
28/03/2025
note #
प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र करही में हुआ एन.क्यू.ए.एस. नेशनल असेसमेंट
प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र करही विगत आठ वर्षो से कायाकल्प अवार्ड में प्रथम आ रहा है और वर्ष 2021-22 में नेशनल क्वालिटी असुरेन्स स्टैण्डर्ड सर्टिफाइड भी किया है.इस साल भी प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र करही में नेशनल क्वालिटी असुरेन्स स्टैण्डर्ड लागु किया गया हे एवं स्टैण्डर्ड में दिए गए 06 विभागीय चेक लिस्ट के आधार पर सतत मूल्याकन कर संस्था में गुणवत्ता पूर्ण सेवा प्रदायगी हेतु प्रयास किये जा रहे हे
एन.क्यू.ए.एस. नेशनल सर्टिफिकेशन हेतु 06 विभागीय चेक लिस्ट के आधार पर हर विभाग से प्रभारी इंचार्ज डॉक्टर साउ जोशी, क्वालिटी नोडल अधिकारी डॉक्टर आकाश पाटीदार एवं मेंबर क्वालिटी सेल अधिकारी डॉक्टर शीतल रोकड़े को बनाया गया.
प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र करही जिला खरगोन का एन.क्यू.ए.एस. नेशनल असेसमेंट हेतु भारत
सरकार के द्वारा टीम गठित की गई जिसमे डॉ. अंकित चौरसिया जी एवं डॉ. नम्रता टाकले जी के द्वारा दिनांक 26 मार्च 2025 को प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र करही का नेशनल असेसमेंट किया गया. डॉ. अंकित चौरसिया एवं डॉ. नम्रता टाकले जी द्वारा चेक लिस्ट के आधार पर 500 से अधिक बिन्दुओ पर हॉस्पिटल की जांच कर, समस्त विभाग के रिकार्ड देख कर असेसमेंट किया गया.
नेशनल असेसमेंट हेतु विकासखंड महेश्वर के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों,
प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र करही से नर्सिंग ऑफिसर रेशमा निगवाल, पूजा पारधे, ए.एन.एम. लक्ष्मी पिपलदे, चंद्रलता निकुम, लेब टेक्नीशियन अरुण पाटीदार, ड्रेसर लोकेन्द्र शर्मा, ओ. टी.ए. कुलदीप चौहान, फार्मासिस्ट शकुंतला अलावा, राहुल सेन, डी.ई.ओ. अमित कुमार नेभानी, शुभम कर्मा, बायोमेडिकल वेस्ट एवं क्वालिटी प्रबंधन प्रवीण कर्मा, जे. एम. आई. मनोज कुशवाह, टैली मेडिसिन आदित्य चौहान, दाई उमा भोसले, करही क्षेत्र की समस्त फील्ड स्टाफ ए. एन. एम. नेहा कुशवाह, अन्नू सिंगारे, माधुरी गोले, सरस्वती सिटोले, जया डावर, सी. एच. ओ. शुभम अरझरे, रवि शर्मा, सपना वर्मा, आशा सहयोगी रेखा रंसोरे, शालिनी शर्मा, मंजू साहू एवं करही आखीपुरा के समस्त आशा कार्यकर्त्ता एवं हॉस्पिटल के सुरक्षा कर्मी सतीश वर्मा, सफाई कर्मी रुकमणि वर्मा, दीपक राठौर आदि समस्त स्वास्थ्यकर्मीयो ने काफी मेहनत की जिससे एन.क्यू.ए.एस. नेशनल असेसमेंट हो सका.