competition exam study material GK by Sanjay Soni sir

competition exam study material GK by Sanjay Soni sir GK knowledge

09/09/2025

Abbreviations

1. AM → Ante Meridiem (before noon)
2. PM → Post Meridiem (after noon)
3. GMT → Greenwich Mean Time
4. EST → Eastern Standard Time
5. etc. → et cetera (and so on)
6.N/A → Not Applicable / Not Available
7. e.g. → exempli gratia (for example)
8. i.e. → id est (that is / in other words)
9. SMS → Short Message Service
10. IMO → In My Opinion
11. FYI → For Your Information
12. BRB → Be Right Back
13. LOL → Laugh Out Loud
14. BTW → By The Way
15. CPU → Central Processing Unit

29/08/2025

*GK Important Questions :-*

1. भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी ?
Ans - बोधगया

2. आर्य समाज की स्थापना किसने किया था ?
Ans - स्वामी दयानंद ने

3. पंजाबी भाषा की लिपि कौन - सी है ?
Ans - गुरुमुखी

4. किस वृहत मंदिर की आरंभिक कल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन द्वितीय के शासन काल में हुआ था ?
Ans - अंकोरवाट का मंदिर

5. बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ?
Ans - असम

6. कागज का अविष्कार किस देश में हुआ ?
Ans - चीन

7.गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था ?
Ans - सिद्धार्थ

8. भारत का अंतिम मुगल सम्राट बहादुरशाह जफर (द्वितीय) का मकबरा कहाँ स्थित है ?
Ans - रंगून , म्यांमार में

9. अहमद शाह अब्दाली ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया था ?
Ans - 8 बार

10. नादिरशाह ने भारत पर आक्रमण कब किया था ?
Ans - 1739 ई.

11. शिवाजी के समय कितना राजस्व वसूला जाता था ?
Ans - भू-राजस्व का 33%

12. ‘आगरा की जामा मस्जिद’ का निर्माण किसने कराया था ?
Ans - जहाँआरा बेगम ने

13. किस सिख गुरु ने फारसी भाषा में जफरनामा लिखा ?
Ans - गुरु गोविंद सिंह

14. गुरु नानक का जीवन परिचय किस सिख गुरु ने लिखा ?
Ans - गुरु अर्जुन देव ने

15. औरंगजेब के शासन काल में बंगाल का नबाब कौन था ?
Ans - मुर्शीद कुली खाँ

16. शिवाजी की मृत्यु कब हुई ?
Ans - 12 अप्रैल, 1680 में

17. औरंगजेब ने ‘बीबी का मकबरा’ का निर्माण कब करवाया था ?
Ans - 1679 में

18. सामूगढ़ का युद्ध कब हुआ ?
Ans - 1658 में

19. हैदरअली मैसूर के शासक कब बना था ?
Ans - 1761

20. नादिरशाह कहाँ का शासक था ?
Ans - ईरान का

21. माधवराव नारायण पेशवा कब बने ?
Ans - 1761 में

22. गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की नींव कब डाली ?
Ans - 1699 ई. में

23. किस गुरु ने विद्रोही मुगल राजकुमार की सहायता धन व मन से की थी ?
Ans - गुरु अर्जुन देव

24. सैय्यद बंधुओं का पतन किसके समय में हुआ ?
Ans - मुहम्मद शाह

25. फर्रुखसियर किसके सहयोग से मुगल बादशाह बना ?
Ans - सैय्यद बंधु

26. भारत पर आक्रमण करने वाले किस ईरानी शासक को ‘ईरान का नेपोलियन’ कहा जाता है ?
Ans - नादिर शाह को

27. किस राज्य के शासक ‘नवाब वजीर’ कहलाते थे ?
Ans - अवध के शासक

28. ‘आदिग्रंथ’ का समायोजन किसने किया था ?
Ans - गुरु अर्जुन देव ने

29. मोती मुख्य रूप से किस पदार्थ का बना होता है ?
Ans - कैल्सियम कार्बोनेट

30. मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है ?
Ans - ऑक्सीजन

31. किस प्रकार के ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं ?
Ans - एपिथीलियम ऊतक

32. किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ़ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया ?
Ans - डेवी

33. सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि कौन उत्पन्न करता है ?
Ans - बाघ

34. सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है ?
Ans - किरीट

35. 'टाइपराइटर' (टंकण मशीन) के आविष्कारक कौन हैं ?
Ans - शोल्स

36. सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है ?
Ans - ऐसीटम

37. कपड़ों से जंग के धब्बे हटाने के लिये किसका प्रयोग किया जाता है ?
Ans - ऑक्ज़ैलिक अम्ल

38. गन्ने में 'लाल सड़न रोग' किसके कारण उत्पन्न होता है ?
Ans - कवकों द्वारा

39. आम का वानस्पतिक नाम क्या है ?
Ans - मेंगीफ़ेरा इण्डिका

40. Coffee Powder के साथ मिलाया जाने वाला 'चिकोरी चूर्ण' किससे प्राप्त होता है ?
Ans - जड़ों से

41. सुर्योदय का देश किसे कहा जाता है ?
Ans - जापान

42. Bangladesh की राजधानी है ?
Ans - ढाका

43. रिक्शा सबसे पहले किस देश मेँ चली थी ?
Ans - जापान

44. वानखेड़ स्टेडिअम कहाँ स्थित है ?
Ans - मुम्बई

45. कर्नाटक का रत्न किसे कहा जाता है ?
Ans - मैसुर

46. वह कौन - सा प्रथम सुल्तान था जिसने इक्ता के बदले सिपाहियों को वेतन देना प्रारंभ किया ?
Ans - अलाउद्दीन खिलजी

47. जैन धर्म तथा बौद्ध धर्म दोनों ही किसमें विश्वास करते हैं ?
Ans - कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धांत में

48. छत्रपति शिवाजी का राज्याभिषेक वाला पण्डित गंगाभट्ट कहां का निवासी था ?
Ans - बनारस

49. लाल कुवंर नाम की वेश्या किस मुगल शासक के राजकाज में अति प्रभावशील थी ?
Ans - बहादुरशाह

50. किस सिख गुरु पर खुसरो को जहांगीर के विरुद्ध विद्रोह में सहायता करने का आरोप लगाया गया था ?
Ans - गुरु अर्जुनदेव

51. पतंजलि द्वारा लिखा गया " महाभाष्य " निम्नलिखित में से किस पुस्तक पर लिखी गई टीका है ?
Ans - अष्टाध्यायी

52. दादा साहब फाल्के पुरस्कार किस मंत्रालय की और से दिया जाता है ?
Ans - सूचना और प्रसारण मंत्रालय

23/08/2025

*✍️समान्य विज्ञान प्रश्नोत्तर /General science Q&A*

☘️ *विषाणुओं का अध्ययन क्या कहलाता है? / Study of viruses is called?*
➤ `वायरोलॉजी | Virology`

☘️ *रैबीज रोग किससे फैलता है? / Rabies spreads through?*
➤ `वायरस द्वारा | By virus`

☘️ *शरीर से हृदय की ओर रक्त ले जाने वाली रक्त वाहिनी क्या है? / Blood vessel that carries blood to the heart?*
➤ `शिरा | Vein`

☘️ *हृदय से शरीर की ओर रक्त ले जाने वाली रक्त वाहिनी क्या है? / Vessel carrying blood from heart to body?*
➤ `धमनी | Artery`

☘️ *हृदय की धड़कन नियंत्रक क्या है? / What controls heartbeat?*
➤ `पेसमेकर | Pacemaker`

☘️ *जेराविक-7 क्या है? / What is Jarvik-7?*
➤ `कृत्रिम हृदय | Artificial Heart`

☘️ *शरीर में ऑक्सीजन का परिवहन कौन करता है? / Oxygen is transported by?*
➤ `रक्त | Blood`

☘️ *पित्त क्या होता है? / What is bile?*
➤ `पीले-हरे रंग का क्षारीय द्रव | Yellow-green alkaline fluid`

☘️ *पित्त का pH मान क्या है? / What is the pH of bile?*
➤ `7.7`

☘️ *पित्त स्रावित होता है किससे? / Bile is secreted by?*
➤ `यकृत द्वारा | By liver`

☘️ *लिवर में कौन-सा विटामिन संग्रहित रहता है? / Which vitamin is stored in the liver?*
➤ `विटामिन-A | Vitamin-A`

☘️ *पित्त जमा होता है कहां? / Where is bile stored?*
➤ `पित्ताशय में | In gall bladder`

☘️ *हाइड्रोफोबिया रोग किससे होता है? / What causes hydrophobia?*
➤ `कुत्ते के काटने से | Dog bite`

☘️ *हाइड्रोफोबिया रोग का कारक क्या है? / Agent of hydrophobia?*
➤ `विषाणु | Virus`

☘️ *विषाणु की खोज किसने की? / Who discovered virus?*
➤ `इवानोवस्की | Ivanovsky`

☘️ *आरएच फैक्टर संबंधित है किससे? / RH factor is related to?*
➤ `रक्त से | Blood`

☘️ *RH फैक्टर के खोजकर्ता कौन हैं? / Who discovered the RH factor?*
➤ `लैंड स्टीनर एवं वीयनर | Landsteiner & Wiener`

☘️ *रक्तचाप नियंत्रित होता है किससे? / Blood pressure is controlled by?*
➤ `एड्रिनल ग्रंथि से | Adrenal gland`

☘️ *रक्त को शुद्ध करता है क्या? / What purifies blood?*
➤ `वृक्क (Kidney) | Kidney`

☘️ *रक्त को शुद्ध करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है? / What is the process of blood purification called?*
➤ `डायलेसिस | Dialysis`

☘️ *मूत्र का निर्माण कहां होता है? / Where is urine formed?*
➤ `वृक्क में | In kidneys`

☘️ *वृक्क (Kidney) का भार कितना होता है? / What is the weight of the kidney?*
➤ `150 gm`

☘️ *मानव गुर्दे में बनने वाली पथरी किससे बनी होती है? / Kidney stones are composed of?*
➤ `कैल्सियम ऑक्सलेट | Calcium Oxalate`

☘️ *रक्त का pH मान क्या होता है? / What is the pH of blood?*
➤ `7.4`

☘️ *रक्तचाप मापने वाला यंत्र क्या है? / Instrument for measuring blood pressure?*
➤ `स्फिग्नोमैनोमीटर | Sphygmomanometer`

☘️ *रक्त परिसंचरण तंत्र का अध्ययन किसने किया? / Who studied the blood circulation system?*
➤ `विलियम हार्वे | William Harvey`

*React ❤️ for more!*

17/08/2025

*✍️समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर / General knowledge Q&A*

📕 *अलबरूनी किसका समकालीन इतिहासकार था? / Al-Biruni was a contemporary historian of?*
➤ `मोहम्मद गजनवी | Mohammad Ghaznavi`

📕 *अम्लीय वर्षा का मुख्य कारण क्या है? / What is the main cause of acid rain?*
➤ `सल्फर डाइऑक्साइड व नाइट्रस ऑक्साइड | Sulphur dioxide & Nitrous oxide`

📕 *राज्यपाल को पदच्युत करने की क्या प्रक्रिया है? / What is the process to remove a governor?*
➤ `संविधान में कोई प्रक्रिया नहीं | No provision in the Constitution`

📕 *सौर सेल क्या करता है? / What does a solar cell do?*
➤ `सौर ऊर्जा को विद्युत में बदलता है | Converts solar energy to electricity`

📕 *'ऑस्टियोलॉजी' किसका अध्ययन है? / 'Osteology' is the study of?*
➤ `अस्थियाँ | Bones`

📕 *हर्षवर्धन को किसने हराया था? / Who defeated Harshavardhan?*
➤ `चालुक्य शासक पुलकेशिन द्वितीय | Chalukya ruler Pulakesin II`

📕 *पोर्ट ब्लेयर कहाँ स्थित है? / Where is Port Blair located?*
➤ `दक्षिण अंडमान | South Andaman`

📕 *विजयनगर की यात्रा करने वाला इटालवी पर्यटक कौन था? / Which Italian traveller visited Vijayanagar?*
➤ `निकोलो कॉण्टी | Nicolo Conti`

📕 *ऊरी विद्युत परियोजना कहाँ है? / Where is Uri Power Project located?*
➤ `जम्मू और कश्मीर | Jammu & Kashmir`

📕 *भारत में मुद्रा प्रणाली कब लागू हुई? / When was the currency system implemented in India?*
➤ `1957 ई. | In 1957`

📕 *'भारत विद्या भवन' की स्थापना किसने की? / Who established 'Bharatiya Vidya Bhavan'?*
➤ `के एम मुंशी | K. M. Munshi`

📕 *'मुखभारत मित्र' क्या था? / What was 'Mukhbharat Mitra'?*
➤ `गुप्तचर संस्था | Spy organization`

📕 *नर्मदा और तापती नदियाँ किस दिशा में बहती हैं? / In which direction do Narmada & Tapti rivers flow?*
➤ `पश्चिम की ओर | Westward`

📕 *नादिरशाह ने भारत पर कब आक्रमण किया? / When did Nadir Shah invade India?*
➤ `1739 में | In 1739`

*React ❤️ for part 9*

10/08/2025

दैनिक बातचीत (Daily Conversation)📚📚

1• What’s going on? – क्या चल रहा है?

2• Nothing much. – ज्यादा कुछ नहीं।

3• Can you help me? – क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं?

4• Of course! – बिल्कुल!

5• How was your day? – आपका दिन कैसा रहा?

6• It was great! – बहुत अच्छा था!

7• I don’t understand. – मैं नहीं समझा।

8• Could you repeat that, please? – क्या आप इसे दोहरा सकते हैं?

9• Excuse me! – माफ़ कीजिए!

10• I am sorry. – मुझे खेद है।

अच्छा लगे पोस्ट तो emoji 🩷 react Share जरूर करे

08/08/2025

तुम कहते हो मैं सब देख रहा हूँ…
तो फिर बताओ
तुम कहाँ थे जब मैं टूट रहा था...?

जब मेरी दुनिया एक-एक कर ढह रही थी,
जब मेरी हँसी धीरे-धीरे सिसकियों में बदल गई थी,
जब मैं हर रात अपने तकिए में मुँह छुपाकर
ख़ुद को ख़ामोशी से मारता जा रहा था
तब तुम कहाँ थे?

तुम्हें तो सब पता होता है ना?
कहते हो —
“मेरी मर्ज़ी के बिना एक पत्ता भी नहीं हिलता”
तो फिर मेरी ज़िंदगी के सारे रिश्ते
एक-एक कर सूखते गए
तब तुम्हारी मर्ज़ी कहाँ थी?

मैंने तुम्हें बहुत पुकारा था।
ना आरती छोड़ी, ना दुआ, ना आंसू...
हर वो कोशिश की जो कोई टूटता हुआ इंसान करता है
पर तुम्हारे दरवाज़े हमेशा बंद रहे।

तुम्हारे मंदिर में घंटी बहुत बजी,
मगर मेरे दर्द की आवाज़ कभी तुम्हारे कानों तक पहुँची ही नहीं।

क्या मेरा दर्द…
कम था किसी इम्तिहान के लिए?

क्या मेरी मोहब्बत…
कम थी किसी इनाम के लिए?

क्या मेरी सिसकियाँ…
कमज़ोर थीं तुम्हारे क्रूर मौन को तोड़ने के लिए?

क्यों, ईश्वर…
क्यों नहीं आए तुम…?

क्या इसलिए कि मैं अब तुम्हारी किताबों में यक़ीन नहीं रखता?
या इसलिए कि मैं अब सवाल करता हूँ
और तुम्हारा धर्म सिर्फ़ जवाब माँगता है?

देखो, मैं अब नफ़रत नहीं करता
मैं बस अब थक चुका हूँ।
थक चुका हूँ तुमसे बात करते-करते…
और सिर्फ़ दीवार से टकराकर लौटते हुए।

अब अगर कोई मुझसे पूछे कि
"क्या तुम ईश्वर को मानते हो?"
तो मेरा जवाब यही होगा

"हाँ... मैं उस ईश्वर को मानता था,
जो कभी आया ही नहीं…
जब मैं टूट रहा था।

08/08/2025

ग़ज़ल:

"तेरे बिन कुछ भी नहीं..."

तेरे बिन ये शहर भी वीरान लगता है,
हर चेहरा अब मुझे अनजान लगता है।

तेरी खामोशी भी कभी जादू थी मेरे लिए,
अब हर सन्नाटा मेरा अपमान लगता है।

जिससे बाँधे थे उम्मीदों के फूल मैंने,
आज वही रिश्ता एक तूफ़ान लगता है।

कभी जिसकी हँसी से जिंदा था मैं,
अब उसका नाम भी शमशान लगता है।

तेरे बाद ना चाँद में नूर बचा,
ना ही कोई मौसम मेहरबान लगता है।

कभी जिसे पढ़ा था सजदे की तरह,
अब वही ख़त भी बेईमान लगता है।

हमने तो दर्द को भी दोस्त बना लिया,
अब अकेलापन भी पहचान लगता है।

किसी और की बाँहों में तेरा सुकून देख,
अब आईना भी मुझे हैरान लगता है।

ना लौट आओ, ना सजा दो मुझे,
तेरे याद आने से भी ईमान लगता है।

बस इतना समझ लो ऐ बेख़बर सनम,
तेरे बिन मेरा हर दिन शमशान लगता है!!

05/08/2025

💬 *Quick WhatsApp Chat Replies*

- Just saw your msg.
➤ अभी-अभी मैसेज देखा।

- Wait, replying in a sec.
➤ रुको, बस एक सेकंड में रिप्लाई करती हूँ।

- Aww that’s cute! 🤗
➤ अरे ये तो बहुत प्यारा है!

- BRB, mom’s calling. 😒
➤ अभी आती हूँ, मम्मी बुला रही हैं।

- Let’s talk in 5 mins?
➤ 5 मिनट में बात करते हैं?

05/08/2025

*सफलता के 3 गुरु-मंत्र:*

*🙂 ख़ुद को समझना:*

यदि आपको ये नहीं पता की
आप किस काम में ज़्यादा अच्छे है
और किस में थोड़ा कम तो सफलता
पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं॥

*🙂 धैर्य रखना:*

ये सबसे बड़ी Problem है
लोगों की, ज़्यादातर लोग रातों-रात
सफलता पाना चाहते है जबकि
सफलता के लिए धैर्य ज़रूरी है॥

*🙂 फ़ालतू बातें Ignore करना:*

लोग आपके बारे में क्या कहते है
इन बातों पर ध्यान मत दीजिए क्योंकि
ज़्यादातर लोग आपको ख़ुद से आगे
बढ़ते देखना नहीं चाहते…॥

04/08/2025

*प्रमुख कृषि क्रांतियाँ*

🛟 *श्वेत क्रांति*: दूध उत्पादन (White Revolution: Milk Production)

🛟 *भूरी क्रांति*: उर्वरक उत्पादन (Brown Revolution: Fertilizer Production)

🛟 *लाल क्रांति*: मांस उत्पादन (Red Revolution: Meat Production)

🛟 *गुलाबी क्रांति*: झींगा उत्पादन (Pink Revolution: Prawn Production)

🛟 *हरित क्रांति*: खाद्यान्न उत्पादन (Green Revolution: Grain Production)

🛟 *नीली क्रांति*: मछली उत्पादन (Blue Revolution: Fish Production)

🛟 *पीली क्रांति*: तिलहन उत्पादन (Yellow Revolution: Oilseed Production)

🛟 *रजत क्रांति*: अंडा उत्पादन (Silver Revolution: Egg Production)

🛟 *गोल क्रांति*: आलू उत्पादन (Round Revolution: Potato Production)

🛟 *सुनहरी क्रांति*: फल उत्पादन (Golden Revolution: Fruit Production)

```Post पसंद आए तो react ❤️ शेयर जरूर करें```

06/07/2025

*✍️आज शाम की प्रमुख 5 सुर्खियाँ/Top 5 Evening Headlines*

1. *विश्व चैंपियन डी. गुकेश ने ग्रैंड चेस टूर 2025 ज़ाग्रेब में रैपिड खिताब जीता।*
`World Champion D. Gukesh won the Rapid title at Grand Chess Tour 2025 in Zagreb.`

2. *प्रधानमंत्री मोदी ब्राज़ील के रियो डी जेनेरियो में BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।*
`PM Modi will attend the BRICS Summit in Rio de Janeiro, Brazil.`

3. *पुडुचेरी TB रोगियों को परिवार दत्तक ग्रहण कार्यक्रम के तहत शामिल करने वाला पहला राज्य बना।*
`Puducherry became the first state to include TB patients under the family adoption program.`

4. *अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस 2025: 5 जुलाई*
`International Day of Cooperatives 2025: 5 July`

5. *GIFT सिटी में पहला UAE बैंक: मशरेक को शाखा स्थापित करने के लिए विनियामक मंजूरी मिली।*
`First UAE bank in GIFT City: Mashreq gets regulatory approval to set up a branch.`

18/06/2025

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
☆ *`प्रमुख संगठन स्थापना`* ☆
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

𝟏. '𝗕𝗜𝗠𝗦𝗧𝗘𝗖' बिम्सटेक की स्थापना कब हुई?
👉 *𝟏𝟗𝟗𝟕 𝐃𝐡𝐚𝐤𝐚 (𝐁𝐚𝐧𝐠𝐥𝐚𝐝𝐞𝐬𝐡)*

𝟐. 𝗚-𝟐𝟎 की स्थापना कब हुई?
👉 *𝟏𝟗𝟗𝟗*

𝟑. 𝗚-𝟕 की स्थापना कब की गई?
👉 *𝟏𝟗𝟕𝟓*

𝟒. '𝗔𝗦𝗘𝗔𝗡' आसियान की स्थापना कब की गई?
👉 *𝟏𝟗𝟔𝟕*

𝟓. '𝗢𝗣𝗘𝗖' ओपेक की स्थापना कब की गई?
👉 *𝟏𝟗𝟔𝟎*

𝟔. '𝗡𝗔𝗧𝗢' नाटो की स्थापना कब की गई ?
👉 *𝟏𝟗𝟒𝟗*

𝟕. '𝗕𝗥𝗜𝗖𝗦' ब्रिक्स की स्थापना कब की गई?
👉 *𝟐𝟎𝟎𝟔 𝐒𝐡𝐚𝐧𝐠𝐡𝐚𝐢 (𝐂𝐡𝐢𝐧𝐚)*

𝟖. '𝗦𝗔𝗔𝗥𝗖' शार्क की स्थापना कब की गई?
👉 *𝟏𝟗𝟖𝟓 𝐊𝐚𝐭𝐡𝐦𝐚𝐧𝐝𝐮 (𝐍𝐞𝐩𝐚𝐥)*

𝟗. 𝗦𝗖𝗢' शंघाई सहयोग संगठन...
👉 *𝟏𝟗𝟗𝟔 𝐁𝐞𝐢𝐣𝐢𝐧𝐠 (𝐂𝐡𝐢𝐧𝐚)*

*पोस्ट पसंद आए तो react ❤️ शेयर जरूर करें*

Address

At Post Jam Teh Katangi Dis Y
Katangi
481445

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when competition exam study material GK by Sanjay Soni sir posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to competition exam study material GK by Sanjay Soni sir:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category