Abantebiotech.india

  • Home
  • Abantebiotech.india

Abantebiotech.india A Promising Destination in Animal Health

03/08/2025

पशु के ब्याने के बाद बच्चे को कीड़े मारने की दवाई देना क्यों ज़रूरी हैं…??
1. क्योकि पैदा होते समय ही बच्चा माँ के पेट से कीड़े लेकर आता हैं जो बच्चे के विकास को रोक देते हैं। और कमज़ोरी के कारण अक्सर बच्चा मर भी जाता है।
2.⁠ ⁠⁠जन्म के 15 दिन बाद से बच्चे को कीड़े मारने की दवाई देनी हैं और 6 महीने तक हर महीने बच्चे को कीड़े मारने की दवाई देनी हैं
3.⁠ ⁠⁠छ: महीने बाद बच्चे को हर तीन महीने बाद कीड़े मारने की दवाई देनी हैं
4. ⁠⁠ ध्यान रखना है कि कीड़े मारने की दवाई देने से तीन घण्टे पहले और दो घंटे बाद बच्चे को कुछ खाने को नहीं देना है
5⁠ ⁠नियमित रूप से बच्चे को कीड़े मारने की दवाई देनें से आपके पशु के बच्चे का सर्वांगीण विकास होगा और वह एक स्वस्थ व मज़बूत पशु बनेगा।

02/08/2025

पशु को मिनरल मिक्सचर खिलाना क्यों ज़रूरी हैं….???

क्योंकि पशु को दिये जाने वाले सामान्य आहार से पशु की मिनरल की पूर्ति नहीं हो पाती जिस कारण से वैज्ञानिकों के अनुसार लगभग 70% पशुओं में बांझपन की समस्या पायी जाती है

बच्चे को जन्म के 15 दिन बाद से तीन महीने तक 10 से 20 ग्राम, तीन महीने से 6 महीने तक 30 ग्राम व 6 महीने बाद 50 ग्राम मिनरल मिक्सचर रोज़ खिलाना हैं।

ऐसा करने से आपकी बछिया 14 से 15 महीने में हीट में आकर 23 से 24 महीने में ब्याँ जायेगी।

पशु को ब्याँने के बाद 70 से 100 ग्राम मिनरल मिक्सचर रोज़ खिलाना हैं

नियमित रूप से पशु को मिनरल मिक्सचर खिलाने से आपका पशु की पाचन क्रिया बहुत अच्छी रहेगी ,उसकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी, वह समय से हीट में आएगा और भरपूर दूध देगा।

01/08/2025

कैसे तैयार करे गाय की बछिया जो वो दो से ढाई साल में ब्याँ जाये…???
1.⁠ ⁠सबसे पहले अपने पशु को अच्छी नस्ल का सीमेन लगवाना हैं। जिस सांड का सीमेन है उसके बारे में पूरी जानकारी करनी हैं।
2.⁠ ⁠⁠पशु के गर्भवती होने के बाद हर तीन महीने के अंतराल से पशु को कीड़े मारने की दवाई देना है
3.⁠ ⁠⁠ पशु को नियमित रूप से 50 ग्राम मिनरल मिक्सचर व संतुलित आहार देना हैं।
4.⁠ ⁠⁠ पैदा होते ही 4-5 घंटे के अंदर बच्चे को माँ पहला दूध 2-3 बार में अवश्य पिलाना हैं।
5.⁠ ⁠बच्चे की नाभि को सूती धागे से बांधकर थोड़े नीचे से साफ़ ब्लेड से काटकर उस पर एंटीसेप्टिक दवाई लगानी हैं।
6.⁠ ⁠⁠ बच्चे को एक महीने तक उसके वज़न का दसवें भाग के बराबर दूध पिलाना हैं।
7.⁠ ⁠बच्चे को एक महीने बाद धीरे धीरे पशु आहार खिलाना शुरू करना है।
8.⁠ ⁠⁠ बच्चे को जन्म के 15 दिन बाद कीड़े मारने की दवाई देनी है जो छ: महीने तक हर महीने देनी है।
9.⁠ ⁠बच्चे को तीन महीने तक हरा चारा ना दें सूखे चारे के साथ थोड़ा थोड़ा दाना खिलाए।

28/07/2025

गाय भैस को हीट में लाने का सबसे सस्ता इलाज…???

पशु को ब्याँने के बाद 60 दिन में हीट में आ जाना चाहिए क्योंकि 60 दिनों में पशु के जनन अंग सामान्य अवस्था में आ जाते हैं

कई बार पशु 6-8 महीने बाद भी हीट में नहीं आ पाता।

इसका सबसे बड़ा कारण होता हैं दूध देने के कारण पशु में ऊर्जा की कमी के कारण निगेटिव एनर्जी बैलेंस का हो जाना।

पशु को हीट में लाने के लिए आपको क्या करना हैं…??

सबसे पहले पशु को कीड़े मारने की दवाई देनीं हैं।

दूसरा पशु की ऊर्जा की कमी पूरी करने के लिए पशु को एक से दो किलो बाजरा या मक्का या गेहूं रोज़ देना हैं।

तीसरा पशु को रोज़ 100 ग्राम मिनरल मिक्सचर देना हैं।

इसके बाद भी आपका पशु हीट में ना आये तो पशु को प्रतिदिन मैथी 200 ग्राम व अशोक की छाल 50 ग्राम पीसकर गुड के साथ लड्डू बनाकर 20 दिन तक खिलाना हैं।

इससे आपका पशु निश्चित रूप से हीट में आएगा व गर्भ धारण करेगा।

26/07/2025

पशु के अडर (जड़ थन) के विकास के लिए अचूक फ़ार्मूला…???

अपने पशु के अडर (जड़ थन) के विकास के लिए सबसे पहले आपको पशु को सातवें आठवें महीने में कीड़े मारने की दवाई देनी हैं

पशु को सातवें आठवें महीने से विटामिन एच 10-10 एमएल सुबह शाम देना हैं

पशु को रोज़
नींबू का अचार-100 ग्राम
गोले का बुरादा-100 ग्राम
चना-250 ग्राम
मक्का-250 ग्राम
ब्याँने से 20 से 25 दिन पहले देना हैं

ये फार्मूला देने से आपके पशु के अडर (जड़ थन) का बेहतरीन विकास होगा।

गर्मी के कारण कम हुए दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए अपने पशु को AB BOOST पिलाए ।मात्रा 200-200 ML पाँच दिन तक
19/05/2025

गर्मी के कारण कम हुए दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए अपने पशु को AB BOOST पिलाए ।मात्रा 200-200 ML पाँच दिन तक

आप सभी को रंगों के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएँ..🙏🙏
14/03/2025

आप सभी को रंगों के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएँ..🙏🙏

13/10/2024

कई बार आपकी गाय भैंस किसी बीमारी की वजह से या बच्चा मरने की वजह से या किसी अन्य कारण से या बिना किसी कारण के भी दूध उतारना पावसना कम कर देती हैं ऐसी स्थिति में दूध उतारने का फार्मूलाशतावरी-25 ग्राम (सुबह शाम)जीवन्ति-25 ग्राम (सुबह शाम)चना-500 ग्राम (सुबह शाम)उपयोग का तरीक़ा500 ग्राम चने को डेढ़ लीटर पानी में डालकर आधे घंटे तक गर्म करना हैं फिर उसको ठंडा करके पानी को अलग कर ले व चने को मसल कर उसमें 25 ग्राम शतावरी व 25 ग्राम जीवन्ति का पावडर मिलाकर दाना मिश्रण देनें से पहले पशु को लगातार चार दिन तक सुबह शाम रोज़ देना हैं।गायभिन पशु को इस फार्मूला को नहीं देना है।दूध बढ़ाने के लिए इस फार्मूला को पशु को दस दिन भी दे सकते हैं।

12/10/2024

अच्छे अच्छे नहीं पहचान पाते असली मुर्रा नस्ल की भैंस…??1. मुर्रा भैंस का रंग स्याह काला (प्योर ब्लैक) व चमड़ी पतली और मुलायम होती हैं।2. ⁠इसके सींग 45 डिग्री पर निकलते हैं सींग चपटे और ऊपर से गोल होते हैं।3. ⁠इसका माथा छोटा व चपटा और गर्दन लंबी व पतली होती हैं।4. ⁠मुर्रा भैंस आगे से पतली व पीछे से चौड़ी होती हैं।5. ⁠अडर (जड़ थन) से आगे की और इसकी मिल्क वेन लंबी व घुमावदार होती हैं मिल्क वेन जितनी लंबी होगी भैंस उतना ही ज़्यादा दूध देगी।6. ⁠अडर (जड़ थन) का फैलाव आगे से पीछे की और होता हैं अडर (जड़ थन) गोल व सुडौल होते हैं।7. ⁠इसकी पूँछ लंबी होती हैं।इन लक्षणों से आपको असली मुर्रा भैंस की पहचान करनी हैं

16/09/2024

पशु के ब्याने के बाद बच्चे को माँ का पहला दूध
पिलाना क्यो जरूरी है..??
1. क्योंकि माँ के पहले दूध में सामान्य दूध की तुलना में प्रोटीन 4-5 गुना ज़्यादा व विटामिन ए 10 गुना ज़्यादा होता है जो बच्चे के विकास व प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए अत्यंत आवश्यक है

2. बच्चे को उसके वजन का दसवे भाग के बराबर माँ का पहला दूध पिलाना हैं ज़ैसे बच्चे का वजन 30 kg है तो बच्चे को 3 kg माँ का पहला दूध 2-3 बार मे 4-5 घंटों के अंदर ज़रूर पिलाना हैं

3.माँ के पहले दूध को बच्चे के लिए अमृत माना गया हैं। इसलिए पशु के बच्चे के संपूर्ण स्वास्थ व विकास के लिए उसको 4-5 घंटों के अंदर माँ का पहला दूध अवश्य पिलाये हैंऔर अपने पशु के बच्चे को रोगो से बचाएं

28/07/2024

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abantebiotech.india posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Abantebiotech.india:

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram