Club100

Club100 आपके सहयोग से आपकी सेवा।

Club100 cheritable trust
05/09/2025

Club100 cheritable trust

04/09/2025

नेत्र दान संकल्प रैली Sep.04,2025

क्लब100 द्वारा आयोजित इलेक्ट्रोपेथी चिकित्सा शिविरदिनांक 15 जुलाई 2025 मंगलवार को क्लब100 चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ओसवाली ...
16/07/2025

क्लब100 द्वारा आयोजित इलेक्ट्रोपेथी चिकित्सा शिविर

दिनांक 15 जुलाई 2025 मंगलवार को क्लब100 चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ओसवाली मोहल्ला स्थित क्लब कार्यालय परिसर में इलेक्ट्रोपेथी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।जहा आने वाले मरीजों को इलैक्ट्रोपेथी स्पेशलिस्ट डॉ विनय सिंह चौहान और डॉ सविता कश्यप ने अपनी सेवाएं दी।आज के शिविर में श्री मति उमा जी काबरा ने मरीजों को निःशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा भी उपलब्ध करवाई।शिविर में 71 मरीजों को श्वसन संबंधित समस्या, दमा,गैस,पथरी ,जोड़ो का दर्द, चर्म रोग,प्रसूति संबंधित रोग हेतु चिकित्सा परामर्श एवं दवा निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई।आज शिविर के साथ क्लब 100 द्वारा चलाए जा रहे चिकित्सा सेवा के अन्य कार्यों के बारे जानकारी लेने के उद्देश्य से स्वयं सेवक संघ के सह सेवा प्रमुख प्रचारक आदरणीय नरेंद्र जी भाई साहब ओर नगर सेवा आयाम प्रभारी लोकेश जी जोशी ने क्लब कार्यालय पहुंच कर क्लब के सदस्यों से चर्चा की। नरेंद्र जी ने क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों को ओर विस्तार देने हेतु प्रेरित किया और इस अनूठी सेवा हेतु सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। शिविर में आने वाले मरीजों की बी पी शुगर की निशुल्क जांच भी की गई।क्लब के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार क्लब द्वारा प्रतिदिन सेवा केंद्र पर सुबह 9 से 11 बीपी और शुगर जो जांच निःशुल्क की जाती हैं। इलैक्ट्रोपेथी चिकित्सा शिविर प्रत्येक माह की 15 तारीख को आयोजित किया जाता हैं।शिविर में क्लब के भागचंद कोचेटा, ज्ञानचंद मेहनोत,रामनिवास सामरिया,दिनेश चाष्टा,अविनाश गर्ग,नीरज अग्रवाल, श्यामसुंदर शर्मा,ऋषि खांडल,आशीष अरड़का,लक्ष्य गोयल, अजीत अग्रवाल, सुनील गोपलानी,विकास गोधा, जगदीश कोठीवाल आदि सदस्यों ने सहयोग दिया।

विवाह की 50वीं वर्षगांठ पर महणोत दंपती ने लिया देहदान संकल्पक्लब100 चेरिटेबल ट्रस्ट की प्रेरणा से श्री मान प्रकाश चंद एव...
30/06/2025

विवाह की 50वीं वर्षगांठ पर महणोत दंपती ने लिया देहदान संकल्प
क्लब100 चेरिटेबल ट्रस्ट की प्रेरणा से श्री मान प्रकाश चंद एवं श्रीमति कौशल्या देवी महणोत ने अपने विवाह की 50वी वर्षगांठ पर देहदान व नेत्रदान का संकल्प लिया। महणोत दंपती ने क्लब के लक्ष्य गोयल से संपर्क कर देहदान व नेत्रदान की मंशा जाहिर की। क्लब के सदस्यों ने महणोत परिवार की साक्षी में भरवाया देहदान व नेत्रदान संकल्प पत्र इस सुअवसर पर पुत्रवधू वर्षा महणोत धर्मपत्नी नीरज महणोत ने भी मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प लिया।परिवार के सज्जन सिंह, अनिल कुमार, विनोद, गौरव, नीरज - वर्षा, प्रमोद - नीलम,अर्हम, काव्य,मोक्षा, आश्वी, नीलिमा - ललितसिंघवी, महक,सुनील, सक्षम गोयल,मनोहर सिंह एवं विकास ने मेहनोत दंपती को वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई दी और उनके द्वारा लिए गए देहदान के संकल्प की अनुमोदना की। महणोत परिवार ने इस सुअवसर पर क्लब100 को जन सेवा हेतु स्वास्थ्य उपकरण भी भेट किये और क्लब को आगे भी इसी प्रकार सहयोग करने की भावना व्यक्त की।क्लब के श्याम सुंदर अग्रवाल,दिनेश चाष्टा,आशीष गर्ग,नीरज अग्रवाल, अजीत अग्रवाल,ऋषि खांडल,दिनेश सेन, रोहित गोयल ने महणोत दंपती को पुष्पहार भेट कर बधाई दीऔर इस पुनित कार्य के लिए क्लब के सदस्यों को आमंत्रित करने हेतु आभार व्यक्त किया।

क्लब100 किशनगढ़ द्वारा करवाया गया नेत्रदानदिनांक 2,जून 2025  को श्री मति राजू देवी बज धर्मपत्नी श्री राजकुमार जी बज निवास...
03/06/2025

क्लब100 किशनगढ़ द्वारा करवाया गया नेत्रदान
दिनांक 2,जून 2025 को श्री मति राजू देवी बज धर्मपत्नी श्री राजकुमार जी बज निवासी जैन कॉलोनी, मदनगज किशनगढ़ के आकस्मिक निधन पर क्लब100 की प्रेरणा से नेत्र दान करवाया गया। बज परिवार ने इस दुख की घड़ी में भी मानव सेवा को सर्वोपरि स्थान दिया इस हेतु परिजनों को बहुत-बहुत साधुवाद।नेत्रदान प्रेरणा के लिए राकेश पहाड़िया,योगेश पाटनी एवं परिजन विनोदकुमार, संजय, विजय (पदम), आशीष, अंकित, आर्चिन, अमन, संयम, दर्शन का विशेष सहयोग रहा।नेत्रदान की प्रक्रिया आई बैंक सोसाइटी के डॉक्टर भरत शर्मा, कुलदीप शर्मा तथा जानकीलाल टेलर ने संपन्न की। क्लब100 की और से राजकुमार जैन,विशाल दोषी,अजीत अग्रवाल,शेखर गर्ग, पारस लुणावत,सुशील अजमेरा,सुनील गोपलानी एवं अन्य सदस्यगण सहयोग के लिए उपस्थित रहे। प्राप्त नेत्रों से दो नेत्रहीन व्यक्तियों को रोशनी प्राप्त हो सकेगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को संबल प्रदान करें।

*ओम शांति शांति शांति*

16/05/2025

स्थापना दिवस पर विभिन्न सेवा कार्यों का आयोजन
15, मई क्लब100 के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर क्लब के सदस्यों द्वारा विभिन्न सेवा कार्यों का आयोजन किया गया।जिसमे दिन की शुरुआत चिड़िया बावड़ी स्थित रामानंदाचार्य गौ शाला तथा मदनेश गौ शाला स्थित कृष्णगढ़ गौ चिकित्सा समिति में गायो की सेवा और चारा व्यवस्था में सहयोग से की गई।सभी सदस्यों ने कबीर आश्रम पहुंच कर संत श्री को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया इसके पश्चयात ओसवाली मोहल्ला स्थित मांगलिक भवन पर क्लब 100 द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।रक्तदान शिविर में अजमेर के राजस्थान ब्लड बैंक और किशनगढ़ के यज्ञ नारायण स्थित आर के ब्लड बैंक ने रक्त संचय का कार्य किया।जिसमे 159 यूनिट रक्त दान किया गया।रक्त दाताओं के कुछ तो सपरिवार ही रक्तदान करने पहुंचे जिनमें कोचेटा परिवार के ऋषि, सोहित ,शिल्पा,रौनक और मोहित हर वर्ष रक्तदान करते है।रक्तदान के दौरान ही क्लब के सदस्यों द्वारा दो नई मशीन जिसमें एक बाई पेप ओर एक 10 लीटर क्षमता वाला ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर जन सेवा हेतु समर्पित किया गया। क्लब कार्यालय पर इलेक्ट्रोपेथी शिविर भी आयोजित किया गया जिसमें 65 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।शिविर के पश्चात सभी सदस्य अपना घर अजमेर में प्रभु जन की सेवा में उपस्थित हुए।वहा रहने वाले मरीजों को भोजन तथा उनकी जरूरत का सामान क्लब द्वारा वितरित किया गया।विदित रहे कि क्लब100 गत 7 वर्षो से निराश्रय और बीमार लोगो की निरंतर सेवा कर रहा है । आज के शुभ दिन सेवा भारती में भी भोजन व्यस्था क्लब द्वारा की गई।क्लब अपने उपकरणों द्वारा अब तक लगभग 5500 मरीजों को राहत प्रदान कर चुका है।क्लब100 द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जाते है। तथा आपातकालीन रक्त की व्यवस्था भी की जाती है । क्लब द्वारा हर माह लगभग 100 यूनिट रक्तदान करवाया जाता है।पिछले कुछ समय से क्लब द्वारा मरणोपरांत नेत्रदान और देह दान भी करवाया जाने लगा है जिसके तहत क्लब द्वारा 39 आई डोनेशन ओर एक देह दान करवाया।क्लब के सदस्यों ने विश्वास जताया किआगे भी इसी उत्साह से जन सेवा की भावना से कार्य करते रहेंगे ।

15/05/2025
क्लब 100 चैरिटेबल ट्रस्ट  किशनगढ़, के माध्यम से सिंघवी परिवार ने किया श्री मति आशा जैन पत्नी श्री सज्जन सिंह जैन का देह ...
02/05/2025

क्लब 100 चैरिटेबल ट्रस्ट किशनगढ़, के माध्यम से सिंघवी परिवार ने किया श्री मति आशा जैन पत्नी श्री सज्जन सिंह जैन का देह दान।परम सेवा भावी ओर धार्मिक प्रवृत्ति की आशा जैन का देवलोक गमन 30 अप्रैल 2025 बुधवार को अजमेर में हुआ।आशा देवी ने मरणोपरांत देहदान की लिखित स्वीकृति पूर्व में ही क्लब 100 को दे रखी थी। देहावसान के पश्चात सिंघवी परिवार ने क्लब 100 से संपर्क कर सूचित किया जिस पर क्लब के सदस्यों ने तुरंत संज्ञान लेकर देहदान की प्रक्रिया पूरी करते हुए पार्थिव शरीर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अजमेर के एनाटॉमी विभाग को चिकित्सा क्षेत्र में नए शोध और अध्ययन के उद्देश्यों के लिए सौंप दिया।क्लब 100 ने सिंघवी परिवार परिवार के प्रति उनके निस्वार्थ योगदान के लिए हृदय से हार्दिक आभार व्यक्त किया।क्लब के सदस्यों ने बताया कि सज्जन जी सिंघवी भी अपने देह दान की घोषणा पूर्व में ही कर चुके है।परिवार के संस्कारों की छवि पुत्री मेघा द्वारा किए गए मरणोपरांत नेत्र दान की घोषणा में साफ दिखाई देती है।
देहदान के पश्चात क्लब 100 ने सिंधवी परिवार के पुत्र निशात राखी ,पुत्री मेघा - अभिषेक अग्रवाल, नेहा-मनीष जैन और सभी जैन (सिंधवी) परिवार के सदस्यों को उनके उदार योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
परिवार के राजीव जी चोरडीया,लाभचंद जी कवाड़,महावीर जी कोठारी, नेमिचंद जी कोठारी, गोपाल जी अग्रवाल,सुभाष जी कोठारी ने देहदान के समय परिजनों को हिम्मत और ढाढस बंधाया। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अजमेर और एनाटॉमी विभाग के डॉक्टर और कर्मचारियों ने सहयोगात्मक कार्यवाही की और क्लब के सदस्यो को इसी प्रकार चिकित्सा क्षेत्र में कार्य करने हेतु प्रेरित किया।क्लब 100 के आशीष अरड़का,श्याम अग्रवाल,शिव गोयल,राकेश सोनी,पारस लुणावत अजीत अग्रवाल,राजकुमार जैन,नीरज अग्रवाल आदि देह दान की कार्यवाही हेतु मौजूद रहे।

नेत्र दानक्लब100 किशनगढ़ के द्वारा करवाया गया नेत्रदानदिनांक 27.04.2025  को श्री इंदरचंद जी कोठारी पुत्र स्व. श्री गणपत ज...
27/04/2025

नेत्र दान

क्लब100 किशनगढ़ के द्वारा करवाया गया नेत्रदान
दिनांक 27.04.2025 को श्री इंदरचंद जी कोठारी पुत्र स्व. श्री गणपत जी कोठारी निवासी तिलकनगर, मदनगज किशनगढ़ के आकस्मिक निधन पर क्लब100 की प्रेरणा से नेत्र दान करवाया गया। कोठारी परिवार ने इस दुख की घड़ी में भी मानव सेवा को सर्वोपरि स्थान दिया इस हेतु परिजनों को बहुत-बहुत साधुवाद। कोठारी परिवार द्वारा पूर्व में भी दो आई डोनेशन किए जा चुके है।नेत्रदान की प्रेरणा संदीप जी मेहता, जिनेश झांझरी, नीरज अग्रवाल के द्वारा दी गई। नेत्रदान में परिजन रिखब चंद कोठारी (भाई) मनीष, अंकुर, राजेश राकेश (भतीजे) सुरेन्द्र लोढा, महावीर चोरड़िया, मनोहर चोरड़िया सुशील बोथरा, महेंद्र सुराणा एवं समस्त कोठारी परिवार का विशेष सहयोग रहा। नेत्रदान की प्रक्रिया आई बैंक सोसाइटी के डॉक्टर भरत शर्मा, कुलदीप शर्मा तथा जानकीलाल टेलर ने संपन्न की। क्लब100 की और से राजकुमार जैन,श्याम सुंदर अग्रवाल,दिनेश जी,अविनाश गर्ग,अजीत अग्रवाल। एवं अन्य सदस्यगण सहयोग के लिए उपस्थित रहे। प्राप्त नेत्रों से दो नेत्रहीन व्यक्तियों को रोशनी प्राप्त हो सकेगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को संबल प्रदान करें।

*ओम शांति शांति शांति*

क्लब100 किशनगढ़ के द्वारा करवाया गया नेत्रदान दिनांक 27.03.2025  को श्री मति किरण गोपलानी  W/O सुनील गोपलानी (सदस्य क्लब ...
28/03/2025

क्लब100 किशनगढ़ के द्वारा करवाया गया नेत्रदान
दिनांक 27.03.2025 को श्री मति किरण गोपलानी W/O सुनील गोपलानी (सदस्य क्लब 100) निवासी पुराना शहर किशनगढ़ के आकस्मिक निधन पर क्लब100 की प्रेरणा से नेत्र दान करवाया गया। गोपलानी परिवार ने इस दुख की घड़ी में भी मानव सेवा को सर्वोपरि स्थान दिया इस हेतु परिजनों को बहुत-बहुत साधुवाद। नेत्रदान प्रेरणा के लिए आप के परिजन राजेश,सुनील,दीपक ,राम गोपलानी एवं समस्त गोपलानी परिवार का विशेष सहयोग रहा। नेत्रदान की प्रक्रिया आई बैंक सोसाइटी के डॉक्टर भरत शर्मा, कुलदीप शर्मा तथा जानकीलाल टेलर ने संपन्न की। क्लब100 की और से श्याम सुंदर अग्रवाल,मनीष खानचंदानी,शेखर गर्ग,नीरज अग्रवाल,रामअवतार साहू,अजीत सिंघल एवं अन्य सदस्यगण सहयोग के लिए उपस्थित रहे। प्राप्त नेत्रों से दो नेत्रहीन व्यक्तियों को रोशनी प्राप्त हो सकेगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को संबल प्रदान करें।

*ओम शांति शांति शांति*

क्लब100 किशनगढ़ के द्वारा करवाया गया नेत्रदानदिनांक 06.03.2025 मध्य रात्रि को श्री रमेशचन्द जी मंत्री पुत्र स्व. श्री भंव...
06/03/2025

क्लब100 किशनगढ़ के द्वारा करवाया गया नेत्रदान
दिनांक 06.03.2025 मध्य रात्रि को श्री रमेशचन्द जी मंत्री पुत्र स्व. श्री भंवरलालजी मंत्री, निवास स्थान ग्राम ढसूक के आकस्मिक निधन पर क्लब100 की प्रेरणा से नेत्र दान करवाया गया। मंत्री परिवार ने इस दुख की घड़ी में भी मानव सेवा को सर्वोपरि स्थान दिया इस हेतु परिजनों को बहुत-बहुत साधुवाद। नेत्रदान प्रेरणा के लिए आप के परिजन सत्यनारायण, ओमप्रकाश , शिवप्रसाद, आशिष, सौरभ, अभिषेक ,प्रदीप चांडक, बालमुकुंद मूंदड़ा,अराध्य, दिव्य एवं समस्त मंत्री परिवार का विशेष सहयोग रहा। नेत्रदान की प्रक्रिया आई बैंक सोसाइटी के डॉक्टर भरत शर्मा, कुलदीप शर्मा तथा जानकीलाल टेलर ने संपन्न की। क्लब100 की और से श्याम सुंदर अग्रवाल, राकेश सोनी एवं अन्य सदस्यगण सहयोग के लिए उपस्थित रहे। प्राप्त नेत्रों से दो नेत्रहीन व्यक्तियों को रोशनी प्राप्त हो सकेगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को संबल प्रदान करें।

*ओम शांति शांति शांति*

Address

Kishangarh
305801

Opening Hours

Monday 10am - 5pm
Tuesday 10am - 5pm
Wednesday 10am - 5pm
Thursday 10am - 5pm
Friday 10am - 5pm
Saturday 10am - 5pm
Sunday 10am - 5pm

Telephone

9799879936

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Club100 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Club100:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram