Happy Life Healings

Happy Life Healings 'Maa Sarada' Happy life Healings Association is helping many to manifest their positive results. https://t.me/hlhreikikolkata

Happy birthday Guruji🙏🙏🙏🙏🙏
15/08/2025

Happy birthday Guruji🙏🙏🙏🙏🙏

Good morning all Happy Life Healings Reiki is the best doorway to spirituality.
30/07/2025

Good morning all Happy Life Healings

Reiki is the best doorway to spirituality.

Feel free to share your pains under the posts on this page.                                                           #स...
06/05/2025

Feel free to share your pains under the posts on this page.







#सकारात्मकऊर्जा #रेकीहीलिंग #मुफ्तकाउंसलिंग #आत्मिकशांति

https://maps.app.goo.gl/vNjw5dBfaurJ4irC6                                                           #सकारात्मकऊर्जा  #रे...
06/05/2025

https://maps.app.goo.gl/vNjw5dBfaurJ4irC6







#सकारात्मकऊर्जा #रेकीहीलिंग #मुफ्तकाउंसलिंग #आत्मिकशांति

Find local businesses, view maps and get driving directions in Google Maps.

14/04/2025
यह एक विस्तृत सूची है जिसमें विभिन्न होम्योपैथिक उपचारों को सूचीबद्ध किया गया है जो विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं...
11/01/2025

यह एक विस्तृत सूची है जिसमें विभिन्न होम्योपैथिक उपचारों को सूचीबद्ध किया गया है जो विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं, विशेष रूप से गठिया और अस्थमा का इलाज करने में मदद कर सकते हैं।

यहाँ कुछ मुख्य बिंदु हैं:

होम्योपैथिक उपचार
1. *प्लंबम (Plumbum)*: मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हाइपरलिपिडेमिया, ऑस्टियोआर्थराइटिस, और हृदय रोग का इलाज करने में मदद करता है।
2. *काली बाइक्रोमिकम (Kali B**h)*: डायरिया, गठिया, साइनसाइटिस, अस्थमा, और अल्सर का इलाज करने में मदद करता है।
3. *कार्सिनोसिन (Carcinosin)*: ऑस्टियोआर्थराइटिस, गठिया, और कैंसर का इलाज करने में मदद करता है।
4. *नैट्रम फॉस (Nat Phos)*: गठिया, ल्यूकोसाइटोसिस, और गाउट का इलाज करने में मदद करता है।
5. *बेरिलियम मेट (Beryllium Met)*: ऑस्टियोआर्थराइटिस, पीठ दर्द, और कमर दर्द का इलाज करने में मदद करता है।

अन्य उपचार
1. *स्टिक्टा (Sticta)*: फेफड़ों की समस्याएं, हेमोरेज, अस्थमा, और गठिया का इलाज करने में मदद करता है।
2. *मैग्नीशियम आयोडाइड (Mag Iod)*: मेनिस्कस में सूजन, जोड़ों में सूजन, और गाउट का इलाज करने में मदद करता है।
3. *मैग्नोलिया ग्रैंड (Magnolia Grand)*: मायस्थेनिया ग्रेविस, गठिया, और अन्य न्यूरोलॉजिकल समस्याओं का इलाज करने में मदद करता है।

यह महत्वपूर्ण है कि आप किसी भी उपचार का उपयोग करने से पहले एक योग्य होम्योपैथिक चिकित्सक से परामर्श करें।

What are the negative thoughts that play over and over in your head? Does it feel like they are in a loop? It’s time to ...
10/01/2025

What are the negative thoughts that play over and over in your head? Does it feel like they are in a loop? It’s time to cut the loop and take out the trash! Write down all the negative self talk, then get another sheet of paper and write down the opposite in a positive affirmation. Next, rip up the negative paper and burn it in a pot on the front porch! Take your power back!!

I choose to be in charge of my thoughts. I am on the path of empowerment. It’s only a thought and a thought can be changed!!

04/01/2025

🌳 सत्संग की महिमा 🌳

बिना मृत्यु के पुनर्जन्म !

एक चोर ने राजा के महल में चोरी की। सिपाहियों को पता चला तो उन्होंने उसके पदचिह्नों का पीछा किया।
पीछा करते-करते वे नगर से बाहर आ गये। पास में एक गाँव था। उन्होंने चोर के पदचिह्न गाँव की ओर जाते देखे।

गाँव में जाकर उन्होंने देखा कि एक संत सत्संग कर रहे हैं और बहुत से लोग बैठकर सुन रहे हैं। चोर के पदचिह्न भी उसी ओर जा रहे थे।सिपाहियों को संदेह हुआ कि चोर भी सत्संग में लोगों के बीच बैठा होगा। वे वहीं खड़े रह कर उसका इंतजार करने लगे।

सत्संग में संत कह रहे थे-जो मनुष्य सच्चे हृदय से भगवान की शरण चला जाता है, भगवान उसके सम्पूर्ण पापों को माफ कर देते हैं।
गीता में भगवान ने कहा हैः

सर्वधर्मान्परित्यज्य मामेकं शरणं व्रज।
अहं त्वा सर्वपापेभ्यो मोक्षयिष्यामि मा शुचः।

अर्थात:- सम्पूर्ण धर्मों को अर्थात् सम्पूर्ण कर्तव्यकर्मों को मुझमें त्याग कर तू केवल एक मुझ सर्व शक्तिमान सर्वाधार परमेश्वर की ही शरण में आ जा। मैं तुझे सम्पूर्ण पापों से मुक्त कर दूँगा, तू शोक मत कर।

वाल्मीकि रामायण में आता हैः

सकृदेव प्रपन्नाय तवास्मीति च याचते।
अभयं सर्वभूतेभ्यो ददाम्येतद् व्रतं मम।।

अर्थात:- जो एक बार भी मेरी शरण में आकर 'मैं तुम्हारा हूँ' ऐसा कह कर रक्षा की याचना करता है, उसे मैं सम्पूर्ण प्राणियों से अभय कर देता हूँ – यह मेरा व्रत है।

इसकी व्याख्या करते हुए संत श्री ने कहाः जो भगवान का हो गया, उसका मानों दूसरा जन्म हो गया। अब वह पापी नहीं रहा, साधु हो गया।

अपिचेत्सुदाराचारो भजते मामनन्यभाक्।
साधुरेव स मन्तव्यः सम्यग्व्यवसितो हि सः।।

अगर कोई दुराचारी-से-दुराचारी भी अनन्य भक्त होकर मेरा भजन करता है तो उसको साधु ही मानना चाहिए।
कारण कि उसने बहुत अच्छी तरह से निश्चय कर लिया है कि परमेश्वर के भजन के समान अन्य कुछ भी नहीं है।
चोर वहीं बैठा सब सुन रहा था। उस पर सत्संग की बातों का बहुत असर पड़ा।
उसने वहीं बैठे-बैठे यह दृढ़ निश्चय कर लिया कि 'अभी से मैं भगवान की शरण लेता हूँ, अब मैं कभी चोरी नहीं करूँगा। मैं भगवान का हो गया।
सत्संग समाप्त हुआ। लोग उठकर बाहर जाने लगे।
बाहर राजा के सिपाही चोर की तलाश में थे। चोर बाहर निकला तो सिपाहियों ने उसके पदचिह्नों को पहचान लिया और उसको पकड़ के राजा के सामने पेश किया।
राजा ने चोर से पूछाः इस महल में तुम्हीं ने चोरी की है न ? सच-सच बताओ, तुमने चुराया धन कहाँ रखा है ?
चोर ने दृढ़ता पूर्वक कहाः "महाराज ! इस जन्म में मैंने कोई चोरी नहीं की।"
सिपाही बोलाः "महाराज ! यह झूठ बोलता है। हम इसके पदचिह्नों को पहचानते हैं। इसके पदचिह्न चोर के पदचिह्नों से मिलते हैं, इससे साफ सिद्ध होता है कि चोरी इसी ने की है।"
राजा ने चोर की परीक्षा लेने की आज्ञा दी, जिससे पता चले कि वह झूठा है या सच्चा।
चोर के हाथ पर पीपल के ढाई पत्ते रखकर उसको कच्चे सूत से बाँध दिया गया। फिर उसके ऊपर गर्म करके लाल किया हुआ लोहा रखा परंतु उसका हाथ जलना तो दूर रहा, सूत और पत्ते भी नहीं जले।
लोहा नीचे जमीन पर रखा तो वह जगह काली हो गयी।
राजा ने सोचा कि 'वास्तव में इसने चोरी नहीं की, यह निर्दोष है।'
अब राजा सिपाहियों पर बहुत नाराज हुआ कि "तुम लोगों ने एक निर्दोष पुरुष पर चोरी का आरोप लगाया है। तुम लोगों को दण्ड दिया जायेगा।"
यह सुन कर चोर बोलाः "नहीं महाराज ! आप इनको दण्ड न दें। इनका कोई दोष नहीं है। चोरी मैंने ही की थी।"
राजा ने सोचा कि यह साधु पुरुष है, इसलिए सिपाहियों को दण्ड से बचाने के लिए चोरी का दोष अपने सिर पर ले रहा है।
राजा बोलाः तुम इन पर दया करके इनको बचाने के लिए ऐसा कह रहे हो पर मैं इन्हें दण्ड अवश्य दूँगा।
चोर बोलाः "महाराज ! मैं झूठ नहीं बोल रहा हूँ, चोरी मैंने ही की थी। अगर आपको विश्वास न हो तो अपने सिपाहियों को मेरे साथ भेजो।
मैंने चोरी का धन जंगल में जहाँ छिपा रखा है, वहाँ से लाकर दिखा दूँगा।"
राजा ने अपने सिपाहियों को चोर के साथ भेजा। चोर उनको वहाँ ले गया जहाँ उसने धन छिपा रखा था और वहाँ से धन लाकर राजा के सामने रख दिया।
यह देखकर राजा को बड़ा आश्चर्य हुआ।
राजा बोलाः अगर तुमने ही चोरी की थी तो परीक्षा करने पर तुम्हारा हाथ क्यों नहीं जला ?
तुम्हारा हाथ भी नहीं जला और तुमने चोरी का धन भी लाकर दे दिया, यह बात हमारी समझ में नहीं आ रही है। ठीक-ठीक बताओ, बात क्या है ?
चोर बोलाः महाराज ! मैंने चोरी करने के बाद धन को जंगल में छिपा दिया और गाँव में चला गया।
वहाँ एक जगह सत्संग हो रहा था। मैं वहाँ जा कर लोगों के बीच बैठ गया।
सत्संग में मैंने सुना कि 'जो भगवान की शरण लेकर पुनः पाप न करने का निश्चय कर लेता है, उसको भगवान सब पापों से मुक्त कर देते हैं। उसका नया जन्म हो जाता है।
इस बात का मुझ पर असर पड़ा और मैंने दृढ़ निश्चय कर लिया कि 'अब मैं कभी चोरी नहीं करूँगा।
अब मैं भगवान का हो लिया कि 'अब मैं कभी चोरी नहीं करूँगा। अब मैं भगवान का हो गया।
इसीलिए तब से मेरा नया जन्म हो गया।
इस जन्म में मैंने कोई चोरी नहीं की, इसलिए मेरा हाथ नहीं जला।
आपके महल में मैंने जो चोरी की थी, वह तो पिछले मैंने जन्म में की थी।
कैसा दिव्य प्रभाव है सत्संग का ! मात्र कुछ क्षण के सत्संग ने चोर का जीवन ही पलट दिया।
उसे सही समझ देकर पुण्यात्मा, धर्मात्मा बना दिया।
चोर सत्संग-वचनों में दृढ़ निष्ठा से कठोर परीक्षा में भी सफल हो गया और उसका जीवन बदल गया।
राजा उससे प्रभावित हुआ, प्रजा से भी वह सम्मानित हुआ और प्रभु के रास्ते चलकर प्रभु कृपा से उसने परम पद को भी पा लिया।

सत्संग पापी से पापी अपने को पतन के गर्त में गिरा देता है लेकिन सत्संग व्यक्ति को तार देता है, महान बना देता है। ऐसी महान ताकत है सत्संग में !

"I AM HEALING .”This is a mantra for the soul.This is a simple saying. It’s a down-to-earth way of bringing a little mor...
02/01/2025

"I AM HEALING .”

This is a mantra for the soul.
This is a simple saying. It’s a down-to-earth way of bringing a little more heaven to earth–it’s an affirmation to bring a little more joy to the pain, a little light to the situation.
Not only are you in the process of healing, but you ARE the healing energy itself. As above, so below. As within, so without. This is what I mean: Identify with the healing that’s happening within, embody it and become it, and you’ll clear the path ahead for yourself and amplify your ability to heal.
Play around with how it feels to say, “I am healing, and I AM the healing.”
I’ve found that when I see myself as the healing energy itself, I heal from the inside out, and I heal with more joy and light.

Free Tarot Reading for next seven days, just comment your question on post.
01/01/2025

Free Tarot Reading for next seven days, just comment your question on post.

21/12/2024

सर्दियों में अपने स्वास्थ को बेहतर बनाने के मात्र 10 तरीके -

1- सुबह जल्दी 10 बजे उठ जायें..

2 - Bathroom तक पैदल चलें..

3 - नाश्ते मैं मक्खन ब्रेड कचौरी और जलेबी खाने के बाद एक लोटा चाय लें..

4 - इतना करने के बाद थकान होना लाजिमी है, इसलिए 2 घंटा सो लें..

5 - अरे सोते ही रहेंगे क्या लंच नहीँ करना..

6 - हाँ तो लंच मैं दाल-बाटी, दही, सलाद, पापड़, चटनी, अचार और कुछ मीठा लें..

7 - लंच के बाद थोड़ी देर सो जायें (लगभग 3 घंटा)..

8 - अधिक देर न सोये नहीँ तो शाम के चाय कचोरी का समय निकल जायेगा..

9 - अब डिनर मैं कुछ हल्का लें जैसे दाल मक्खनी, कढ़ाई पनीर, दम आलू और बटर नान with एक्सट्रा मक्खन और एक आइस क्रीम..

10 - रात के खाने के बाद टहलना बहुत ही ज़रूरी है इसलिए अपने बेड का एक चक्कर लगाये और कम्बल ओढ़ कर सो जाए..!_

सेहत एकदम चकाचक रहेगी,
वजन थोड़ा सा ज्यादा हो जाये तो चिंता ना करें,
आखिर सर्दी साल में एक बार ही तो आती है..
😀😀😀😀

Address

Kolkata
700001

Telephone

+918240399051

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Happy Life Healings posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Happy Life Healings:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram