Primary Health Center Karahi

Primary Health Center Karahi phc karhi good services of all section

  note #प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र करही में हुआ एन.क्यू.ए.एस. नेशनल असेसमेंट प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र करही विगत आठ वर्षो से ...
28/03/2025

note #

प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र करही में हुआ एन.क्यू.ए.एस. नेशनल असेसमेंट

प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र करही विगत आठ वर्षो से कायाकल्प अवार्ड में प्रथम आ रहा है और वर्ष 2021-22 में नेशनल क्वालिटी असुरेन्स स्टैण्डर्ड सर्टिफाइड भी किया है.इस साल भी प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र करही में नेशनल क्वालिटी असुरेन्स स्टैण्डर्ड लागु किया गया हे एवं स्टैण्डर्ड में दिए गए 06 विभागीय चेक लिस्ट के आधार पर सतत मूल्याकन कर संस्था में गुणवत्ता पूर्ण सेवा प्रदायगी हेतु प्रयास किये जा रहे हे
एन.क्यू.ए.एस. नेशनल सर्टिफिकेशन हेतु 06 विभागीय चेक लिस्ट के आधार पर हर विभाग से प्रभारी इंचार्ज डॉक्टर साउ जोशी, क्वालिटी नोडल अधिकारी डॉक्टर आकाश पाटीदार एवं मेंबर क्वालिटी सेल अधिकारी डॉक्टर शीतल रोकड़े को बनाया गया.
प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र करही जिला खरगोन का एन.क्यू.ए.एस. नेशनल असेसमेंट हेतु भारत
सरकार के द्वारा टीम गठित की गई जिसमे डॉ. अंकित चौरसिया जी एवं डॉ. नम्रता टाकले जी के द्वारा दिनांक 26 मार्च 2025 को प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र करही का नेशनल असेसमेंट किया गया. डॉ. अंकित चौरसिया एवं डॉ. नम्रता टाकले जी द्वारा चेक लिस्ट के आधार पर 500 से अधिक बिन्दुओ पर हॉस्पिटल की जांच कर, समस्त विभाग के रिकार्ड देख कर असेसमेंट किया गया.
नेशनल असेसमेंट हेतु विकासखंड महेश्वर के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों,
प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र करही से नर्सिंग ऑफिसर रेशमा निगवाल, पूजा पारधे, ए.एन.एम. लक्ष्मी पिपलदे, चंद्रलता निकुम, लेब टेक्नीशियन अरुण पाटीदार, ड्रेसर लोकेन्द्र शर्मा, ओ. टी.ए. कुलदीप चौहान, फार्मासिस्ट शकुंतला अलावा, राहुल सेन, डी.ई.ओ. अमित कुमार नेभानी, शुभम कर्मा, बायोमेडिकल वेस्ट एवं क्वालिटी प्रबंधन प्रवीण कर्मा, जे. एम. आई. मनोज कुशवाह, टैली मेडिसिन आदित्य चौहान, दाई उमा भोसले, करही क्षेत्र की समस्त फील्ड स्टाफ ए. एन. एम. नेहा कुशवाह, अन्नू सिंगारे, माधुरी गोले, सरस्वती सिटोले, जया डावर, सी. एच. ओ. शुभम अरझरे, रवि शर्मा, सपना वर्मा, आशा सहयोगी रेखा रंसोरे, शालिनी शर्मा, मंजू साहू एवं करही आखीपुरा के समस्त आशा कार्यकर्त्ता एवं हॉस्पिटल के सुरक्षा कर्मी सतीश वर्मा, सफाई कर्मी रुकमणि वर्मा, दीपक राठौर आदि समस्त स्वास्थ्यकर्मीयो ने काफी मेहनत की जिससे एन.क्यू.ए.एस. नेशनल असेसमेंट हो सका.






*प्रेस नोट**प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करही मेंनिःशुल्क मोतियाबिंद जांच  शिविर आयोजित किया गयामुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्...
23/03/2025

*प्रेस नोट*
*प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करही में
निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर आयोजित किया गया

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला खरगोन के डॉ. मोहन सिसोदिया जी आदेशानुसार एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. अतुल गौर जी के मार्गदर्शन में
दिनांक 21.03.2025 को
राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता नियंत्रण कार्यक्रम जिला खरगोन तथा साईट सेवर्स संस्था एवं शंकरा आई सेंटर इंदौर के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करही में निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करही की संस्था प्रभारी डॉ. साउ जोशी, डॉ. आकाश पाटीदार, डॉ. शीतल रोकड़े ने बताया कि उक्त नेत्र शिविर में आये 52 से अधिक मरीजों की आंखों की जांच की गई जिसमे से 09 मोतियाबिंद मरीज पाए गए. उक्त 09 मरीजो को ऑपरेशन के लिए संकरा आई हॉस्पिटल इंदौर भेजा गया। संकरा हॉस्पिटल से दीपाली गौर, प्रवीण वर्मा ने बताया कि मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन, दवा, चश्मा, भोजन एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करही से ले जाने एवं छोड़ने की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।
उक्त शिविर मे नेत्र चिकित्सा सहायक ए. के. तारे, महेश पाटीदार, लोकेन्द्र शर्मा, प्रवीण कर्मा, अमित कुमार नेभानी, शुभम कर्मा, अरुण पाटीदार, शकुंतला अलावा, रेशमा निगवाल, पूजा पारधे, कुलदीप चौहान, मनोज कुशवाह, आदित्य चौहान, सतीश वर्मा आदि स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग रहा।



*प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करही मे हुआ पल्स पोलियो प्रशिक्षण*विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य क...
02/12/2024

*प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करही मे हुआ पल्स पोलियो प्रशिक्षण*
विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करही की संस्था प्रभारी डॉ. साउ जोशी के मार्गदर्शन में दिनांक 08, 09 एवं 10 दिसंबर 2024 को होने वाले पल्स पोलियो अभियान मे 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाये जाने के लिए सेक्टर करही पाडल्या के बूथ स्तरीय वैक्सीनेटर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करही मे प्रशिक्षण दिया गया. जिसमे प्रथम दिन दिनांक 08 दिसंबर को पोलियो रविवार के दिन बूथ पर एवं दिनांक 09 एवं दिनांक 10 दिसंबर सोमवार, मंगलवार को घर घर जाकर दवाई पिलाई जाएगी.. मेडिकल ऑफिसर डॉ. आकाश पाटीदार, डॉ. विकाश सेठ, डॉ. शीतल रोकड़े मेडम की उपस्थिति मे पल्स पोलियो प्रशिक्षण महेश्वर ब्लॉक के प्रभारी मलेरिया निरीक्षक रविंद्र पालनपुरे, प्रभारी बी. ई.ई. के. एन. शुक्ला के द्वारा दिया गया.
एवं इसके साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करही पर एलसीडी सी कुष्ठ रोग खोज अभियान का प्रशिक्षण रखा गया , प्रभारी बी. ई. ई. के. एन. शुक्ला जी द्वारा बताया गया कि कुष्ठ रोग खोज अभियान अंतर्गत आशा कार्यकर्ता एवं स्वयं सेबी के कुष्ठ रोग खोज दल द्वारा प्रत्येक परिवार के 2 वर्ष से अधिक के समस्त सदस्यों की चर्म रोग संबंधी जांच की जाएगी ऐसे मरीजों को वरिष्ठ चिकित्सक के पास भेजा जाएगा एवं जिनको शरीर में झुनझुनी आना ,शरीर पर चमड़ी से अलग रंग का तेलिया तामिया दाग जिसमें सुन्नपन हो जैसे लक्षण होने पर चिकित्सको द्वारा कुष्ठ रोग की पुष्टि की जाएगी।
उक्त प्रशिक्षण मे सेक्टर सुपरवाइजर मनोज कुशवाह, सेक्टर डी. ई.ओ. अमित कुमार नेभानी, सेक्टर करही पाडल्या का समस्त फील्ड स्टाफ ए. एन. एम., सी. एच. ओ., आशा सहयोगी, आशा कार्यकर्ता आदि स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे..
डॉ आकाश पाटीदार ने आमजन से अपील की अपने क्षेत्र मे 0 से 5 से समस्त बच्चों को पोलियो की दवाई अनिवार्य रूप से पिलवाये..


22/11/2024
*प्रेस नोट**प्रा.स्वा. केंद्र करही में मनाया पुरुष नसबंदी पखवाड़ा*मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला खरगोन के आदेश...
22/11/2024

*प्रेस नोट*
*प्रा.स्वा. केंद्र करही में मनाया पुरुष नसबंदी पखवाड़ा*
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला खरगोन के आदेशानुसार ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेश्वर के मार्गदर्शन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करही की संस्था प्रभारी डॉ. साउ जोशी के निर्देशानुसार मेडिकल ऑफिसर डॉ. आकाश पाटीदार, डॉ. विकास सेठ,डॉ. शीतल रोकड़े द्वारा आज दिनांक 21.11.24 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करही में पुरुष हितग्राहियो को पुरुष नसबंदी के बारे में जागरूक किया गया। डॉ. विकास सेठ द्वारा बताया गया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़ा दिनांक 21 नवंबर से 4 दिसंबर 2024 तक मनाया जाएगा। जिसमें 21 नवंबर से 27 नवंबर तक जन जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएगी एवं 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक सेवा प्रदायगी का शिविर आयोजित होगा। सेक्टर सुपरवाइजर मनोज कुशवाह, सेक्टर डी. ई. ओ. अमित कुमार नेभानी द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग के सभी सेक्टर सुपरवाइजर, सी.एच.ओ.,ए.एन.एम.,आशा कार्यकर्ता को सेक्टर से एक पुरुष नसबंदी एन.एस.वी. का लक्ष्य दिया गया है आवश्यक रूप से लक्ष्य पूर्ति किए जाने के लिए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर कार्यालय महेश्वर के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खरगोन से निर्देश प्राप्त हुए है। पखवाड़े की थीम है,"आज ही शुरुआत करें पति-पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करें"।



::प्रेस नोट::प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करही मे हुआ पल्स पोलियो प्रशिक्षणविश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देशानुसार दिनांक 23...
16/06/2024

::प्रेस नोट::
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करही मे हुआ पल्स पोलियो प्रशिक्षण

विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देशानुसार दिनांक 23,24 एवं 25 जून 2024 को होने वाले पल्स पोलियो अभियान मे 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाये जाने के लिए सेक्टर करही पाडल्या के बूथ स्तरीय वैक्सीनेटर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करही मे प्रशिक्षण दिया गया. मध्यप्रदेश के 16 जिलों मे चयनित खरगोन जिला है जहाँ अभियान चलाया जायेगा. जिसमे प्रथम दिन 23 जून को पोलियो रविवार के दिन बूथ पर एवं 24 एवं 25 जून सोमवार मंगलवार को घर घर जाकर दवाई पिलाई जाएगी.. संस्था प्रभारी डॉक्टर साऊ जोशी की उपस्थिति मे पल्स पोलियो प्रशिक्षण महेश्वर ब्लॉक के प्रभारी मलेरिया निरीक्षक रविंद्र पालनपुरे, प्रभारी बी. ई.ई. के. एन. शुक्ला, सूर्यकांत मंडलोई जी के द्वारा दिया गया. पालनपूरे जी ने बताया कि मलेरिया,डेंगू,चिकनगुनिया की सावधानी ही बचाव है क्योकि लार्वा अवस्था मे मच्छर को मारा जा सकता है। समुदाय को वापरने के पानी से भरे टंकी,कोठी कंटेनर को ढक कर रखने एवं प्रति सप्ताह उसमे जला हुआ तेल या मीठा तेल डालने के प्रति जागरूक करे ताकि मछर लार्वा अवस्था मे ही नष्ट हो सके। बी. ई. ई. प्रभारी केदार शुक्ला जी ने प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को प्रति माह दो महिला नसबंदी एवं प्रत्येक उप स्वास्थ्य केंद्र से प्रति माह एक पुरुष नसबंदी का लक्ष्य निर्धारित कर परिवार कल्याण कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही है ।
प्रशिक्षण मे करही पाडल्या का समस्त मैदानी स्टाफ, सेक्टर सुपरवाइजर मनोज कुशवाह, हेमलता वर्मा, अमित कुमार नेभानी, सेक्टर करही पाडल्या का समस्त फील्ड स्टाफ आदि उपस्थित रहे..
डॉ साऊ जोशी ने आमजन से अपील की अपने क्षेत्र मे 0 से 5 से समस्त बच्चों को पोलियो की दवाई अनिवार्य रूप से पिलवाये..

*प्रेस नोट*कायाकल्प अभियान के तहतप्राथमिक स्वाथ्य केंद्र करही लगातार आठवीं बार प्रथम पुरुस्कार जीता।प्राथमिक स्वाथ्य कें...
24/03/2024

*प्रेस नोट*
कायाकल्प अभियान के तहत
प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र करही
लगातार आठवीं बार प्रथम पुरुस्कार जीता।

प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र करही के प्रभारी डॉक्टर साउ जोशी ने बड़े हर्ष के साथ बताया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन संचालक महोदया जी श्रीमती प्रियंका दास जी द्वारा वर्ष 2023-24 में कायाकल्प अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वास्थ्य संस्थाओ हेतु विभिन्न श्रेणियों में कायाकल्प पुरस्कारों की सूची जारी की गई। जिसमे खरगोन जिले से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करही को प्रथम कायाकल्प अवार्ड प्राप्त हुआ है।। कायाकल्प योजना में स्वास्थ्य संस्थाओ में प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हुआ है।

वर्ष 2023-24 के
कायाकल्प अभियान के तहत करही हॉस्पिटल को प्रथम पुरुस्कार एवं लगातार आठवीं बार कायाकल्प पुरुस्कार मिला।
इससे पूर्व वर्ष 2016 से 2022 तक लगातार प्रथम अवार्ड मिला है।

सभी स्वास्थ्य संस्था मे आने वाले हितग्राहियों को स्वच्छ एवं संक्रमण मुक्त वातावरण प्रदान करने तथा उच्च स्तर की मापदण्ड के अनुरूप साफ सफाई, मरीजों की संक्रमण से मृत्यु, मारबिर्डी , हॉस्पिटल से आने वाले संक्रमण में भारी कमी आई है एवं वे जल्दी स्वस्थ हुए है । संक्रमण दर में कमी आने से मरीजों के एंटीबायोटिक का उपयोग भी कम हुआ है। इससे उनके संतुष्ट स्तर में भी सुधार हुआ है एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थाओं में आने वाले मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि हुई है। जिससे संस्था में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों का मनोबल बड़ा है। हम अपनी संस्थाओं में आने वाले हितग्राहियों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाये प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

करही के स्वास्थ्य केन्द्र में हर रोगी मरीज को ओपीडी में राष्ट्रीय स्तर की सुविधा, लेबर रूम में उच्च स्तरीय व्यवस्था, आईपीडी में बेहतर ख्याल पैथोलॉजी में उत्कृष्ट जांच देने में प्रयासरत रहते है।
राज्य स्तर पर अधिकारियों द्वारा
कायाकल्प चेक लिस्ट के आधार पर हॉस्पिटल रख रखाव, स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, समर्थन सेवाएं, स्वच्छता संवर्धन, अस्पताल की सीमा, सफाई, पानी, मेंटेनेस, भवन की स्थिति, फर्नीचर सहित 100 से अधिक बिन्दुओ पर जाँच की थी।
प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र करही के संस्था प्रभारी ने कायाकल्प व्यवस्था के लिए श्री प्रवीण कर्मा एवं श्री राहुल सेन को दायित्व सौपा. मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आकाश पाटीदार, डॉक्टर विकास सेठ एवं डॉक्टर शीतल रोकडे जी ने बताया कि कायाकल्प अभियान के तहत औषधि वितरण केंद्र श्री लोकेन्द्र शर्मा, श्री अभिषेक पाटीदार, इंजेक्शन - ड्रिप विभाग श्री कुलदीप चौहान, ड्रेसिंग एवं लेबर रूम विभाग श्रीमती लक्ष्मी पिपल्दे, सुश्री चन्द्रलता निकुम, लेब विभाग श्री अरुण पाटीदार, वैक्सीन विभाग श्री मनोज कुशवाह, बायो मेडिकल वेस्ट मैनजमेंट विभाग एवं स्टोर विभाग श्री प्रवीण कर्मा, कम्प्युटर विभाग श्री अमित कुमार नेभानी, शुभम कर्मा,टैली मेडिसिन विभाग श्री आदित्य चौहान, साफ सफाई विभाग श्रीमती रुखमणि बाई, दीपक राठौर, सुरक्षा कर्मी श्री आनंद सिटोले आदि हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ का सराहनीय कार्य रहा.
हॉस्पिटल में भर्ती प्रसुताओ के लिए विशेष सुविधाए है. प्रसुताओ को गर्म पानी से नहलाने व मालिश के लिए आया की व्यवस्था, प्रसुताओ को प्रतिदिन नाश्ता व शिशु को दूध पिलाने के लिए अलग से केबिन की व्यवस्था की गई है. अशिक्षित प्रसुताओ को हॉस्पिटल सिस्टर द्वारा नाम लिखना व पड़ना भी सिखाया जाता है. हॉस्पिटल में नवजात शिशु के लिए वार्मर मशीन व फोटो थेरेपी मशीन की सुविधा है. मरीज से साथ आये परिजनों के लिए बैठने व भोजन के लिए रूम बनाया गया है. हॉस्पिटल परिसर में हरियाली से युक्त एक बगीचा, हर्बल गार्डन है. बिजली के लिए 10 किलो वाट की इन्वेर्टर सहित सोलर पेनल लगी है. मनोरंजन के लिये दो एल. ई. डी. टी.वी. व पिने की पानी के लिए वाटर कूलर लगा रखा है.

भारत में 100 करोड़ लोगो को कोविद 19 टिका लगाने के उपलक्ष्य में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्त्ता राजेंद्र वर्मा, राकेश पाटीदार...
30/10/2021

भारत में 100 करोड़ लोगो को कोविद 19 टिका लगाने के उपलक्ष्य में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्त्ता राजेंद्र वर्मा, राकेश पाटीदार, जितेन्द्र वर्मा, जयसिंग चौहान, लछीराम नागरे, हरिराम पाटीदार, महेश आसवानी, सुनिता तटवारे आदि द्वारा प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र करही के सभी डॉक्टर एवं समस्त स्टाफ का श्रीफल, शाल, माला से सम्मान किया गया.

प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र करही में कायाकल्प अभियान के तहत हुआ पीयर असेसमेंट प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र करही के प्रभारी डॉक्टर...
30/10/2021

प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र करही में कायाकल्प अभियान के तहत हुआ पीयर असेसमेंट

प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र करही के प्रभारी डॉक्टर साउ जोशी ने बताया कि गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग जिला बडवानी की जिला प्रबंधक अधिकारी श्रीमती ज्योति मंडलोई द्वारा कायाकल्प अभियान के तहत पीयर असेसमेंट किया गया. कायाकल्प चेक लिस्ट के आधार पर हॉस्पिटल रख रखाव, स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, समर्थन सेवाएं, स्वच्छता संवर्धन, अस्पताल की सीमा, सफाई, पानी, मेंटेनेस, भवन की स्थिति, फर्नीचर सहित 100 से अधिक बिन्दुओ पर जाँच की.
प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र करही मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आकाश पाटीदार एवं डॉक्टर शीतल रोकडे जी ने बताया कि कायाकल्प अभियान के तहत औषधि वितरण केंद्र श्री लोकेन्द्र शर्मा एवं ऋतू पाटीदार, इंजेक्शन - ड्रिप विभाग श्री कुलदीप चौहान, ड्रेसिंग एवं लेबर रूम विभाग कु.पूजा वर्मा, श्रीमती कविता कास्ड़े, श्रीमती रेखा चौबे,श्रीमती लक्ष्मी पिपल्दे, लेब विभाग श्री जयसिंग नरवरिया, बायो मेडिकल वेस्ट मैनजमेंट विभाग श्री प्रवीण कर्मा, कम्प्युटर विभाग श्री अमित कुमार नेभानी, स्टोर विभाग श्री राहुल सेन, साफ सफाई विभाग श्रीमती रुखमणि बाई, सुरक्षा कर्मी सतीश वर्मा आदि हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ का सराहनीय कार्य रहा.
हॉस्पिटल में भर्ती प्रसुताओ के लिए विशेष सुविधाए है. प्रसुताओ को गर्म पानी से नहलाने व मालिश के लिए आया की व्यवस्था, प्रसुताओ को प्रतिदिन नाश्ता व शिशु को दूध पिलाने के लिए अलग से केबिन की व्यवस्था की गई है. अशिक्षित प्रसुताओ को हॉस्पिटल सिस्टर द्वारा नाम लिखना व पड़ना भी सिखाया जाता है. हॉस्पिटल में नवजात शिशु के लिए वार्मर मशीन व फोटो थेरेपी मशीन की सुविधा है. मरीज से साथ आये परिजनों के लिए बैठने व भोजन के लिए रूम बनाया गया है. हॉस्पिटल परिसर में हरियाली से युक्त एक बगीचा है. बिजली के लिए 10 किलो वाट की इन्वेर्टर सहित सोलर पेनल लगी है. मनोरंजन के लिये दो एल. ई. डी. टी.वी. व पिने की पानी के लिए वाटर कूलर लगा रखा है.
भारत में 100 करोड़ लोगो को कोविद 19 टिका लगाने के उपलक्ष्य में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्त्ता राजेंद्र वर्मा, राकेश पाटीदार, जितेन्द्र वर्मा, जयसिंग चौहान, लछीराम नागरे, हरिराम पाटीदार, महेश आसवानी, सुनिता तटवारे आदि द्वारा प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र करही के सभी डॉक्टर एवं समस्त स्टाफ का श्रीफल, शाल, माला से सम्मान किया गया.

करही अस्पताल के इतिहास एक और नया अध्याय जुड़ गया,....            कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत लगातार पांचवीं बार खरगोन ...
08/03/2021

करही अस्पताल के इतिहास एक और नया अध्याय जुड़ गया,.... कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत लगातार पांचवीं बार खरगोन जिले में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है करही अस्पताल के समस्त स्टाफ के निरंतर प्रयास और मेहनत का ही फल है, करहि अस्पताल स्वास्थ्य सुविधाओं को आम जनता तक पूर्ण निष्ठा और गुणवत्ता के साथ पहुंचाने में सफल हो सका. करही अस्पताल परिवार सभी अधिकारी कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता है

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रखें इन बातों का ध्यान- परस्पर 2 गज की दूरी बनाए रखें।- बेहद आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकल...
12/10/2020

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रखें इन बातों का ध्यान

- परस्पर 2 गज की दूरी बनाए रखें।
- बेहद आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें।


सावधानी ही हथियार, करें कोरोना पर प्रहारयात्रा के दौरान रखें इन बातों का ध्यान…-यात्रा के दौरान अपने पास कोविड सेफ्टी कि...
12/10/2020

सावधानी ही हथियार, करें कोरोना पर प्रहार

यात्रा के दौरान रखें इन बातों का ध्यान…

-यात्रा के दौरान अपने पास कोविड सेफ्टी किट जरूर रखें।
-सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करें।


Address

Khargone
451220

Telephone

+917283255731

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Primary Health Center Karahi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Primary Health Center Karahi:

Share

Category