03/08/2025
पशु के ब्याने के बाद बच्चे को कीड़े मारने की दवाई देना क्यों ज़रूरी हैं…??
1. क्योकि पैदा होते समय ही बच्चा माँ के पेट से कीड़े लेकर आता हैं जो बच्चे के विकास को रोक देते हैं। और कमज़ोरी के कारण अक्सर बच्चा मर भी जाता है।
2. जन्म के 15 दिन बाद से बच्चे को कीड़े मारने की दवाई देनी हैं और 6 महीने तक हर महीने बच्चे को कीड़े मारने की दवाई देनी हैं
3. छ: महीने बाद बच्चे को हर तीन महीने बाद कीड़े मारने की दवाई देनी हैं
4. ध्यान रखना है कि कीड़े मारने की दवाई देने से तीन घण्टे पहले और दो घंटे बाद बच्चे को कुछ खाने को नहीं देना है
5 नियमित रूप से बच्चे को कीड़े मारने की दवाई देनें से आपके पशु के बच्चे का सर्वांगीण विकास होगा और वह एक स्वस्थ व मज़बूत पशु बनेगा।