादी के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले, ‘सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है अमर गीत के रचयिता #पंडित_राम_प्रसाद_बिस्मिल_जी की #जयंती पर ऊंहे शत शत नमन।
स्वराज हॉस्पिटल / स्वराज मेडिकल इंस्टिट्यूट
66A, स्वराज टावर, द्विवेदी नगर, गल्ला मंडी, नौबस्ता, कानपुर नगर
Mob: 7272824245,9026514242........

पित्ताशय की पथरी (कोलेलिथियसिस) Gallstone बहुत से लोग गॉल ब्लैडर स्टोन से पीड़ित हैं। पित्ताशय हमारे शरीर के दाहिनी बगल ...
10/06/2025

पित्ताशय की पथरी (कोलेलिथियसिस) Gallstone

बहुत से लोग गॉल ब्लैडर स्टोन से पीड़ित हैं। पित्ताशय हमारे शरीर के दाहिनी बगल में लीवर के नीचे स्थित होता है। इसमें पित्त (Bile) स्टोअर किया जाता है। इस पित्त का उपयोग पाचनक्रिया के लिए किया जाता है।पित्ताशय में कभी-कभी पित्ताशय पथरी(गॉल ब्लैडर स्टोन) हो जाती है। पित्ताशय के पित्त में कोलेस्ट्रॉल का प्रमाण अधिक होने से गॉल ब्लैडर स्टोन होता है। यह समस्या पुरुषों के बदलें महिलाओं में अधिक पाई जाती है।........

पित्ताशय की पथरी के प्रकार (Types of Gall Bladder Stones)

पित्ताशय की पथरी के इलाज के बारे में जानकारी से पहले यह जानना आवश्यक है कि पित्त की पथरी कितने प्रकार की होती है। कुछ मामलों में पथरी के प्रकार के आधार पर ही इलाज की योजना बनती है। पित्ताशय की पथरी को उनकी संरचना के आधार पर दो मुख्य प्रकार में बांटा गया है:

1.कोलेस्ट्रॉल पथरी: कोलेस्ट्रॉल की पथरी पित्ताशय की पथरी का सबसे आम प्रकार है। यह लगभग 80 से 85% मामलों के लिए जिम्मेदार होते हैं। जैसा कि नाम से पता चलता है कि जो पथरी कोलेस्ट्रॉल से बनती है वह कोलेस्ट्रॉल पथरी कहलाती है। यह पित्त में पाया जाने वाला एक वसायुक्त पदार्थ है। यह पथरी आकार और रंग में भिन्न हो सकती हैं। अधिकतर मामलों में पथरी का रंग पीला और हरा होगा। कोलेस्ट्रॉल की पथरी तब विकसित होती है जब पित्त में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा संतुलित नहीं होती है, जिसके परिणामस्वरूप शरीर में कोलेस्ट्रॉल मात्रा बढ़ जाती है और यह जमने लग जाते हैं।
2.पिगमेंट पथरी: पिगमेंट पथरी मुख्य रूप से बिलीरुबिन से बनती है। बिलीरुबिन एक प्रकार का पदार्थ है जो रेड ब्लड सेल्स के टूटने के बाद उत्पन्न होने वाले वेस्ट प्रोडक्ट से बनता है। इस प्रकार की पथरी का निर्माण कैल्शियम से भी हो सकता है, जो पित्त में पाया जाता है। कोलेस्ट्रॉल की पथरी के विपरीत, ये पथरी आम तौर पर छोटी और गहरे रंग की होती है। जब पित्त में बिलीरुबिन की मात्रा अत्यधिक हो जाती है तो पित्त अपना काम नहीं कर पाती है, जिसके कारण पित्त की पथरी का निर्माण होता है।
पित्ताशय की पथरी क्यों होती है? (Causes of Gall Bladder Stone)
पित्ताशय की पथरी निम्न कारणों से होती है:

पित्ताशय में रासायनिक असंतुलन(Chemical imbalance in Gall Bladder) पित्त पथरी का कारण बनता है।
पित्ताशय के पित्त में कोलेस्ट्रॉल, कैल्शियम ग्लाइकोकोलेट और बिलीरुबिन की मात्रा अधिक होने से पित्ताशय की पथरी(Gall Bladder Stone) होती है।
पित्ताशय में 80 प्रतिशत पथरी कोलेस्ट्रॉल से बनी होती है।
20 प्रतिशत पित्त पथरी कैल्शियम ग्लाइकोलेट और बिलीरुबिन से बनी होती है।
पित्ताशय की पथरी के जटिलताएं (Complications of Gall Bladder Stones)
पित्ताशय की पथरी (गॉलस्टोन) के कारण स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं। इनसे हो सकने वाली कुछ जटिलताएं इस प्रकार हैं:

गॉलब्लैडर या पित्ताशय की बीमारियां: पित्ताशय की पथरी (गॉलस्टोन), बिलियरी डिसकाइनेजिया और पित्ताशय के कैंसर जैसी पित्ताशय की विभिन्न बीमारियां पैदा कर सकती हैं। इससे पित्त (बाइल) का प्रवाह रुक सकता है, जिससे पित्ताशय में सूजन और स्कारिंग हो सकती है।
लिवर की बीमारी: जब पित्त लिवर में वापस आता है, तो यह स्कारिंग और सूजन पैदा कर सकता है। लगातार ऐसा होते रहने से लिवर में क्षति हो सकती है।
गॉलस्टोन पैंक्रियाटाइटिस: पित्ताशय की पथरी (गॉलस्टोन) के कारण ब्लॉक हो चुकी पैंक्रियाटिक डक्ट(Pancreatic Duct) के कारण पैंक्रियाज़(Pancreas ) या अग्नाशय में सूजन आ सकती है।
पीलिया (जॉन्डिंस): जब यह इकट्ठा हुआ पित्त खून में जाता है, तो इसके कारण आंखों तथा स्किन में पीलापन आ सकता है। ऐसा बिलीरुबिन के कारण होता है, जो पित्त में बनने वाला एक पीले रंग का रंजक (पिगमेंट) है।.........
पित्ताशय की पथरी के लक्षण (Symptoms of Gall Bladder Stone)
आमतौर पर पित्ताशय की पथरी के लक्षण(Symptoms of Gall Bladder Stone) काफ़ी लोगों में दिखाई नहीं देते.

पित्ताशय की पथरी की वजह से पित्ताशय की सूजन और दाहिनी बगल में दर्द
पेट में दर्द
बुखार
जी मिचलाना
उल्टी होना
पीलिया(Jaundice)
पेशाब का गहरा पड़ना,
मल सफेद या मैले रंग का होना,
पसीना
पेट भर जाना और डकार आना
पित्ताशय की पथरी का निदान (Diagnosis of Gall Bladder Stones)
पित्ताशय की पथरी का निदान
(Diagnosis of Gall Bladder Stone):

मरीज़ अपने लक्षण देख कर और फ़िज़िकल टेस्ट करके अपने डॉक्टर से परामर्श करके अपने उपचार का निदान कर सकते हैं।
इसे स्पष्ट करने के लिए कुछ टेस्ट और निदान की आवश्यकता हो सकती है।
पित्ताशय में पथरी की उपस्थिति की पुष्टि के लिए अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एक्स-रे या रेडियोन्यूक्लाइड स्कैन किया जाना चाहिए।
पित्त नली की स्थिति का आकलन करने के लिए एंडोस्कोपिक रेट्रोग्रेड कोलेंजनोपैंक्रियाटोग्राफी (ईआरसीपी) का उपयोग किया जा सकता है।
इसके अलावा रक्त परीक्षण से रक्त में बिलीरुबिन की मात्रा मापी जाती है।..........
पित्ताशय की पथरी के रोगियों के लिए आहार (Diet tips for Gall Bladder Stone):
पित्त पथरी के उपचार में आहार महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यदि आपको पित्ताशय में पथरी है तो क्या खाना चाहिए यह जान ले।
पित्ताशय की पथरी हो तो क्या ख़ाना चाहिए:

फ़ायबर्स से भरपूर स्वस्थ आहार लें.
हरी सब्जियां, फल और विभिन्न फलों को अपने आहार में शामिल करे।
आहार में विटामिन सी, आयरन और लेसिथिन को शामिल करना चाहिए।
पूरे दिन में भरपूर मात्रा में पानी पियें।
पित्ताशय की पथरी में क्या नहीं खाना चाहिए -

ऑइली और फैट वाला खाना नहीं खाएं।
सैचुरेटेड फैट से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे घी, मक्खन, डालडा, चॉकलेट, केक, बिस्कुट, विभिन्न मिठाइयाँ, अंडे की बल्क, पशु उत्पाद ना खाए।.........
पित्ताशय की पथरी के इलाज की आवश्यकता कब होती है? (When is it Required to Undergo Treatment?)
हर किसी को पथरी के इलाज की आवश्यता नहीं होती है। मूक पथरी को बारीक़ निरीक्षण में रखा जा सकता है। अन्य सभी रोगियों को जिन्हें पित्त की पथरी से संबंधित लक्षण (दर्द, बुखार, पीलिया, अग्नाशय में सूजन) अनुभव हुए हैं उन्हें चिकित्सीय सलाह लेनी चाहिए। पित्त की पथरी और पित्ताशय के कैंसर के इतिहास वाले व्यक्तियों और परिवारों को भी उपचार की आवश्यकता होती है........ .
पित्ताशय की पथरी का इलाज (Treatment of Gall Bladder Stones)
पित्ताशय की पथरी का इलाज दवाओं के ज़रिए मतलब गैर-सर्जिकल या सर्जिकल उपचार से किया जा सकता है।
यदि छोटे-छोटे कंकड़ हों तो दवाईया उपयोगी हो सकती हैं।
पित्ताशय की पथरी एक बार निकल जाने के बाद दोबारा बन सकती है। इसके लिए सर्जरी द्वारा संपूर्ण पित्ताशय को निकालने की सलाह दी जाती है।
यदि पित्ताशय में बार बार पथरी होती है, तो पित्ताशय को निकालने के लिए कोलेसिस्टेक्टोमी की जाती है।
इसके अलावा, यकृत(Liver) पित्त को छोटी आंत में छोड़ने की व्यवस्था करता है। यदि पित्ताशय को निकाल दें तो भी पित्त स्मॉल इंटेस्टाइन में आता है तो पाचन प्रक्रिया में कुछ फर्क नहीं होता है।
पथरी निकालने के बाद कौन-सी बातों का ध्यान देना चाहिए (After Removal Care)
सर्जरी के बाद 4 से 6 हफ्ते तक भारी आहार न लें।
इसके अलावा सर्जरी के कोई अन्य बड़े प्रतिबंध नहीं हैं। आप सर्जरी के अगले दिन ही अपना रोजमर्रा का काम शुरू कर सकते हैं।
लेकिन ज्यादा तनाव वाली गतिविधियां करने के लिए सर्जरी के बाद लगभग 1 माह तक इंतजार कर लें।...........
पित्ताशय की पथरी के ऑपरेशन के बाद क्या खाएं और किन चीजों से बचें।

कम फॅट वाले आहार लें
हल्के और सॉफ्ट फूड खाएं
शुगर से करें परहेज
पर्याप्त पानी पिएं
इन चीजों के साथ ही अधिक प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों को अपने आहार में शामिल करें। इससे पित्ताशय की पथरी के ऑपरेशन के बाद तेजी से उबरने में मदद मिलती है।
महिलाओं में पित्त पथरी की सामान्य समस्या क्यों होती है।
प्रोजेस्टेरोन हार्मोन पित्ताशय की थैली के संकुचन को कम करता है जबकि एस्ट्रोजन हॉर्मोन कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ाता है। महिलाओं में मासिक धर्म और गर्भावस्था ऐसे समय इन दोनों हार्मोन का स्तर अपने उच्चतम स्तर पर होता है। इसीलिए रजोनिवृत्ति के समय एस्ट्रोजेन के स्तर में कमी के कारण, कई महिलाएं अपने हार्मोनल स्तर को सही रखने के लिए हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (HT) का सहारा लेती हैं। नतीजतन, महिलाओं में वजन बढ़ने और घटने की संभावना अधिक होती है। अतिरिक्त वजन महिलाओं के रक्त प्रवाह में कोलेस्ट्रॉल के स्तर में वृद्धि का कारण बन सकता है। मोटापा एस्ट्रोजेन हॉर्मोन के ऊंचे स्तर से जुड़ा हुआ है। उसी तरह तेजी से वजन घटने का प्रभाव वजन बढ़ने के समान ही होता है। जब आप एक साथ बहुत अधिक वजन कम करते हैं, तो आपका लीवर कोलेस्ट्रॉल की असामान्य रूप से अत्यधिक मात्रा को सम्भालता है, जिसे संसाधित कर आपके पित्त में भेज दिया जाता है। अत्यधिक कोलेस्ट्रॉल की वजह से महिलाओं में पित्त पथरी होने की संभावना अत्यधिक हो जाती हैं।..............

:::: स्वराज हॉस्पिटल ::::
66A, स्वराज टावर, द्विवेदी नगर, गल्ला मंडी, नौबस्ता, कानपुर नगर l
Mob: 9616222212,7272824245

Address

66A, Swaraj Tower, Dwivedi Nagar, Gallamandi, Naubasta
Kanpur
208021

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Swaraj Hospital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Swaraj Hospital:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category