
09/06/2025
ये नजीर हैं उन लोगों के लिए जो होम्योपैथी में रहकर एलोपैथी चिकित्सा करना चाहते हैं,जिस होम्योपैथी में शिक्षा पूर्ण कर इसी होम्योपैथी को अपनी कमी की वजह से पैथी को कोसते हैं वहीं एक डॉ जसवंत पाटिल जी और ऐसे हजारों डॉक्टर जिन्होंने होम्योपैथी की सच्चाई को जानकर इसकी शिक्षा को पूर्ण कर इस पद्धति में चिकित्सा कर फक्र महसूस कर जनमानस को स्वास्थ्य लाभ दे रहे है ..❤️💚🌟