25/08/2025
प्रेस विज्ञप्ति
विषय: वेदांता अस्पताल एवं चिकित्सकों के विरुद्ध किए जा रहे असत्यापित एवं मानहानिकारक वक्तव्यों के संबंध में
हमें यह ज्ञात हुआ है कि एक राजनीतिक नेता द्वारा वेदांता अस्पताल, काशीपुर (उत्तराखंड) और हमारे चिकित्सकों की छवि धूमिल करने हेतु असत्य एवं भ्रामक टिप्पणियाँ की जा रही हैं। हम इन आरोपों का कड़े शब्दों में खंडन करते हैं।
हमारा अस्पताल एवं संपूर्ण चिकित्सा दल प्रत्येक रोगी को नैतिक, वैज्ञानिक साक्ष्यों पर आधारित तथा सहानुभूतिपूर्ण उपचार प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। हमारे सभी उपचार कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ संचालित होते हैं ।
हम मानते हैं कि इस प्रकार के निराधार वक्तव्य न केवल चिकित्सकों और स्वास्थ्य संस्थानों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाते हैं, बल्कि आम जनता के स्वास्थ्य सेवाओं पर विश्वास को भी कमजोर करते हैं।
हम समाज और अपने मरीजों के प्रति अपने कर्तव्य के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते रहेंगे। हम सभी संबंधित पक्षों से आग्रह करते हैं कि वे अफवाहों अथवा राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित कथनों पर नहीं, बल्कि तथ्यों और प्रमाणों पर विश्वास करें।
– प्रबंधन, वेदांता अस्पताल, काशीपुर, उत्तराखंड
Super Speciality Hospital