Rejaul Pyare Fans Club

Rejaul Pyare Fans Club Honesty Is Best Policy

लोग आपकी कामयाबी देखते हैं वह यह नहीं देखते कि आपने इसके लिए कितनी मेहनत करी है।
09/02/2024

लोग आपकी कामयाबी देखते हैं वह यह नहीं देखते कि आपने इसके लिए कितनी मेहनत करी है।

मैं खुद की खुशी बाहर ढूंढ़ता रहा और मेरी खुशी मेरे अंदर थी।
04/01/2024

मैं खुद की खुशी बाहर ढूंढ़ता रहा और मेरी खुशी मेरे अंदर थी।

Marriage Party 🥳
15/11/2023

Marriage Party 🥳

कोई  किसीका नहीं इस दुनिया में मैने पैसों से रिश्तों को बनते देखा है। Lungi
09/01/2023

कोई  किसीका नहीं इस दुनिया में 

मैने पैसों से रिश्तों को बनते देखा है। 

Lungi

बांग्लादेश एक 32 मंज़िला जहाज़ बना रहा है, जो "Chattogram - Jeddah" समुद्री मार्ग पर हज / उमराह तीर्थयात्रियों को सस्ती ...
10/12/2022

बांग्लादेश एक 32 मंज़िला जहाज़ बना रहा है, जो "Chattogram - Jeddah" समुद्री मार्ग पर हज / उमराह तीर्थयात्रियों को सस्ती कीमत पर 8 दिनों में सऊदी अरब ले जाने का काम शुरू करेगा। इस जहाज़ को बांग्लादेशी कंपनी "Karnafuly Ship Builders Ltd" बना रही है और इसका परिचालन 2024 में शुरू होगा .!!
और हमारे देश भारत में 3000 कारोड़ की मूर्ती बन रही है। क्योंकि किर्पा वहीं अटकी है।😭😭😭😭😭

जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं,जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है, हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं,या जिंदगी हमारे मजे ले रही है।
13/08/2022

जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं,
जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है,
हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं,
या जिंदगी हमारे मजे ले रही है।

पैसा से ही लोग इज़्ज़त करते है ये साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकुंडा है...पटना में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आए थे ।हिंदी...
08/08/2022

पैसा से ही लोग इज़्ज़त करते है
ये साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकुंडा है...पटना में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आए थे ।

हिंदी भाषी होने के नाते गर्व है कि की तामिल तेलगु और मलयालम सुपरस्टार हिंदी बोलने का प्रयास करते दिख रहे हैं।

लेकिन अब सबसे महत्वपूर्ण बात इन्होंने जो कपड़ा पहन रखा है उसे ध्यान से देखिए यकीनन ब्रांडेड होगा महंगा भी नही भी होगा, खैर जो भी हो।

लेकिन एक बात का यकीन मानिए अगर आप वैसा कपड़ा पहन के कही दिख गए न तो आपको देख के कुत्ते भोकने लगेंगे।
मतलब बड़का भिखारी लगेंगे।

लेकिन ये जनाब हीरो लग रहे हैं जानते हैं क्यों?
बस देखने का नजरिया।

और एक लाइन ऐसी ही शख्सियत पर शूट भी करती है....।

"जाओ और इस बेरहम दुनियां में अपने हिस्से की दौलत समेट लाओ
खुद को इतना अमीर करो
की ये जो शख्सियत के ऐब है न वो दुनिया को स्टाइल लगने लगे"।

लग रहा है न स्टाइल.. बस यही तो सफलता का वो मुकाम है जिसे देखता हर कोई प्राप्त किसी किसी को ही होता है।

08/08/2022
खो गई वो...चिट्ठियाँ...जिनमे लिखने के सलीके छुपे होते थेकुशलता की कामना से शुरू होते थेबड़ों के चरणस्पर्श पर ख़त्म होते ...
22/07/2022

खो गई वो...

चिट्ठियाँ...
जिनमे लिखने के सलीके छुपे होते थे
कुशलता की कामना से शुरू होते थे
बड़ों के चरणस्पर्श पर ख़त्म होते थे!

और बीच में लिखी होती थी जिंदगी...

नन्हें के आने की खबर
मां की तबियत का दर्दं
और पैसे भेजने का अनुनय
फसलों के खराब होने की वजह!

कितना कुछ सिमट जाता था
एक नीले से कागज में....

जिसे नवयौवना भाग कर सीने से लगाती
और अकेले में आंखों से आंसू बहाती!

मां की आस थी
पिता का संबल थी
बच्चों का भविष्य थी
और गांव का गौरव थी ये चिट्ठियाँ!

डाकिया चिट्ठी लाएगा
कोई बांच कर सुनाएगा
देख देख चिट्ठी को
कई कई बार छू कर चिट्टी को
अनपढ़ भी
एहसासों को पढ़ लेते थे!

अब तो स्क्रीन पर अंगूठा दौड़ता है
और अक्सर ही दिल तोड़ता हैं
मोबाइल का स्पेस भर जाए तो
सब कुछ दो मिनिट में डिलीट होता है!

सब कुछ सिमट गया छै इंच में
जैसे मकान सिमट गए फ्लैटों में
जज्बात सिमट गए मैसेजों में
चूल्हे सिमट गए गैसों में,

और इंसान सिमट गए पैसों में 🙏

❤️

Rejaul Pyare

From Katihar Bihar

Address

Binodpur
Katihar
854105

Telephone

+919473128726

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rejaul Pyare Fans Club posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Rejaul Pyare Fans Club:

Share

Category