Shri Balaji Trauma & Super Speciality Hospital

Shri Balaji Trauma & Super Speciality Hospital Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Shri Balaji Trauma & Super Speciality Hospital, Hospital, Korba.

Happy Ganesh Chaturthiवक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभनिर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदावक्रतुण्ड महाकाय सूर्यक...
22/08/2020

Happy Ganesh Chaturthi
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा

  &    emergency services    🚨 7694016802
16/07/2020


&
emergency services

🚨 7694016802

मानसून अगर खुशहाली की पहचान है तोएक तरफ चिंता का विषय, क्योंकि ......
10/07/2020

मानसून अगर खुशहाली की पहचान है तो
एक तरफ चिंता का विषय, क्योंकि ......

श्री बालाजी ट्रॉमा सेंटर कोरबा, समस्त कोरबावसीयो तथा इसके आस पास के जिले के लोगो के लिए एक वरदान है जहाँ चिकित्सा क्षेत्...
10/07/2020

श्री बालाजी ट्रॉमा सेंटर कोरबा, समस्त कोरबावसीयो तथा इसके आस पास के जिले के लोगो के लिए एक वरदान है जहाँ चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ीं सभी मुलभूत सुविधा उपलब्ध है न्यूरोसर्जरी, जनरल सर्जरी, हडडी रोग, मेडिसिन, स्त्री रोग, बात रोग, डियालिसिस, सी.टी.स्कैन, सोनोग्राफी, डिजिटल एक्स-रे,सुसज्जित पैथोलैब, क्रिटिकल केअर आई.सी.यू. मॉडर्न ओ.टी. कॉम्प्लेक्स, से लैस है।

उन्ही सुविधा की श्रेणी में क्षेत्र वाशीओ के लिए डॉक्टर के.के.कंवर (एम.एस) लैप्रोस्कोपिक सुर्जन, का सेवा देना अहम बात है , डॉक्टर कंवर ने जटिल से जटिल सर्जरी, कोरबा में श्री बालाजी ट्रामा सेंटर में सफलतापूर्वक की है, कोरबा में जहां विशेषज्ञ डॉक्टरो की कमी की वजह से दूरबीन पद्धति में ईलाज संभव नहीं हो पाता था डॉक्टर कंवर ने उसे बखूबी पूरा किया तथा दूरबीन पद्धति से गाल ब्लेडर (पित्ताशय) की सर्जरी, अपपेंडिक्स की सर्जरी, हार्निया तथा अनेको जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक किया है। डॉक्टर कंवर ने प्रोस्टेट, युरेटर स्टोन, ब्लेडर स्टोन, किडनी स्टोन जैसे आपरेशन भी अनेको बार बखूबी किया तथा लोगो को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया।

श्री बालाजी ट्रॉमा सेंटर क्षेत्र की जनता को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवा बहुत ही कम दर तथा गुणवकतापूर्वक सेवा के लिए तत्पर है।

 #देश_के_सुप्रसिद्ध_एवं_प्रख्यात_गठिया_वातरोग_विशेषज्ञ_डॉ_बी_बी_कुमार दिनांक 12/07/2020एवं प्रत्येक माह के दूसरे रविवार ...
09/07/2020

#देश_के_सुप्रसिद्ध_एवं_प्रख्यात_गठिया_वातरोग_विशेषज्ञ_डॉ_बी_बी_कुमार
दिनांक 12/07/2020
एवं प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को
#श्री_बालाजी_हॉस्पिटल_कोरबा_में_उपलब्ध_रहेंगे #देश_के_सुप्रसिद्ध_एवं_प्रख्यात_गठिया_वातरोग_विशेषज्ञ_डॉ_बी_बी_कुमार
दिनांक 12/07/2020
एवं प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को
#श्री_बालाजी_हॉस्पिटल_कोरबा_में_उपलब्ध_रहेंगे

A day meant to commemorate teachers, mentors and guides.
04/07/2020

A day meant to commemorate teachers, mentors and guides.

28/06/2020

श्री बालाजी ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल कोरबा में न्यूरोसर्जन डॉक्टर प्रदीप त्रिपाठी ने हजारों लोगों का सफलतम ईलाज किया है ,

इसी श्रेणी/कड़ी में तलदामर, कोरकोमा निवासी श्री समय लाल , उम्र 30 वर्ष, सिर पर गंभीर चोट आ जाने की वजह से अत्यंत नाजुक हालत में आपातकाल में पहुंचा मरीज की शारीरिक स्थिति काफी कमजोर थी, साथ ही उसकी परिवारिक अर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर थी ।मरीज विगत चार दिनों से उचित ईलाज का मोहताज था मरीज के परिजनों के पास पर्याप्त व्यवस्था नही होने से ईलाज में दिक्कतें आ रही थी ऎसे समय मे बालाजी हॉस्पिटल प्रबंधन ने त्वरित आपरेशन की व्यवस्था की तथा गंभीर तथा जटिल सर्जरी की तथा मरीज की जान बच गई । मरीज को मिली नई जिन्दगी से परिजन बहुत ही खुश है तथा डॉक्टर प्रदीप त्रिपाठी तथा बालाजी प्रबंधन को दुआ देते नही थक रहे हैं।

डॉक्टर प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि क्रेनिऑटोमी तो न्यूरोसर्जन में एक नियमित सर्जरी है परन्तु मरीज के मुख्य पैरामीटर बी.पी. तथा वाइटलस काफी गम्भीर थे ऐसे स्थिति में उसे उचित देखरेख की आवश्यकता थी जिसे हमारी पूरी टीम तथा आई.सी. यू. स्टाफ की कुशल टीम ने भरपूर सहयोग किया।

19/06/2020

36 वर्षीय युवक का ट्रामा सेंटर ने नि:शुल्क किया सफल कुल्हा प्रत्यारोपण

डॉ. पंकज पटेल ने अब तक यहां कुल्हा प्रत्यारोपण के अलावा घुटना प्रत्यारोपण, आथ्रोस्कोपिक सर्जरी, विकृति सुधार, बाल चिकित्सा अघात जैसे गंभीर समस्याओं का निदान कर चिकित्सकीय क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। डॉ. पटेल बताते है कि ट्रामा सेंटर में घुटना प्रत्यारोपण, दुरबीन पद्वत्ति द्वारा शल्य क्रिया, सभी प्रकार के ट्रामा सर्जरी व बच्चों के ट्रामा सहित अन्य चिकित्सकीय परामर्श व सलाह के लिए संपर्क कर सकते है।

36 वर्षीय युवक का ट्रामा सेंटर ने नि:शुल्क किया सफल कुल्हा प्रत्यारोपण ० श्रीबालाजी ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल कोरबा के डॉक्ट...
19/06/2020

36 वर्षीय युवक का ट्रामा सेंटर ने नि:शुल्क किया सफल कुल्हा प्रत्यारोपण
० श्रीबालाजी ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल कोरबा के डॉक्टरों की टीम ने हासिल की सफलता
कोरबा। कोसाबाड़ी कोरबा के श्रीबालाजी ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल में विगत दिनों ३६ वर्षीय युवक का सफल कुल्हा प्रत्यारोपण किया गया। इस (टोटल हिप रिप्लेसमेंट) ऑपरेशन को ट्रामा सेंटर के डॉ. पंकज कुमार पटेल व उनकी टीम ने सफलता पूर्वक कामयाब बनाया। ऑपरेशन के बाद युवक सामान्य जिंदगी जी रहा है। अब वह पहले की भांति अपने रोजमर्रा के काम-काज आसानी से कर रहा है। यहां बता दें कि मरीज बहुत ही गरीब परिवार से होने की वजह से कुल्हा प्रत्यारोपण का खर्च वहन करने में असमर्थ था, लेकिन श्रीबालाजी ट्रामा सेंटर ने उन्हें सरकारी योजनाओं की मदद दिलाते हुए उनका सफल ऑपरेशन कर उन्हें नई जिंदगी दी।
डॉक्टरों के मुताबिक कोरबा निवासी ३६ वर्षीय रितेश (परिवर्तित नाम) कमाने खाने के उम्र में खड़े होने में नवयुवक द्वारा खड़े होने के उम्र में असमर्थता व बांए कुल्हे में अत्यधिक दर्द से परेशान था। जिसकी वजह से उनकी दैनिक दिनचर्या पूरी तरह से बिगड़ गई थी। इस परेशानी का निदान पाने के लिए युवक दर्जनों अस्पताल के चक्कर लगाया। जहां उन्हें कुल्हा प्रत्यारोपण की सलाह दी गई। लेकिन मरीज की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होने की वजह से वह कही भी इस महंगे ऑपरेशन कराने में खुद को सक्षम नहीं पाया। लेकिन इसी बीच वह कोरबा के श्रीबालाजी ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल पहुंचा, जहां उन्होंने अपनी समस्या के बारे में डॉक्टरों को अवगत कराया। चिकित्सकीय प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए डॉक्टरों ने उनका कुल्हा प्रत्योरोपण करने का फैसला लिया। इस इलाज का खर्च सरकारी योजनाओं के के तहत रितेश का कुल्हा प्रत्यारोपण कर उन्हें स्वस्थ्य जिंदगी की सौगात दी। यह इलाज पूरी तरह से मरीज के लिए नि:शुल्क था, जो कि मरीज और उसके परिवारवालों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं था।
मरीज पहुंचा अस्पताल, डॉक्टरों का माना आभार :
श्रीबालाजी ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल व चिकित्सकों के इलाज से संतुष्ठ रितेश पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर दो वर्ष पश्चात स्वयं के पैरों से अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर्स व अस्पताल प्रबंधन का आभार माना। उन्होंने अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रामा सेंटर के बदौलत ही आज वह अपने पैरों पर चल पाने में समक्ष है, साथ ही दर्द व आत्मनिर्भर होकर अपना जीवनयापन कर रहा है।
ये है ट्रामा सेंटर में सुविधाएं :
डॉ. पंकज पटेल ने अब तक यहां कुल्हा प्रत्यारोपण के अलावा घुटना प्रत्यारोपण, आथ्रोस्कोपिक सर्जरी, विकृति सुधार, बाल चिकित्सा अघात जैसे गंभीर समस्याओं का निदान कर चिकित्सकीय क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। डॉ. पटेल बताते है कि ट्रामा सेंटर में घुटना प्रत्यारोपण, दुरबीन पद्वत्ति द्वारा शल्य क्रिया, सभी प्रकार के ट्रामा सर्जरी व बच्चों के ट्रामा सहित अन्य चिकित्सकीय परामर्श व सलाह के लिए संपर्क कर सकते है।

Every year on 14 June, countries around the world celebrate World Blood Donor Day.. (WBDD). The event, established in 20...
14/06/2020

Every year on 14 June, countries around the world celebrate World Blood Donor Day.. (WBDD). The event, established in 2004, serves to raise awareness of the need for safe blood and blood products, and to thank blood donors for their voluntary, life-saving gifts of blood.

FibroScan a unique technology for Liver Diseases.
10/06/2020

FibroScan a unique technology for Liver Diseases.

Why should we go for Laparoscopic Surgery.A step ahead towards Advance Surgery.
10/06/2020

Why should we go for Laparoscopic Surgery.
A step ahead towards Advance Surgery.

हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच,खिलते रहे आप लाखों के बिच,रोशन रहे आप हज़ारों के बिच,जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच…जन्मदिन ...
04/12/2017

हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच,
खिलते रहे आप लाखों के बिच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच…
जन्मदिन की शुभकामनाये!

*श्रीबालाजी हॉस्पिटल परिवार की की ओर से डॉ देवेंद्र नायक सर को जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभाकामनाएं। *

*श्री बालाजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल*

CA Nitin Patel Birendra Patel Birendra Patel II Shubham Awasthi Sushil Jha Ashwani Pradhan Himanshu Sahu Kamal Rajpoot

Happy to share with you all an another achievement of Balaji Trauma & Super Speciality Hospital. Our Doctor, Dr. Avinash...
21/10/2017

Happy to share with you all an another achievement of Balaji Trauma & Super Speciality Hospital. Our Doctor, Dr. Avinash Kumar Jha has done laparoscopic assisted total radial gastrectomy with Roux-en-Y oesophago-jejunostomy. 45 years female was admitted with complaints of upper abdominal discomfort, recurrent non bilious vomiting and recent loss of body weight. Upper GI endoscopy showed an ulcero proliferative mass in distal stomach and the biopsy was suggested of adenocarcinoma. After routine blood & radiological investigation, she was planned for surgery. Intra operative diffuse thickening of the gastric mass was found. Laparoscopic assisted total radical gastrectomy with Roux-en-Y oesophago-jejunostomy was done. Post operative period was uneventful. She recovered well & has started taking orally with normal bowel movements and is to be discharged. Congratulations to Dr. Avinash Jha, his team, his family & the entire Balaji Group of Hospital.

With gleam of Diya’s And the Echo of the Chants May Happiness and Contentment Fill Your life. Wishing you all a very Hap...
20/10/2017

With gleam of Diya’s
And the Echo of the Chants
May Happiness and Contentment Fill Your life.
Wishing you all a very Happy and Prosperous Diwali

Shri Balaji Trauma & Super Speciality Hospital, Korba

Shri Balaji Institute of Medical Science Pvt. Ltd., Raipur

Address

Korba

Telephone

+917694016742

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shri Balaji Trauma & Super Speciality Hospital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category