
25/07/2023
आई फ्लू ,पिंक आई, कंजेक्टिवाइटिस ,तीनों एक ही बीमारी का नाम है ! इसमें आंखों में दर्द, लाली, सूजन, होता है एक दूसरे के संपर्क में आने से भी एक दूसरे को हो जाता है ! इलाज के लिए अपने मर्जी से दवा ना चलाएं ! किसी ऑप्टोमेट्रिस्ट से दिखाकर ही इलाज करवाये !