16/01/2025
बढ़ती ठंड से बढ़ता हुआ बीपी सिर दर्द, चक्कर, छाती में दर्द, सांस फूलना आदि की शिकायत पैदा कर सकता है। लेकिन बहुत बड़ी संख्या में मरीजों में बढ़ता हुआ बीपी सीधे हार्ट अटैक, हार्ट फेल, फालिज यानी अधरंग (पैरालिसिस) या फिर गुर्दे फेल की बीमारी के साथ ही पेश आता है। इसलिए इन जान लेवा बीमारियों से बचाव के लिए नियमित रूप से बीपी चेक करते रहें व उसे 130/84 से कम रखें। स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें।