Dr Vipin Kumar Medi Clinic

Dr Vipin Kumar Medi Clinic Ayurveda Treatment

22/04/2025

किशमिश के पानी के फायदे (Kishmish ke Pani ke Fayde):

किशमिश का पानी स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। नीचे इसके कुछ प्रमुख फायदे दिए गए हैं:

1. लिवर डिटॉक्स करता है – किशमिश का पानी शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है और लिवर को साफ करता है।

2. पाचन तंत्र को मजबूत करता है – यह पानी पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है और कब्ज से राहत दिलाता है।

3. ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करता है – इसमें पोटैशियम और फाइबर होता है, जो दिल की सेहत के लिए अच्छा होता है।

4. एनीमिया (खून की कमी) में लाभदायक – इसमें आयरन होता है, जो हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करता है।

5. त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद – किशमिश का पानी त्वचा को ग्लोइंग बनाता है और बालों की सेहत को सुधारता है।

6. इम्यून सिस्टम मजबूत करता है – इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं।

किशमिश का पानी बनाने और पीने का उत्तम तरीका:

सामग्री:

25 से 30 किशमिश

1 कप (लगभग 200–250 ml) पानी

विधि:

1. रात को सोने से पहले एक कप पानी में किशमिश भिगो दें।

2. सुबह खाली पेट इस पानी को छानकर पी लें।

3. चाहें तो भीगी हुई किशमिश भी खा सकते हैं।

ध्यान रखने योग्य बातें:

इसे रोज़ाना सुबह खाली पेट लेना उत्तम होता है।

2 से 3 हफ्ते तक नियमित रूप से लेने पर अच्छे परिणाम दिखने लगते हैं।

डायबिटीज़ के रोगी सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह लें क्योंकि किशमिश में प्राकृतिक शुगर होती है।

12/08/2024

लंबा जीना चाहते हैं या गंभीर रोगों से बचना चाहते हैं तो केवल व्यायाम या अच्छे खान-पान पर ध्यान देने से काम नहीं चलेगा। ब्रिटिश जनरल ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन में छपे एक अध्ययन के अनुसार जिम करने मात्र से अति वसायुक्त भोजन से होने वाले नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती। इसी तरह अच्छी डाइट मात्र से खराब जीवन शैली के नुकसान से नहीं बचा जा सकता। शोधकर्ताओं के अनुसार अक्सर विज्ञापनों में केवल व्यायाम के जरिए स्वस्थ रहने की बात की जाती है, जो सही नहीं है शोध में ब्रिटेन के करीब 35000 लोगों की सेवा से जुड़े आंकड़ों का एक दशक तक अध्ययन किया गया । वैज्ञानिकों के अनुसार , ऐसे लोग जो व्यायाम के साथ अच्छी डाइट ले रहे थे, उनमें रोगो व मृत्यु को जोखिम कम देखा गया। यह भी पाया गया की कड़े परिश्रम वाले व्यायाम करने से हृदय तंत्र से जुड़े रोगों का खतरा कम होता है। लेकिन, सिर्फ व्यायाम पक्ष पर जोर देकर ह्रदय तंत्र को स्वस्थ नहीं कर रखा जा सकता। संपूर्ण सेहत के लिए आहार व्यायाम दोनों का संतुलन जरूरी है।

01/08/2024

रोज कई घंटे मोबाइल और टीवी देखने वाले बच्चे कब्ज की चपेट में आ रहे हैं रिल्स- गेम्स देखने में बहुत तल्लीन होने पर यह 24 से 48 घंटे तक शौच रोक लेते हैं। ज्यादा समय बाद शौच जाने पर सख्त हो चुका मल त्याग करते हुए अत्यधिक जोर लगाने पेट दर्द गैस आदि समस्या हो रही है। हाल ही के वर्षों में यह समस्या 2 साल के बच्चों से लेकर 15 वर्ष तक के किशोर में काफी बड़ी है । यह खुलासा लखनऊ पीजीआई के पीडियाट्रिक गैस्ट्रोइंट्रोलोजी विभाग की ओपीडी में आए मरीजों के सर्वे में हुआ है। डॉक्टर के मुताबिक हर महीने यहां यूपी के साथ बिहार आदि राज्यों से कब्ज से पीड़ित औसतन 150 बच्चे रेफर होकर यहां आ रहे हैं । पीजीआई के पीडियाट्रिक्स गैस्ट्रोइंट्रोलोजी विभाग के डॉक्टर के मुताबिक बच्चों में खेलकूद और शारीरिक गतिविधियां घट गई है बच्चे मोबाइल टीवी लैपटॉप के साथ ज्यादा समय बिता रहे हैं । इस दौरान यह शौच रोकते हैं जिससे आगे कब्ज के शिकायत हो जाती है। यही नहीं ऐसे बच्चे नूडल्स, पिज़्ज़ा ,बर्गर , चिप्स ,कोल्ड ड्रिंक आदि जंक फूड भी खूब कहते हैं। पचा नहीं पाने से यह पेट में जाकर आंतों को जमा कर देता है। और बच्चे कब्ज का शिकार बन जाते हैं ।
संयमित जीवन शैली जरूरी है और कुछ माह के इलाज के बाद खान-पीन और संयमित जीवन शैली अपना कर कब्ज से छुटकारा पाया जा सकता है।

01/08/2024

जो बच्चे सुबह-सुबह नाश्ता नहीं कर पाए वह दिन भर कुछ वजह से रहते हैं एक नए अध्ययन में 'वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी है शोधकर्ताओं ने कहा है कि नियमित रूप से नाश्ता नहीं करने पर उनके नाखुश होने की संभावना अधेक होती है जो बच्चे सुबह नाश्ता नहीं करते उनमें खुशी और संतुष्टि की भावना उच्चतम रही वही जिन्होंने कभी नाश्ते पर ध्यान नहीं दिया उनमें खुशी का स्तर कम रहा यह शोध में पाया गया विशेषज्ञ इस स्थिति के लिए कई कारण को जिम्मेदार मानते हैं उनके मुताबेक नाश्ते में विटामिन और पोषक तत्व का अभाव होना या उनके मनपसंद खान की वस्तुओं पर ध्यान नहीं देना कारण हो सकता है नाश्ता करने के मामले में भारतीय स्कूली बच्ची भी कमजोर है पिछले दिनों केलॉग्स इंडिया की ओर से भारतीयों के नास्तिक की आदतों पर रिपोर्ट जारी की गई इसमें कहा गया की तीन में से एक स्कूल छात्र प्रतिदिन अपना नाश्ता छोड़ देता है वही 12 साल से कम उम्र वाले 24 फ़ीसदी बच्चे ऐसे हैं जो बिना नाश्ता के रहते हैं यानी उन्हें नाश्ता की जगह सीधे लंच करना पसंद है।

01/08/2024

जो बच्चे सुबह-सुबह नाश्ता नहीं कर पाए वह दिन भर कुछ वजह से रहते हैं एक नए अध्ययन में 'वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी है शोधकर्ताओं ने कहा है कि नियमित रूप से नाश्ता नहीं करने पर उनके नाखुश होने की संभावना अधेक होती है जो बच्चे सुबह नाश्ता नहीं करते उनमें खुशी और संतुष्टि की भावना उच्चतम रही वही जिन्होंने कभी नाश्ते पर ध्यान नहीं दिया उनमें खुशी का स्तर कम रहा यह शोध में पाया गया विशेषज्ञ इस स्थिति के लिए कई कारण को जिम्मेदार मानते हैं उनके मुताबेक नाश्ते में विटामिन और पोषक तत्व का अभाव होना या उनके मनपसंद खान की वस्तुओं पर ध्यान नहीं देना कारण हो सकता है।

नाश्ता करने के मामले में भारतीय स्कूली बच्ची भी कमजोर है पिछले दिनों केलॉग्स इंडिया की ओर से भारतीयों के नास्तिक की आदतों पर रिपोर्ट जारी की गई इसमें कहा गया की तीन में से एक स्कूल छात्र प्रतिदिन अपना नाश्ता छोड़ देता है वही 12 साल से कम उम्र वाले 24 फ़ीसदी बच्चे ऐसे हैं जो बिना नाश्ता के रहते हैं यानी उन्हें नाश्ता की जगह सीधे लंच करना पसंद है।

12/07/2024

पिछले कुछ समय में मल्टीविटामिन की लोकप्रियता बड़ी है। दुनिया भर में करोड़ों लोग शरीर के पोषण संबंधी जरूरत को पूरा करने के लिए इनका नियमित सेवन करने लगे हैं।
इतना ही नहीं, बहुत बड़ी संख्या दूसरों के कहने या कोर्स पूरा होने के बाद भी इन दवाओ का सेवन करती रहती है ।
पर, अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ के एक ताजा शोध ने मल्टीविटामिन के प्रभाव पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। चार लाख लोगों पर किए गए इस अध्ययन में यह जानने की कोशिश की गई की क्या मल्टीविटामिन के नियमित सेवन से औसत उम्र में इजाफा होता है ? अध्ययन में पाया गया कि ऐसा कुछ नहीं होता यह अध्ययन उन पुराने शोध के नतीजे की तस्दीक करता है, जिसमें कहा गया है कि मल्टीविटामिन सेहत को विशेष लाभ नहीं पहुंचते अधिकांश सेहतमंद लोग सभी जरूरी पोषक तत्व अपने आहार से प्राप्त कर सकते हैं

Address

Khatauli
251201

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr Vipin Kumar Medi Clinic posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category