
11/10/2024
रिपोर्ट अंशु गुप्ता दुर्गा पूजा महोत्सव समिति की ओर से करौली DSP अनुज शुभम का चुन्नी उड़ाकर किया सम्मान
हिंडौन सिटी शारदीय नवरात्रो मे 23वॉ मा दुर्गा पूजा महोत्सव समिति की ओर से टीका हनुमान मंदिर पर गुरुवार को नवरात्रा के सप्तमी-कालरात्री स्वरूप सुबह की पूजा के बाद करौली DSP अनुज शुभम का आचर्य विकास शास्त्री व कमेटी के सदस्य ने उनका मैया की चुन्नी उड़ाकर व मैया की तस्वीर देकर उनका किया सम्मान