04/05/2024
🌄श्री सनातन हिंदू पंचांग-04.05.2024 🌄
🌞आज का पंचांग एवं राशिफल🌞
🕉️ शुभ शनिवार - 🌞 - शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
🕉️🌄💥💥🌄💥💥🌄🕉️
___________________________________
_____________आज विशेष_____________
चंदन और चंदन की माला का धार्मिक उपयोग
धारण और तिलक लगाने का महत्व
___________________________________
__________दैनिक पंचांग विवरण_________
✴️🌄💥💥🌞💥💥🌄💥
___________________________________
आज दिनांक......................04.05.2024
कलियुग संवत्..............................5126
विक्रम संवत्................................ 2081
शक संवत्...................................1946
संवत्सर...............................श्री कालयुक्त
अयन..................................... उत्तरायण
गोल............................................ उत्तर
ऋतु.............................................ग्रीष्म
मास...........................................वैशाख
पक्ष............................................. कृष्ण
तिथि......एकादशी. रात्रि. 8.39 तक / द्वादशी
वार.......................................... शनिवार
नक्षत्र...पू.भाद्र. रात्रि. 10.07 तक/ उ.भाद्रपद
चंद्रराशि........ कुंभ. अपरा. 4.38 तक / मीन
योग.............ऐंद्र. पूर्वा. 11.02 तक / वैधृति
करण..................... बव. प्रातः 10.03 तक
करण........ बालव. रात्रि. 8.39 तक / कौलव
___________________________________
🌞✴️✴️🌄✴️✴️🌞
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
___________________________________
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞
दिल्ली -10 मिनट---------जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट------अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा - 5 मिनट-------------मुंबई +7 मिनट
लखनऊ - 25 मिनट------बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट--जैसलमेर +15 मिनट
✴️🏵️🌄🏵️🌞🏵️🌄🏵️✴️
__________________________________
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
✴️🏵️🌄🏵️🌞🏵️🌄🏵️✴️
___________________________________
सूर्योदय...................... .प्रातः 5.54.16 पर
सूर्यास्त...................... .सायं. 7.02.29 पर
दिनमान-घं.मि.सै..................... 13.08.13
रात्रिमान-घं.मि.सै..................... 10.51.05
चंद्रास्त.........................3.10.29 PM पर
चंद्रोदय.........................3.45.30 AM पर
राहुकाल...प्रातः 9.11 से 10.50 तक(अशुभ)
यमघंट.....अपरा. 2.07 से 3.45 तक(अशुभ)
गुलिक................ प्रातः 5.54 से 7.33 तक
अभिजित.........मध्या.12.02 से 12.55 तक
पंचक.........................................जारी है
शुभ हवन मुहूर्त(अग्निवास)........आज नहीं है
दिशाशूल................................. पूर्व दिशा
दोष परिहार...... उड़द का सेवन कर यात्रा करें
__________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
_______🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞________
अभिजित् मुहुर्त - दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
___________________________________
ब्रह्म मुहूर्त - सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
___________________________________
प्रदोष काल - सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता ता है...
___________________________________
गौधूलिक काल सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है
✡️✡️✡️✴️✡️✡️✡️
___________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
___________________________________
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
__________________________________
💥🌄🌞🌞🌞🌞🌞🌄💥
* सूर्योदय कालीन लग्न एवं दैनिक ग्रह स्पष्ट *
___________________________________
लग्न ................. मेष 19°13' भरणी 2 लू
सूर्य ................... मेष 19°51' भरणी 2 लू
चन्द्र ........ कुम्भ 23°30' पूर्वभाद्रपद 2 सो
बुध ................... मीन 24°36' रेवती 3 च
शुक्र ^ ............. मेष 11°25' अश्विनी 4 ला
मंगल ..........मीन 8°25' उत्तरभाद्रपद 2 थ
बृहस्पति ^ ........वृषभ0°36' कृत्तिका 2 ई
शनि .........कुम्भ 22°47' पूर्वभाद्रपद 1 से
राहू * ................मीन 20°12' रेवती 2 दो
केतु * ................कन्या 20°12' हस्त 4 ठ
___________________________________
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
___________________________________
आज चौघड़िया(दिन-रात्रि)केवल शुभ कारक
✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️
___________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
___________________________________
शुभ...................प्रातः 7.33 से 9.11 तक
चंचल.............अपरा. 12.28 से 2.07 तक
लाभ................अपरा. 2.07 से 3.45 तक
अमृत...............अपरा. 3.45 से 5.24 तक
___________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
___________________________________
लाभ............सायं-रात्रि. 7.02 से 8.24 तक
शुभ..................रात्रि. 8.24 से 11.07 तक
अमृत.......रात्रि. 11.07 से 12.28 AM तक
चंचल.. रात्रि. 12.28 AM से 1.49 AM तक
लाभ......रात्रि. 4.32 AM से 5.54 AM तक
__________________________________
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
___________________________________
(विशेष - ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
___________________________________
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
___________________________________
🔱🌄🔱🔱🌞🔱🔱🌄🔱
___________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2-----5-----6---- 9-------12----13.
कृष्ण पक्ष-1---4----5----8---11----12----30.
___________________________________
✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️
___________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
जानकारी विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड मूल(रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) नक्षत्रों में होता है तो नक्षत्र शांति की आवश्यकता मानी गयी है,करवाना चाहिये..
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर..
11.07 AM तक----पूर्वाभाद्र-----2------सो
04.38 PM तक----पूर्वाभाद्र-----3-------द
__________राशि कुंभ - पाया लौह________
___________________________________
10.07 PM तक----पूर्वाभाद्र-----4-------दी
03.35 AM तक---उ.भाद्रपद----1--------दू उपरांत रात्रि तक---उ.भाद्रपद----2--------थ
__________राशि मीन- पाया लौह_________
__________________________________
_____________आज का दिन___________
🌞✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🌞
__________________________________
व्रत विशेष.......वरूथिनी एकादशी (सर्वेषाम्)
अन्य व्रत................................... नहीं है
पर्व विशेष.................. वल्लभाचार्य जयंती
दिन विशेष..............वैशाख स्नान व्रत जारी
दिन विशेष......राष्ट्रीय कोयला खनिज दिवस
पंचक...................................... .जारी है
विष्टि(भद्रा)..................................नहीं है
खगोलीय..गुरु वृद्धत्व प्रारंभ. अपरा.1.51पर
सर्वा.सि.योग............................... .नहीं है
अमृत.सि.योग...............................नहीं है
सिद्ध रवियोग............................... नहीं है
__________________________________
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
___________________________________
___अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी____
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
___________________________________
दिनांक............................ 05.05.2024 तिथि............ वैशाख कृष्णा द्वादशी रविवार
व्रत विशेष.............................. रवि प्रदोष
अन्य व्रत.....................................नहीं है
पर्व विशेष..............महाराज श्री सेन जयंती
दिन विशेष.............. वैशाख स्नान व्रत जारी
दिन विशेष........ राष्ट्रीय अंतरिक्ष यात्री दिवस
पंचक....................................... जारी है
विष्टि(भद्रा)................................. .नहीं है
खगोलीय........ भरण्यां शुक्र. रात्रि. 7.43 पर
सर्वा.सि.योग..........उदयात् रात्रि. 7.57 तक
अमृत.सि.योग...............................नहीं है
सिद्ध रवियोग............................... नहीं है
___________________________________
_____________आज विशेष ____________
_____✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️_____
___________________________________
चंदन का पेड़ होता है। इस पेड़ की लकड़ी से ही चंदन निकलता है। लकड़ी को घीस कर ही चंदन निकाला जाता है। चंदन कई प्रकार का होता है, जिसमें प्रमुख है रक्त और श्वेत चंदन। अन्य प्रकार है- हरि चंदन, गोपी चंदन, सफेद चंदन, लाल चंदन, गोमती और गोकुल चंदन। चंदन शीतलता प्रदान करने वाला होता है। आओ जानते हैं कि चंदन का तिलक लगाने या इसकी माला पहने से क्या फायदे होते हैं।
चंदन की माला :
1. मां दुर्गा की उपासना रक्त चंदन की माला से करना चाहिए। इससे मंगल ग्रह के दोष भी दूर होते हैं। चंदन की माला से दुर्गा उपासना के लिए ॐ दुर्ग दुर्गाय नम: का मंत्र जपना चाहिए।
2. इसके अलावा चंदन की माला विष्णु, राम और कृष्ण से संबंधित जपों की सिद्धि के लिए उपयोग में लाई जाती है।
3. सफेद चंदन की माला से महासरस्वती, महालक्ष्मी मंत्र, गायत्री मंत्र आदि का जप करना विशेष शुभफलप्रद होता है।
4. चंदन की माला से गायत्री उपासना का लिए ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यम् भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्..उक्त मंत्र का जप करने से यह बहुत ही जल्द सिद्ध हो जाता है।
5. चंदन की माला धारण करने से नौकरी पेशा में उन्नती तो होती ही है सभी लोग ऐसे व्यक्ति से खुश रहते हैं और सभी उसके मित्र बने रहते हैं। ऐसे व्यक्ति को सभी ओर से सहयोग प्राप्त होता रहता है।
6. इस माला को मानसिक शांति एवं लक्ष्मी प्राप्ति के लिए भी गले में धारण करने से लाभ होता है।
चांदन का तिलक :
1. चंदन का तिलक लगाने से पापों का नाश होता है।
2. चंदन का तिलक लगाने से व्यक्ति संकटों से बचता है
3. चंदन का तिलक लगाने से लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है।
4. चंदन का तिलक लगाने से ज्ञानतंतु संयमित व सक्रिय रहते हैं। चंदन का तिलक ताजगी लाता है और ज्ञान तंतुओं की क्रियाशीलता बढ़ाता है।
5. चंदन का तिलक कई रोगों को शांत करता है, जैसे तृषा, थकान, रक्तविकार, दस्त, सिरदर्द, वात पित्त, कफ, कृमि और वमन आदि। सिर पर चंदन का तिलक लगाने से शांति मिलती है।
6. जिस घर में प्रतिदिन चंदन की बट्टी को शिल्ला पर घिस पर माथे पर लगाया जाता है उस घर में रोग और शोक नहीं होते हैं। पूजन सामग्री वाले के यहां चंदन की एक बट्टी या टुकड़ा मिलता है। उस बट्टी को पत्थर के बने छोटे से गोल चकले पर घिसा जाता है। प्रतिदिन चंदन घिसते रहने से घर में सुगंध का वातावरण निर्मित होता है। जिस स्थान पर प्रतिदिन चंदन घीसा जाता है और गरूड़ घंटी की ध्वनि सुनाई देती है, वहां का वातावरण हमेशा शुद्ध और पवित्र बना रहता है।
7. चेहरे पर चंदन का लेप लगाने से दाग धब्बे आदि मिट जाते हैं। चंदन आपकी त्वचा को बेदाग बनाने के लिए एक बेहतरीन उपाय है। गुलाबजल के साथ चंदन को घिसकर इसका लेप बनाएं और फिर इसे चेहरे पर लगाएं। कुछ ही दिनों में बेदाग त्वचा नजर आएगी।
8. मान्यता है कि विष्णु और उनके अवतारों की पूजा में पीत चंदन का उपयोग करने से वे प्रसन्न होते हैं।
9. प्रतिदिन घर से निकलने वक्त अपनी नाभि में चंदन का इत्र लगाएं, इससे संपन्नता और वैभव बढ़ता जाएगा। इसके अलावा चाहें तो पर्स, तिजोरी और वस्त्रों भी सुगंध का उपयोग करें।
सावधानी : चंदन का गुण शीतल है। यदि आपको सर्दी की शिकायत रहती है तो इसे धारण न करें। सर्दी के मौसम में भी इस माला को धारण नहीं करना चाहिए इससे कफ बढ़ने की संभावना रहती है।
___________________________________
🏵️🌄🌸🌸🌞🌸🌸🌄🏵️
✴️🕉️✴️आज का राशिफल✴️🕉️✴️
✴️✴️🌞✴️✴️
___________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज दूसरों के लिए ख़राब नीयत रखना आपके मानसिक तनाव को जन्म दे सकता है। इस तरह के विचारों से बचें, क्योंकि ये समय की बर्बादी करते हैं और आपकी क्षमताओं को ख़त्म करते हैं। आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है। जिन लोगों के घर वाले शिकायत करते हैं कि वो घरवालों को पर्याप्त समय नहीं देते वो आज घरवालों को समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन ऐन वक्त पर किसी काम के आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है। जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिए आज आप किसी मनोवैज्ञानिक चिकित्सक से मिल सकते हैं।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज आप पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में भागीदारी करें। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। कोई पुराना परिचित आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में बढ़ोतरी होगी। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है। माता-पिता को बिना बताए आज आप उनके पसंद की कोई डिश घर पर ला सकते हैं इससे घर में सकारात्मक माहौल बन जाएगा।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज ऊर्जा और उत्साह का अतिरेक आपको घेर लेगा और आप सामने आने वाले सभी मौक़ों का भरपूर फ़ायदा उठाएंगे। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ंग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएँ, जो सकारात्मक और मददगार स्वभाव के हैं। प्यार के मामले में आज आप ग़लत समझे जा सकते हैं। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवनसाथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी मदद मिलेगी। योग ध्यान का सहारा लेना आज आपको मानसिक रुप से प्रबल बनाएगा।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आपकी ओर से समर्पित दिल और बहादुरी का जज़्बा आपके जीवन-साथी को ख़ुशी दे सकता है। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है। किसी भी काम को करने से पहले यह जान लें कि इसका परिणाम आपके ऊपर कैसा पड़ेगा।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
वैसे आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। सामाजिक गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, लेकिन अपने रहस्य किसी के सामने उजागर न करें। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन संभव है। कारोबार में मुनाफा इस राशि के कारोबारियों के लिए आज सुनहरे सपने के सच होने जैसा होगा।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आप उम्मीदों की दुनिया में होंगे। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है। यह दिन दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शॉपिंग पर जाने का है। बस अपने ख़र्चों पर थोड़ी नज़र रखें।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज़्यादा करने का वादा कर देते हैं। ऐसे लोगों को भूल जाएँ जो सिर्फ़ गाल बजाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है। जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिए आज आप किसी मनोवैज्ञानिक चिकित्सक से मिल सकते हैं।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में बढ़ोतरी करेगा। किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं। केश-सज्जा और मालिश जैसे क्रियाकलापों में काफ़ी समय लगा सकते हैं और इसके बाद आप काफ़ी अच्छा भी महसूस करेंगे।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आपका उदार स्वभाव आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। पैसा अचानक आपके पास आएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। पुरानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। कारोबारी आज करोबार से ज्यादा अपने परिवार के लोगों के बीच समय बिताना पसंद करेंगे। इससे आपके परिवार में सामंजस्य बनेगा। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं। किसी ऐसे इंसान के साथ समय बिताना जिसका साथ आपको बहुत पसंद न हो, आपकी खीझ की वजह हो सकता है। इसलिए सोच-समझकर फ़ैसला करें कि आप किसके साथ बाहर जाने वाले हैं।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। घर में किसी फंक्शन के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। आज आप अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका साथी आपसे नाराज हो जाएगा। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें। आपको महसूस हो सकता है कि आपके घर वाले आपको नहीं समझते और इसलिए आप उनसे आज दूरी बना सकते हैं।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज धन का आगमन आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें। आज प्यार के नज़रिए से दिन काफ़ी विवादास्पद रहेगा। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है। आज आपके मन में उदासी रहेगी और आप नहीं जान पाएंगे कि इसका कारण क्या है।
___________________________________
🌄💥💥💥🕉️💥💥💥🌄
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,और दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
___________________________________
🌄✴️✴️✴️🕉️✴️✴️✴️🌄
___________________________________