Ayush Gram Chikitsalay - Chitrakoot Dham

Ayush Gram Chikitsalay - Chitrakoot Dham आयुष ग्राम ट्रस्ट चित्रकूटधाम

08/07/2025

Ayush Gram Chikitsalay - Chitrakoot Dham एक प्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सा केंद्र है जो महर्षि चरक, सुश्रुत,वाग्भट, भगवान् धन्वंतरि द्वारा आविष्कृत देवव्यपाश्रय, युक्ति व्यपाश्रय और सत्वावजय चिकित्सा विज्ञान द्वारा रोगियों का हॉलिस्टिक उपचार करता है।

आयुष ग्राम कार्यालय आयुष ग्राम (ट्रस्ट) परिसर सूरजकुण्ड रोड (आयुष ग्राम मार्ग) चित्रकूट धाम 210205 (उ०प्र०)

संस्थापक - आचार्य डॉ. मदनगोपाल वाजपेयी (राष्ट्रीय आयु०वि० गुरु: भारत सरकार: आयुष मंत्रालय)

Email - ayushgramtrust@gmail.com
Facebook- https://www.facebook.com/ayushgram
Instagram- https://www.instagram.com/ayushgramchikitsalya/
YouTube- https://www.youtube.com/
Web- https://www.ayushgram.org/
Mob. No. 9919527646, 8601209999

Book your Appointment: https://ayushgram.org/index.php

आज श्रीमद्भागवत कथा का दूसरा दिन | पूज्य गुरुदेव आचार्य डॉ० मदनगोपाल वाजपेयी जी | धन्वंतरि पीठ: आयुष ग्राम (न्यास) चित्र...
03/07/2025

आज श्रीमद्भागवत कथा का दूसरा दिन | पूज्य गुरुदेव आचार्य डॉ० मदनगोपाल वाजपेयी जी | धन्वंतरि पीठ: आयुष ग्राम (न्यास) चित्रकूट धाम।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर परसंगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा प्रतिदिन समय: 3:00 बजे से 6:0...
02/07/2025

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर
संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा
प्रतिदिन समय: 3:00 बजे से 6:00 बजे तक
स्थान: धन्वंतरि पीठ, आयुष ग्राम (न्यास), चित्रकूटधाम

नोट: 10 जुलाई 2025 तक ओपीडी समय प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगी।

आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।
#आयुषग्राम

मेरे बेटे के झटके मिटे नया जीवन मिला ऐसे !!मैं शासकीय इंटर कालेज मध्य प्रदेश में शिक्षक हूँ। मेरा बेटा अभ्यंग तिवारी उम्...
01/07/2025

मेरे बेटे के झटके मिटे नया जीवन मिला ऐसे !!

मैं शासकीय इंटर कालेज मध्य प्रदेश में शिक्षक हूँ। मेरा बेटा अभ्यंग तिवारी उम्र 18 माह है उसके ब्रेन में सूजन, हर 2 मिनट में झटके आते, बुखार बना रहता, मुँह से लार गिरती, भोजन नहीं करता, कब्ज आदि की समस्या रहती थी ।
हमने सतना के जिला अस्पताल, प्रयागराज में डॉ. दीपक अग्रवाल को, राममनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ में और दिल्ली में भी दिखाया, वहाँ डॉक्टर ने जवाब दिया कि अपने इस बेटे को अपने पास रखें कहीं दिखाने की जरूरत नहीं है, इसकी जिन्दगी ज्यादा दिन की नहीं है। यह सुनकर मेरी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था। फिर नागपुर में सीम्स हॉस्पिटल में दिखाया लेकिन कोई आराम नहीं मिला। उसके बाद हम आयुष ग्राम चित्रकूट में आचार्य डॉ. वाजपेयी को दिखाया। यहाँ ३ माह की चिकित्सा से मेरा बेटा स्वस्थ है, अब १ बार झटका आता है। चलने, उठने का प्रयास करने लगा, चंचल हो गया ।

यदि आपके बालक को ऐसी समस्यायें हैं तो अवश्य आप आयुष ग्राम पहुँचें और वहाँ के अनुसार चिकित्सा करें आपको भी समाधान मिलेगा ।

धर्मेन्द्र तिवारी, चित्रकूट शिक्षक शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल, कामतन चित्रकूट (म.प्र.) मोबा. नं.- 7007061730 (चूँकि श्री धर्मेन्द्र तिवारी जी शासकीय शिक्षक हैं अतः उनसे समय लेकर ही वार्त्ता संभव है, ड्यूटी टाइम में फोन न करें।)

==============================

Ayush Gram Chikitsalay - Chitrakoot Dham एक प्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सा केंद्र है जो महर्षि चरक, सुश्रुत,वाग्भट, भगवान् धन्वंतरि द्वारा आविष्कृत देवव्यपाश्रय, युक्ति व्यपाश्रय और सत्वावजय चिकित्सा विज्ञान द्वारा रोगियों का हॉलिस्टिक उपचार करता है।

आयुष ग्राम कार्यालय आयुष ग्राम (ट्रस्ट) परिसर सूरजकुण्ड रोड (आयुष ग्राम मार्ग) चित्रकूट धाम 210205 (उ०प्र०)

संस्थापक - आचार्य डॉ. मदनगोपाल वाजपेयी (राष्ट्रीय आयु०वि० गुरु: भारत सरकार: आयुष मंत्रालय)

Email - ayushgramtrust@gmail.com
Facebook- https://www.facebook.com/ayushgram
Instagram- https://www.instagram.com/ayushgramchikitsalya/
YouTube- https://www.youtube.com/
Web- https://www.ayushgram.org/
Mob. No. 9919527646, 8601209999

Book your Appointment: https://ayushgram.org/index.php

01/07/2025

चरक संहिता

बच्चे का प्रोटीन आना बंद हुआ | आयुष ग्राम चिकित्सालय चित्रकूट से | Ayush Gram 9919527646 |मैं पंकज दुबे निवासी- नारायणपु...
01/07/2025

बच्चे का प्रोटीन आना बंद हुआ | आयुष ग्राम चिकित्सालय चित्रकूट से | Ayush Gram 9919527646 |

मैं पंकज दुबे निवासी- नारायणपुर मोहल्ला, औरैय्या (उ.प्र.) से हूँ। मेरा बेटा अर्थ दुबे जिसको पेशाब से प्रोटीन जाता था, पेंट में ऐंठन और सारे शरीर में सूजन, वजन बढ़ता जा रहा था। हमने औरैय्या में ही डॉक्टर को दिखाया, वहाँ उन्होंने स्टेरॉयड चलाया जिसकी वजह से शरीर में सूजन आने लगी और पेशाब से प्रोटीन जा रहा था। आराम नहीं लग रहा था, कमजोरी भी बढ़ती जा रही थी। फिर हमने वहीं के 1-2 डॉक्टरों को दिखाया लेकिन आराम नहीं लगा।

कुछ समय बाद हमने कानपुर में डॉ. सुनील ततेजा को दिखाया और उनका 1 वर्ष तक इलाज चला लेकिन उन्होंने भी Omnalortil Tab, Vermisal Somg Tab. आदि का सेवन 1 वर्ष तक करने से शरीर में सूजन, वजन बढ़ना, कमजोरी आदि समस्या बढ़ती चली गयी।
फिर हमें ए.के. दुबे जी द्वारा आयुष ग्राम चिकित्सालय, चित्रकूट के बारे में जानकारी हुयी, हम 16 अक्टूबर 2024 को बिना देरे किये आयुष ग्राम चित्रकूट आये, रजिस्ट्रेशन कराया, केसहिस्ट्री हुयी और कुछ जाँचें करवायी गयीं। जाँच रिपोर्ट आने के बाद हमें ओपीडी-2 में आचार्य डॉ. मदनगोपाल वाजपेयी जी के पास भेजा गया, उन्होंने नाड़ी परीक्षण किया, जाँच रिपोर्ट देखी पेशाब से प्रोटीन जा रहा था। उन्होंने 1 माह की दवा लिखी और 1 माह बाद पुनः आने के लिये कहा।

1 माह की दवा खाने के बाद दिनांक- 24 नवम्बर 2024 को पुनः आयुष ग्राम चित्रकूट आये और रजिस्ट्रेशन कराया, हिस्ट्री हुयी जिसमें 80% आराम था। शरीर की सूजन में पूर्ण रूप से आराम था, वजन जो लगातार बढ़ रहा था उसमें भी आराम हो गया और पेशाब से प्रोटीन का जाना भी रुक गया और 1 माह की दवा लेकर घर चले गए।

आज दिनांक- 30 मार्च 2025 को पुनः आयुष ग्राम आये। अब मेरे बेटे को पूर्णतः आराम है। मैं आदरणीय डॉ. वाजपेयी जी को धन्यवाद देता हूँ और प्रणाम करता हूँ। जिन्होंने अपनी चिकित्सा से मेरे बेटे को पूर्ण रूप से स्वस्थ कर दिया।

पंकज दुबे निवासी- नारायणपुर मोहल्ला, औरैय्या (उ.प्र.) मोबा. नं. - 9675177357

=====================================

Ayush Gram Chikitsalay - Chitrakoot Dham एक प्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सा केंद्र है जो महर्षि चरक, सुश्रुत,वाग्भट, भगवान् धन्वंतरि द्वारा आविष्कृत देवव्यपाश्रय, युक्ति व्यपाश्रय और सत्वावजय चिकित्सा विज्ञान द्वारा रोगियों का हॉलिस्टिक उपचार करता है।

आयुष ग्राम कार्यालय आयुष ग्राम (ट्रस्ट) परिसर सूरजकुण्ड रोड (आयुष ग्राम मार्ग) चित्रकूट धाम 210205 (उ०प्र०)

संस्थापक - आचार्य डॉ. मदनगोपाल वाजपेयी (राष्ट्रीय आयु०वि० गुरु: भारत सरकार: आयुष मंत्रालय)

Email - ayushgramtrust@gmail.com
Facebook- https://www.facebook.com/ayushgram
Instagram- https://www.instagram.com/ayushgramchikitsalya/
YouTube- https://www.youtube.com/
Web- https://www.ayushgram.org/
Mob. No. 9919527646, 8601209999

Book your Appointment: https://ayushgram.org/index.php

"आयुष ग्राम को विज्ञान वर्ग की मान्यता प्राप्त" हर्ष का विषय है कि आयुष ग्राम संस्कृत विज्ञान उच्चतर माध्यमिक गुरुकुलम, ...
01/07/2025

"आयुष ग्राम को विज्ञान वर्ग की मान्यता प्राप्त"

हर्ष का विषय है कि आयुष ग्राम संस्कृत विज्ञान उच्चतर माध्यमिक गुरुकुलम, चित्रकूट को उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, लखनऊ से शैक्षणिक सत्र 2025-26 से विज्ञान वर्ग (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी व गणित) की मान्यता प्राप्त हो गई है। अब यहाँ के विद्यार्थी एनसीईआरटी आधारित पाठ्यक्रम के अंतर्गत आधुनिक विज्ञान की पढ़ाई भी कर सकेंगे।

🔹 यह संस्थान आयुष ग्राम ट्रस्ट द्वारा संचालित है
🔹 अब आयुष ग्राम गुरुकुल में भी विज्ञान वर्ग के छात्र पढ़ाई कर सकेंगे
🔹 एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू होगा
🔹 छात्रों को मेडिकल व इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में प्रवेश के लिए उपयुक्त शिक्षा मिलेगी

यह गुरुकुलम आयुष ग्राम ट्रस्ट द्वारा संचालित है और इसके मार्गदर्शक व संस्थापक आचार्य डॉ. मदन गोपाल वाजपेयी जी हैं। संस्थान के संस्थापक पूज्य आचार्य डॉ. वाजपेयी जी ने कहा कि यह प्रयास भारतीय ज्ञान परंपरा के साथ आधुनिक विज्ञान को समन्वित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

यहाँ पर विद्यार्थी भारतीय संस्कृति, संस्कृत, शास्त्रों के साथ-साथ विज्ञान की गहराई भी समझ सकेंगे। इससे उन्हें मेडिकल, इंजीनियरिंग व अन्य विज्ञान क्षेत्र में आगे बढ़ने का मजबूत आधार मिलेगा।

इस उपलब्धि की खबरें विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में प्रकाशित हुईं हैं, जिन्हें हम आप के साथ साझा कर रहें हैं।

#आचार्य_डॉ०_मदन_गोपाल_वाजपेयी #आयुष_ग्राम_ट्रस्ट

30/06/2025

मैं मोहम्मद तंजीर, उम्र 51 साल मुहम्मदपुर, गौंती, फतेहपुर (उ०प्र०) का रहने वाला हूँ। मैं सन् 2007 से सऊदी अरब में कार्य कर रहा था, मुझे सन् 2019 में अचानक बीपी बढ़ने लगा, तो प्रयागराज में दिखाया, वहाँ पर जाँच हुई तो किडनी की समस्या का पता चला। 4 साल तक इलाज चला, हल्का आराम भी मिला, लेकिन उसी बीच मुझे सऊदी अरब 3 बार जाना पड़ गया, चौथी बार में मुझे बहुत ज्यादा समस्या होने लगी, बुखार आने लगा, भूख नहीं लगने लगी, नींद नहीं आने लगी, बीपी बहुत बढ़ने लगा तो मैंने पीजीआई लखनऊ में दिखाया, 1 साल तक इलाज चला, लेकिन कोई आराम नहीं मिला तो वहाँ के डॉ0 ने तुरन्त डायलेसिस के लिए बोल दिया कहा कि तुरन्त डायलेसिस करवाइये नहीं तो घर जाइये मैं इलाज नहीं कर सकता। फिर मुझे मेरी मौसी के लड़के नूर आलम जो अपना स्वयं किडनी का इलाज करा रहे हैं के द्वारा आयुष ग्राम चिकित्सालय चित्रकूट के बारे में बताया।
मैं चित्रकूट पहुँचा, गुरुजी से मिला गुरुजी ने कहा कि 4 सप्ताह की आवासीय चिकित्सा लीजिए आप डायलेसिस से बच जायेंगे। मैं भर्ती हो गया, मेरी चिकित्सा शुरू हुई, मुझे 1 सप्ताह में ही आराम मिलना शुरू हो गया था जब मैं आया था, उस समय ज्वर आ रहा था, भूख बिल्कुल नहीं लग रही थी, नहीं आ रही थी, कमजोरी लगती थी, गुरुजी की 1 सप्ताह की चिकित्सा से शारीरिक आराम मिल गया, फिर 2 माह दवायें चलीं, इस समय मुझे बहुत आराम है।
14 अप्रैल 2025 की जाँच में हीमोग्लोबिन - 6.5, क्रिटनीन- 9.7, यूरिया-190.1, फास्फोरस-6.5, आया। फिर 1 माह बाद तक दवायें खाने के बाद 17 जून 2025 की जाँच में हीमोग्लोबिन-6.9, क्रिटनीन-7.2, यूरिया-151.2, फास्फोरस-5.4, आ गया।
इस समय मुझे पूर्ण आराम महसूस हो रहा है, मैं डायलेसिस से बच गया, मेरी सभी अंग्रेजी दवायें भी बन्द हो गयीं, जाँच भी अच्छी आने लगी।
मैं गुरुजी को व पूरे स्टॉफ को धन्यवाद देता हूँ और सभी से यही कहता हूँ कि एक बार आयुष ग्राम जरूर आयें।
मैं अपनी जानकारी आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार हेतु सर्वत्र प्रेषण व प्रकाशित करने की अनुमति देता हूँ।

मो० तंजीर, मुहम्मदपुर गौंती, फतेहपुर (उ0प्र0) मो0नं0- 8081988624

==============================

Ayush Gram Chikitsalay - Chitrakoot Dham एक प्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सा केंद्र है जो महर्षि चरक, सुश्रुत,वाग्भट, भगवान् धन्वंतरि द्वारा आविष्कृत देवव्यपाश्रय, युक्ति व्यपाश्रय और सत्वावजय चिकित्सा विज्ञान द्वारा रोगियों का हॉलिस्टिक उपचार करता है।

आयुष ग्राम कार्यालय आयुष ग्राम (ट्रस्ट) परिसर सूरजकुण्ड रोड (आयुष ग्राम मार्ग) चित्रकूट धाम 210205 (उ०प्र०)

संस्थापक - आचार्य डॉ. मदनगोपाल वाजपेयी (राष्ट्रीय आयु०वि० गुरु: भारत सरकार: आयुष मंत्रालय)

Email - ayushgramtrust@gmail.com
Facebook- https://www.facebook.com/ayushgram
Instagram- https://www.instagram.com/ayushgramchikitsalya/
YouTube- https://www.youtube.com/
Web- https://www.ayushgram.org/
Mob. No. 9919527646, 8601209999

Book your Appointment: https://ayushgram.org/index.php

पूज्य गुरुजी आज रविवार की ओपीडी में – 29 जून 2025 जहाँ दृष्टि में करुणा औरचिकित्सा में आयुर्वेद की गहराई हो,वहाँ रोग नही...
29/06/2025

पूज्य गुरुजी आज रविवार की ओपीडी में – 29 जून 2025

जहाँ दृष्टि में करुणा और
चिकित्सा में आयुर्वेद की गहराई हो,
वहाँ रोग नहीं, समाधान जन्म लेते हैं।

आज भी सैकड़ों रोगियों को मिला
पूज्य गुरुजी का सान्निध्य और आयुर्वेद सिद्धांतों का लाभ।

📍 आयुष ग्राम ट्रस्ट चिकित्सालय, चित्रकूट धाम

#गुरुकृपा

Address

SURAJ KUND Road, PURWA TAROHA MARG CHITRACOOT
Karwi
210205

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ayush Gram Chikitsalay - Chitrakoot Dham posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Ayush Gram Chikitsalay - Chitrakoot Dham:

Share