Anand Gram

Anand Gram Gateway To Health & Happiness

11/01/2026

यह पेज अब active नहीं है।
कृपया हमारे official page Anand Gram को follow करें। Link :- https://www.facebook.com/anandgramoffical/

Official Page of Anand Gram

दुर्लभ लोग
11/10/2025

दुर्लभ लोग

02/09/2024
*प्रेम है द्वार प्रभु का*    _सहज साधना शिविर_प्रिय मित्रोंप्रेम नमन🙇🏻‍♂️🙏🏻🌸अपार हर्ष से आपको यह सूचित कर रहे हैं कि ओशो...
19/06/2024

*प्रेम है द्वार प्रभु का*

_सहज साधना शिविर_

प्रिय मित्रों
प्रेम नमन🙇🏻‍♂️🙏🏻🌸

अपार हर्ष से आपको यह सूचित कर रहे हैं कि ओशो आशीर्वाद के प्रसाद रूप में *आनंद ग्राम* करनाल में एक गहन साधना ध्यान शिविर का आयोजन होने जा रहा है।

*आनंद ग्राम* शहर की कोलाहल से दूर, प्रचुर प्राण वायु युक्त, हरे भरे शांत वातावरण में प्रकृति के द्वारा बसाया गया उपवन है।🎋🌳🌲

आप चाहे किसी भी साधना पथ के पथिक हों, यदि आपके भीतर स्वयं के प्रेम रूप को अनुभव करने की प्यास हो तो आप इस सहज साधना शिविर में सह्रदय आमंत्रित हैं। 💐🙏🏻🙇🏻‍♂️

*यह शिविर आपके लिए सहायक हो सकता है*
🪔साधना में प्राणों के महत्व को जीने के लिए।
🪔पर प्रेम की पीड़ा से मुक्त होकर स्वप्रेम का दिव्य और अलौकिक अनुभव करने के लिए।
🪔बरसों की साधना से हारी हुई कर्ता बुद्धि को चेतना में लय करने के लिए।
🪔आनंदपूर्ण जीने और मरने की कला सीखने के लिए।
🪔परम मंगलकारी हृदय कमल, समर्पण भाव और अहोभाव को जगाने के लिए।

*आपका स्वागत है यदि*
🙏🏻आप पूरा समय शिविर में भाग ले सकते हैं। बीच मे आना जाना समूह ऊर्जा के बंधन को तोड़ देता है।
🙏🏻सेशन के दौरान मोबाइल से स्वयं को मुक्त रखने का हौसला रखते हैं।
🙏🏻यदि गरिष्ठ भोजन की इच्छा न रख कर प्राणवर्धक आहार को प्रसाद रूप में ग्रहण कर सकते हैं।
🙏🏻बेसिक सुविधाओं और असुविधाओं के साथ संतुलन बैठा सकते हैं। *Raw Life* का उत्सव मना सकते हैं।
🙏🏻अपना सारा पूर्व संचित ज्ञान त्याग कर भोले बालक की तरह जी सकते हैं।

🙇🏻‍♂️ *शिविर संचालक:* गुरु सत्ता🕉️🪔
🙏🏻 *माध्यम*: स्वामी विमल कीर्ति व सभी शिविरार्थी।
⏰ *तिथि*: 2 जुलाई मंगलवार शाम 4 बजे शुभारंभ और 7 जुलाई रविवार रात्रि समापन
🏕️ *स्थान:* आनंद ग्राम, गांव- सोदापुर, करनाल
💰 *सहयोग:* इच्छानुसार
🛰️ *GPS:* https://goo.gl/maps/AoMGgjFsow72
📱 *Mobile*
1) 96692 19294
2) 82867 20403

(Whatsapp Message Only)

*नोट*: कृपया 25 जून तक अपनी सहभागिता कंफ़र्म कर दें। ताकि उचित व्यवस्था हो सके।

आनंद ग्राम सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये लिंक को क्लिक करें।
www.anandgram.com

धन्यवाद🙏🏻💐🙏🏻

Find local businesses, view maps and get driving directions in Google Maps.

11/05/2024

*ओशो ध्यान सत्संग*

अंतर अग्नि🔥🔥ग्रुप द्वारा आयोजित साप्ताहिक (हर शनिवार) गूगल मीट सत्संग🙏🏻

*प्रवचन🎤शेयरिंग🌷कीर्तन💃🏽 ध्यान*🧘🏼‍♀️

*समय* - 9:15 रात्रि से प्रभु इच्छा..
*तारीख* - 11/5/2024

विषय —स्वच्छ मन

सब मित्रों का हार्दिक स्वागत है।
सत्संग में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें:

https://meet.google.com/vte-qfio-ddy

*सत्संग की देशना*🙏🏻
🙏🏻आप यहाँ विवेक पूर्ण होकर हृदय खोल कर अपने अनुभव की बात कर सकते हैं। अपने मन की गांठे खोल सकते हैं। हृदय की पीड़ा या प्रसन्नता व्यक्त कर सकते हैं और आप स्वयं को गीत या भजन कीर्तन के माध्यम से भी बांट सकते हैं।

🙏🏻 *यह सत्संग तर्क, वितर्क, कुतर्क और वाद विवाद का मंच नही है। कोई किसी को Judge ना करे। पूरा जीवन अपने को तो समझ नही पाते तो दूसरों को समझना तो नामुमकिन है। किसी की भी व्यक्तिगत स्थिति या अभिव्यक्ति पर टिप्पणी ना करें।*

🙏🏻याद रखिये, यहाँ उधार पाण्डित्य से सब बोर हो चुके हैं। केवल अपने अनुभव की ही बात करें। उधार शब्द और ज्ञान आत्मिक दरिद्रता का लक्षण है।

🙏🏻वीडियो ऑन रखने से हमे सत्संग का अधिक लाभ प्राप्त होता है।

धन्यवाद 🙏🏻🕉️💐

ओशो ऊर्जा  के आशीर्वाद व प्रेरणा से सभी साधकों के लिए यह एक पुकार है।🥁🎺प्यारे मित्रों, सप्रेम नमन।😌🙏🏻अस्तित्व द्वारा हरि...
19/04/2024

ओशो ऊर्जा के आशीर्वाद व प्रेरणा से सभी साधकों के लिए यह एक पुकार है।🥁🎺
प्यारे मित्रों, सप्रेम नमन।😌🙏🏻
अस्तित्व द्वारा हरियाणा के करनाल जिले के हरे भरे शांत माहौल में एक ओशो ध्यान केंद्र निर्माणाधीन है।🌳🌿
2002 से यहाँ पर देशी विदेशी साधक आ कर साधना कर रहे हैं।🧘🏼‍♀️🧘🏼‍♂️
इस ध्यान केंद्र की देशना इस प्रकार से है।
1 यहाँ सामान्यतः किसी भी साधना पथ का साधक आकर साधना कर सकता है।🧘🏻‍♂️
2 महिला साधक यहां पर आकर सम्मानजनक रूप से सुरक्षित महसूस कर सकें ऐसा हमारा प्रयास है।
3 साधना के अतिरिक्त हर तरह का नशा पूर्णतया प्रतिबंधित हैं।
4 शरीर शुद्धि पर बल दिया जाता है। प्राकृतिक आहार को प्रोत्साहन दिया जाता है। भोजन की व्यवस्था प्राण को बढ़ाने वाली है। जिससे व्यक्ति सहज ही ध्यान में प्रवेश कर सकता है।
5 नये आवास प्राकृतिक संसाधनों के द्वारा (Eco Houses) बनाये जाने की योजना है।
6 इस साधना स्थली में साधक की गरिमा आर्थिक व्यवहार से कहीं ऊपर है।
7 आश्रम की व्यवस्था सामूहिक प्रेम,सम्मान और स्नेह पर आधारित है।
8 आश्रम में सम्यक आलोचना को सम्मान मिल सके ऐसा हमारा प्रयास है।
मित्रों, अब अस्तित्व का ऐसा संकेत है कि इस ध्यान केंद्र को विस्तार रूप दिया जाए। इसके लिए ऐसे प्रेम पूर्ण और सेवा भावी साधक साधिकाएं जो इस कार्य मे सहयोगी होना चाहते हैं उनका प्रेम पूर्ण अभिनंदन है।
आपका स्वागत है यदि
🙏🏻आपने जीवन के सब रंग जी लिए हैं पर फिर भी एक खालीपन है। और जीवन को सार्थक ढंग से जीना चाहते हैं।
🙏🏻आप इस दुनिया में खुद को अजनबी सा महसूस करने लगे हैं।
🙏🏻आप समझ चुके हैं कि अब खुद के साथ हुए बिना आपको चैन नहीं मिलेगा।
🙏🏻आप विद्रोही हैं इसलिए जीवन जीने के परंपरागत सामाजिक ढांचे में खुद को व्यवस्थित नहीं कर पा रहे हैं तथा खुद को मिसफिट महसूस कर रहे हैं।
🙏🏻आप चाहे किसी भी आयु के हैं पर आप समझ चुके हैं कि आप यहाँ इस संसार में कुछ ही दिन के लिए हैं और बचे हुए कुछ दिन ऐसे आत्म खोजियों के सानिध्य में बिताना चाहते हैं जो आपकी अंतर्यात्रा में भी सहयोगी हो सकें।
🙏🏻आप बरसों से साधना कर रहे हैं और बस गोल गोल घूम रहे हैं।
🙏🏻आपके जीवन का उद्देश्य केवल ख़ुद को जानना ही रह गया है।
🙏🏻आप प्रकृति प्रेमी हैं और शहरों की भीड़ व कोलाहल से मुक्त हो कुछ दिन अपने साथ रहना चाहते हैं।
🙏🏻 आपके पास कोई हुनर है और आप इसे सकारात्मक दिशा देना चाहते हैं।
आपके लिए यहाँ निम्नलिखित सुविधाएँ उपलब्ध हो सकती हैं।
🕉️ गहन साधना के लिए बेहतरीन स्थान व वातावरण।
🏡 प्रकृति के सानिध्य में स्वच्छ, शांत आवासीय व्यवस्था व अपना आवास बनाने के लिए आवश्यक भूमि भाग।
🍊 ताजे ऑर्गेनिक फल व सब्ज़ियाँ तथा शुद्ध शाकाहारी स्वास्थ्यवर्धक भोजन।
🧘🏼‍♀️ अनुभव के आधार पर ध्यान साधना के लिए यथासंभव सहायता।
💰 साधक स्वावलंबी जीवन व्यवस्था चाहतें हैं तो उनके लिए सम्यक रोजगार की संभावना।
यदि आपको लगता है कि यह पुकार आप ही के लिए है तो 🌹आपका बहुत हृदय से बहुत प्रेम से स्वागत है।।💜
संपर्क
स्वामी विमल कीर्ति
9034514000
www.anandgram.com
info.anandgram@gmail.com

Anand Gram is a spiritual center established in peaceful natural lush green area of more than 11 acres surrounded by Natural and organic fruits,Vegetables farms with natural forest beauty which helps you to be with yourself. Its a nice place for nature lovers and spiritual seekers to blossom and sur...

Address

Anand Gram, Meditation & Healing Centre
Karnal
132024

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anand Gram posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Anand Gram:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Our Story

Buddha Garden is a multi-speciality centre for inner growth. You can learn here how to meditate. How to be with yourself. How to Live the life .. You can learn here Reiki and many other Healing. We treat here many types of Physical pain caused be mind as well as many psychological disorders like depression, anxiety, insomnia ,OCD etc.. Here we do not use any medicine to treat any disease. We use Meditation, Reiki, Hypnotherapy, and many types of others healing techniques. We believe that good diet and lifestyle plays major role to be healthy. We treat the disease 1. 95% of the disease of mind and body like Depression, Insomnia, Anxiety, Unknown Pains, Lack of Confidence and Concentration, Migraine, Hysteria, Schizophrenia, OCD, Bipolar and other Psychotic Disorders are due to the negative energy, glands, thoughts and feeling in our subconscious mind. This negativity also effect badly to our body too. Medicine can’t remove negativity from our mind that is the real cause of these problems. As You know Medicine can manage these problems temporary and with lots of side effects and life time dependency. We Detox the Body and mind through meditation and healing without any medicine or side effect through a very natural process in very few hours. No medication, no side effect, no life time dependency, no hangover, no life time expanses, just feel pure awakened, rejoiced, happy, vibrant life. 2. We also treat all types of pains related to body, mind and emotion without any medicine. 3. Aura scanning and Aura cleaning of Person and place.