
23/05/2025
निः शब्द हूँ क्या कहे अब 😡
लखन बाबा की उम्र 103 साल , 43 साल जेल में रहने के बाद आख़िर निर्दोष साबित होकर बाइज़्ज़त रिहा हुए हैं , मतलब जो गुनाह किया नहीं था उसकी 43 साल की सज़ा काटी !
ग़नीमत है कि बाबा 103 साल तक ज़िंदा रहे , जेल में मार गए होते तो मरने के बाद भी वो गुनहगार रहते !
अब प्रश्न बनता है कि जिस क़ानून ने एक निर्दोष को सज़ा दी है , क्या उसपर कोई कार्यवाही होगी ???
बाबा 43 साल जेल में रहा , ग़लत फैसला सुनाने वाले जज को 5 साल तो जेल होनी चाहिए !
अनाप सनाप फैसले सुनाने वाले जजों पर लगाम लगेगी ! साथ ही साथ बाबा को इतने साल बिना जुर्म के सज़ा मिलने पर तगड़ा मुआवज़ा मिलना चाहिए !