19/06/2024
दिनांक 19.06.2024 विश्व सिकल सेल एनीमिया हेतु जागरूकता कार्यक्रम
आज दिनांक 19.06.2024 को विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़जी, मध्यप्रदेश के राज्यपाल महामहिम मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादवजी, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, कैबिनेट मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, की उपस्थिति में जिला डिंडोरी से राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के अवसर पर जिला डिंडोरी से उपराष्ट्रपति महोदय द्वारा रिमोट का बटन दबाकर लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जिसे जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम स्थल पर लाईव प्रदर्शित किया गया ।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदारजी, पूर्व विधायक श्री बाबुलालजी महाजन, जिला कलेक्टर, कर्मवीर शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश सिंग, सहायक आयुक्त जनजातिय विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आयुष अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कार्यक्रम में स्वागत भाषण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दिया गया, उसके पश्चात् डॉ अक्षय जाधव मेडिसीन विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय खरगोन द्वारा सिकल सेल एनीमिया के लक्षण, उपचार, एवं कारण तथा बचाओं के बारे में बताया गया ।
कलेक्टर द्वारा बीमारी की वृहद स्तर पर शिविरो का आयोजन कर जॉच किये जाने एवं इस अभियान को जनआंदोलन के रूप में चलाये जाने की बात रखी ।
विधायक महोदय द्वारा उपस्थित आमजन एवं समस्त विभागो से अपील की सिकल सेल बीमारी को भगाने के लिये उपचार एवं जागरूकता के कार्यो में अपना सहयोग प्रदान करे ओर बीमारी के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करें ताकि हम हमारी आने वाले पीढ़ी को इस बीमारी से सुरक्षित कर सके साथ ही यह भी कहा गया कि प्रत्येक व्यक्ति को इस बीमारी की जॉच करवानी चाहिये ताकि इसे आगे बढ़ने से रोका जा सके ।
सिकल सेल मरीज को शासन द्वारा 10 योजनाओं में विशेष लाभ प्रदाय किया जा रहा है जिसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना, दिव्यांग छात्रवृत्ति वाचक भत्ता योजना, दिव्यांगजनों के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, दिव्यांगजनों हेतु छात्रगृह योजना, दिव्यांगजनों हेतु उच्च शिक्षा में दी जाने वाली फीस, निर्वाह, परिवहन, भत्ता योजना, 6 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बेंचमार्क विकलांगता वाले प्रत्येक बच्चे को मुफ्त शिक्षा का अधिकार होगा, बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियो के लिए सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त उच्च शिक्षण संस्थानों में सीटो में 6 प्रतिशत आरक्षण, सार्वजनिक भवनों (सरकारी और निजी दोनो) में निर्धारित समय-सीमा में पहुॅच सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है । उक्त जानकारी सहायक आयुक्त जनजातिय विभाग प्रशांता आर्या द्वारा जानकारी दी गई ।
खरगोन जिले की कुल 47 पंचायतो में सिकल सेल स्क्रिनिंग 100 प्रतिशत कर लिया गया है, जिसमें भगवानपुरा से 03, भीकनगॉव से 03, झिरन्या 33, कसरावद 1, महेश्वर 7, उक्त पंचायता को सम्मानित किया गया ।
आज दिनांक को जिला चिकित्सालय में सिकल सेल जॉच शिविर का भी आयोजन किया गया है, जिले अंतर्गत कुल स्क्रिनिंग का लक्ष्य 978756 है, जिसमें 448762 व्यक्तियो की स्क्रिनिंग की जा चुकि है जिसमें कुल 1539 सकारात्मक मरीज पाये गये है, वर्तमान तक 210763 सिकल सेल कार्ड बनाये गये है ।
Jansampark Madhya PradeshCollector KhargonePRO Jansampark KhargoneDirectorate of Health Services, Madhya Pradesh