CMHO Khargone

CMHO Khargone Public Health And Family Welfare Department

28/08/2024

जानिए मंकीपॉक्स के लक्षणों के बारे में


28/08/2024

जानिए मंकीपॉक्स से बचाव के उपाय के बारे में...


28/08/2024

मंकीपॉक्स से रहें सावधान...


28/08/2024

“दस्तक सह स्टॉप डायरिया”
31 अगस्त 2024 तक घर- घर दी जाएगी “दस्तक”👶
----
अब दस्त का होगा खात्मा
ओ.आर.एस. (ORS) सुरक्षा और ज़िंक (Zinc) शक्ति के साथ

CM Madhya Pradesh
Rajendra Shukla
Narendra Shivaji Patel

28/08/2024

मौसमी बुखार के संक्रमण को नियंत्रित करने और इससे जुड़ीं स्वास्थ्य समस्याओं से बचने के लिए कुछ नियमों का पालन करें और सावधानी बरतें।

07/08/2024

शालेय टीकाकरण कार्यक्रम दिनांक 08.08.2024
दिनांक 08.08.2024 से शालेय टीकाकरण कार्यक्रम संपूर्ण जिले में प्रारंभ किया जा रहा है, अभियान अंतर्गत समस्त शासकीय शालाओं में डी.पी.टी./टी.डी. का टीका 5 से 6 वर्ष, 10 वर्ष, एवं 16 वर्ष के बालक-बालिकाओं को लगाया जावेगा । डी.पी.टी./टी.डी. का टीका डिप्थीरिया (गलघोंटू), परट्यूसिस (काली खासी), और टिटनेस जैसी घातक एवं जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा करता है । अभियान को मुख्य उद्देश्य प्रदेश को डिप्थीरिया मुक्त बनाना है ।

दिनांक 19.06.2024 विश्व सिकल सेल एनीमिया हेतु जागरूकता कार्यक्रम आज दिनांक 19.06.2024 को विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर ...
19/06/2024

दिनांक 19.06.2024 विश्व सिकल सेल एनीमिया हेतु जागरूकता कार्यक्रम

आज दिनांक 19.06.2024 को विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़जी, मध्यप्रदेश के राज्यपाल महामहिम मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादवजी, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, कैबिनेट मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, की उपस्थिति में जिला डिंडोरी से राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के अवसर पर जिला डिंडोरी से उपराष्ट्रपति महोदय द्वारा रिमोट का बटन दबाकर लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जिसे जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम स्थल पर लाईव प्रदर्शित किया गया ।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदारजी, पूर्व विधायक श्री बाबुलालजी महाजन, जिला कलेक्टर, कर्मवीर शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश सिंग, सहायक आयुक्त जनजातिय विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आयुष अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कार्यक्रम में स्वागत भाषण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दिया गया, उसके पश्चात् डॉ अक्षय जाधव मेडिसीन विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय खरगोन द्वारा सिकल सेल एनीमिया के लक्षण, उपचार, एवं कारण तथा बचाओं के बारे में बताया गया ।
कलेक्टर द्वारा बीमारी की वृहद स्तर पर शिविरो का आयोजन कर जॉच किये जाने एवं इस अभियान को जनआंदोलन के रूप में चलाये जाने की बात रखी ।
विधायक महोदय द्वारा उपस्थित आमजन एवं समस्त विभागो से अपील की सिकल सेल बीमारी को भगाने के लिये उपचार एवं जागरूकता के कार्यो में अपना सहयोग प्रदान करे ओर बीमारी के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करें ताकि हम हमारी आने वाले पीढ़ी को इस बीमारी से सुरक्षित कर सके साथ ही यह भी कहा गया कि प्रत्येक व्यक्ति को इस बीमारी की जॉच करवानी चाहिये ताकि इसे आगे बढ़ने से रोका जा सके ।
सिकल सेल मरीज को शासन द्वारा 10 योजनाओं में विशेष लाभ प्रदाय किया जा रहा है जिसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना, दिव्यांग छात्रवृत्ति वाचक भत्ता योजना, दिव्यांगजनों के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, दिव्यांगजनों हेतु छात्रगृह योजना, दिव्यांगजनों हेतु उच्च शिक्षा में दी जाने वाली फीस, निर्वाह, परिवहन, भत्ता योजना, 6 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बेंचमार्क विकलांगता वाले प्रत्येक बच्चे को मुफ्त शिक्षा का अधिकार होगा, बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियो के लिए सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त उच्च शिक्षण संस्थानों में सीटो में 6 प्रतिशत आरक्षण, सार्वजनिक भवनों (सरकारी और निजी दोनो) में निर्धारित समय-सीमा में पहुॅच सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है । उक्त जानकारी सहायक आयुक्त जनजातिय विभाग प्रशांता आर्या द्वारा जानकारी दी गई ।
खरगोन जिले की कुल 47 पंचायतो में सिकल सेल स्क्रिनिंग 100 प्रतिशत कर लिया गया है, जिसमें भगवानपुरा से 03, भीकनगॉव से 03, झिरन्या 33, कसरावद 1, महेश्वर 7, उक्त पंचायता को सम्मानित किया गया ।
आज दिनांक को जिला चिकित्सालय में सिकल सेल जॉच शिविर का भी आयोजन किया गया है, जिले अंतर्गत कुल स्क्रिनिंग का लक्ष्य 978756 है, जिसमें 448762 व्यक्तियो की स्क्रिनिंग की जा चुकि है जिसमें कुल 1539 सकारात्मक मरीज पाये गये है, वर्तमान तक 210763 सिकल सेल कार्ड बनाये गये है ।
Jansampark Madhya PradeshCollector KhargonePRO Jansampark KhargoneDirectorate of Health Services, Madhya Pradesh

05 जून विश्‍व पर्यावरण दिवस  जनसमुदाय स्तर पर प्रदूषण की रोकथाम हेतु जन जागरूकता अंतर्गत प्रतिवर्ष 05 जून को विश्व पर्या...
05/06/2024

05 जून विश्‍व पर्यावरण दिवस
जनसमुदाय स्तर पर प्रदूषण की रोकथाम हेतु जन जागरूकता अंतर्गत प्रतिवर्ष 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया जाता है । निर्धारित संधारणीय विकास लक्ष्य के अनुसार समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं पर उच्च गुणवत्तपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा आम नागरिकों को पहुचाये जाने हेतु पर्यावरण जन जागरूकता दिवस का आयोजन समस्त हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरो एवं स्वास्थ्य केन्द्रो पर किया गया जिसमें कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला खरगोन में सीएमएचओ डॉ. एम.एस. सिसोदिया द्वारा समस्त कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचाररियो को शपथ दिलवाई गई कि ‘‘ हम पर्यावरण को बचाने के लिए अपनी दैनिक में हर संभव बदलवा लायेगे, और अपने परिवार, मत्रो और अन्य लोगो को पर्यावरण के अनूकुल आदतो और व्यवहारो के महत्व के विषय में सतत रूप से प्रेरित करेगे’’ ।
इसके साथ ही कार्यालयीन परिसर में सफाई एवं पौधा रोपण किया गया एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरो पर पौधा रोपण, रैली आदि जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया ।
NHSRC - MOHFW India Jansampark Madhya PradeshCollector KhargonePRO Jansampark KhargoneDirectorate of Health Services, Madhya Pradesh

31 मई 2024 विश्‍व तम्‍बाकू निषेध दिवस Protecting children form To***co industry interference
30/05/2024

31 मई 2024 विश्‍व तम्‍बाकू निषेध दिवस
Protecting children form To***co industry interference

24/05/2024
02/04/2024

बढती गर्मीं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
______________________

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बढती गर्मीं को देखते हुए इससे बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. मोहनसिंह सिसोदिया ने बताया कि भीषण गर्मीं में लू लगने की संभावना अधिक रहती हैं। लू लगने का प्रमुख कारण तेज धूप और गर्मी में ज्यादा देर तक रहने के कारण शरीर में पानी और खनिज मुख्यता नमक की कमी हो जाना होता हैं। गर्म लाल व सुखी त्वचा, शरीर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या 104 फेरेनहाईट, उल्टी आना, बहुत तेज सिरदर्द, मांसपेशियों में कमजोरी या ऐठन, सांस फूलना या दिल की धडकन तेज होना, घबराहट होना, चक्कर आना, बेहोशी और हल्का सिरदर्द जैसे लक्षण लू लगने के हैं।
लू से बचाव के लिए पानी अधिक मात्रा में पिये, तरल पेय पदार्थ जैंसे छाछ, लस्सी, मठ्ठा, फलों का जूस का सेवन अधिक करे। बच्चें, बुजूर्ग एवं बीमार व्यक्ति घर से बाहर कम निकलें। विशेषतः दोपहर में 12 से 4 बजे तक घर से बाहर ना जाएं। धूप में निकलने से पहले सर एवं कानों को अच्छी तरह से ढक ले। गर्मी के दौरान नरम मुलायम सूती हल्के ढीले ढाले सूती कपडे पहनना चाहिए। लू प्रभावित व्यक्ति को अधिक पानी का सेवन व पेय पदार्थ पिलायें जैसे आम का पना एवं जलजीरा आदि, किसी छायादार व ठंडी जगह में लेटाएं। लू प्रभावित व्यक्ति को ओ.आर.एस. का घोल पिलाएं एवं ठंडे पानी की पटृी रखे, डॉक्टर को दिखाये या 108 एम्बूलेंस को कॉल करे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहनसिंह सिसोदिया ने सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं को लू के प्रबधन एवं बचाव के निर्देश जारी किये हैं। जिसमें ओपीडी में बैठने की उचित व्यवस्था के साथ ठंडे पेयजल की व्यवस्था करना। प्रत्येक मरीज को लू से बचाव की जानकारी देना, लू के उपचार के लिए आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करना प्रमुख हैं।

विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत सीएमएचओ सर डा. एम एस सिसोदिया द्वारा स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं स्वास्थ्य शिविर के...
19/12/2023

विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत सीएमएचओ सर डा. एम एस सिसोदिया द्वारा स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं स्वास्थ्य शिविर के बारे में बताया गया

19/12/2023
10/12/2023

#विकसित_भारत_संकल्प_यात्रा
वंचितों और गरीबों को मिल रहा योजनाओं का लाभ

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम एस सिसोदिया द्वारा SHC घट्टी, अनकवाडी,  बाड़ी, देजला, PHC भाग्यपुर, पीपलझोपा,...
09/12/2023

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम एस सिसोदिया द्वारा SHC घट्टी, अनकवाडी, बाड़ी, देजला, PHC भाग्यपुर, पीपलझोपा, सिरवेल, CHC भगवानपुरा का औचक निरीक्षण किया गया जिसमे अनकवाडी, घट्टी सेंटर बंद पाए जाने पर नोटिस जारी कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए, पीपलझोप, सिरवैल में अनुपस्थिति पाए गए कर्मचारियों को नोटिस जारी कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए ।

Address

Khargone
451001

Telephone

+917282235702

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CMHO Khargone posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to CMHO Khargone:

Videos

Share