Netsurf Communications Pvt Ltd

Netsurf Communications Pvt Ltd Netsurf offers more than 63 natural and herbal products in 5 distinct categories i.e. Health Care, Personal Care, Home Care, Colour Cosmetics and Agriculture.

Our products have a consumer base of more than 2.5 million.

New Products from the basket of Netsurf.
30/10/2022

New Products from the basket of Netsurf.

नमस्कार दोस्तों,       लंपी वायरस कैप्रिपॉक्स फैमिली का वायरस है।                                                       ...
19/09/2022

नमस्कार दोस्तों,
लंपी वायरस कैप्रिपॉक्स फैमिली का वायरस है। इस वायरस की वजह से पशुओं के शरीर में लंपी स्किन डिजीज हो रही है,गौ माता और पशुओं में लंपी वायरस तेजी से फैल रहा है। ये वायरस उन पशुओं में फैलता है जिनकी इम्यूनिटी पावर कमजोर है, एक पशु से दूसरे में ये मच्छर, मक्खी के द्वारा फैलता है। अगर किसी पशु में ये दिख जाए तो उस पशु को अन्य पशुओं से अलग ही रहने, खाने, पीने की व्यस्था की जाए तो इसे हम कंट्रोल कर सकते है। हमारा पशु संक्रमित ना हो इसके लिए समय रहते CFC Plus पाउडर दिन में 2 बार दीया जाए मात्रा 10 ग्राम सुबह 10 ग्राम शाम को 1महिने बाद इसे 5 ग्राम सुबह, 5 ग्राम शाम कर दिया जाए । अगर पशु पहले ही संक्रमित हो गया है तो फिर इसका उपयोग इलाज के साथ ले।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें @ 7665006677

Boarding
12/09/2022

Boarding

आफर ही आफर ज्यादा सेल, ज्यादा इनकम
25/08/2022

आफर ही आफर
ज्यादा सेल, ज्यादा इनकम

Buy Product online.
10/07/2022

Buy Product online.

monday.com Work OS is an open platform where anyone can create the tools they need to run every aspect of their work.

सीएफ़सी प्लस क्या है सीएफ़सी प्लस किसी भी प्रकार की कोई दवा नहीं है ये 100% आयुर्वेदिक संपूर्ण पूरक आहार का मिश्रण है। जो ...
03/07/2022

सीएफ़सी प्लस क्या है
सीएफ़सी प्लस किसी भी प्रकार की कोई दवा नहीं है ये 100% आयुर्वेदिक संपूर्ण पूरक आहार का मिश्रण है। जो पशूकी आहार मे रहने वाली कमियो को सही तरहसे पूरी करता है। सीएफ़सी प्लस मे 30 विटामिन और मिनरल, ओमेगा 3 ,6 और 9, प्रीबायोटिक और प्रोबियोटिक, 9 प्रकार की हर्ब है जो आपकी गायें-भैंस को स्वस्थ बनाये रखती है। इसके अलावा सीएफ़सी प्लस मे आवश्यक फेटी,एसिड,विटामिन,ई ,सेलेनियम , पाचक इंजाइम्स , मेथी , अश्वगंधा एवं शतावरी जेसे आयुर्वेदिक जड़ीबूटिया इसमें डाली हुई है।
सीएफ़सी प्लस मे आवश्यक फेटी एसिड, विटामिन ई , सेलेनियम ,पाचक इंजाइम्स , मेथी , अश्वगंधा एवं शतावरी जेसे आयुर्वेदिक जड़ीबूटिया पशुओ को भोजनसे अत्याधिक पोषण ग्रहण करने में मदद करते है।
पशुओ के लिए : सीएफ़सी प्लस पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता को लगभग 10% से 15% बढ़ाने मे मदद करता है ओर दुध मे फेट ओर प्रोटीन का अनुपातभी बेहतर होता है। इसके उपयोग से दुग्ध स्त्रवण अवधि बढ़ती है। साथ ही तनाव की स्थिति मे भी सतत दुग्ध उत्पादन सुनिश्चित रहता है। इसमे मौजूद मिनरल्स चयापचन संबंधित विकारों से बचने में मदद करते है। अतः बछड़े के जन्म से पूर्व एवं बाद मे पशु स्वस्थ बना रहता है।
घोड़ों के लिए : सीएफ़सी प्लस मे मौजूद केलशीयम ओर फॉस्फरसका अनुपात कंकाल प्रणालीके विकस मे मुख्य भूमिका निभाता है। संरचनात्मक एव अंसंरचनात्मक कार्बोहाइड्रेड का संयोजन , चयापचय, संबंधित विकारो को रोकने मे एवं तुरंत ऊर्जा पेदा करने मे मदद करता है। साथ मे यह त्वचाकी चमक बनाए रखनेमे भी मदद करता है।
मुर्गी एवं बकरी के लिए : सीएफ़सी प्लस मुर्गियों को ईस्टतम पोषण प्रदान करता है। जिससे उनकी रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ती है। कुपोषण से होने वाली मृत्यु की दर मे कमी आती है ओर वजन बढ़ता है।
सीएफ़सी प्लस कैसे उपयोग करे
नियमित खाध्य आहर मे अपेक्षित बायोफिट सीएफ़सी प्लस का खुराक मिलाए।

मात्रा : वयस्क पशु ओर घोड़े को 10 ग्राम प्रति दिन | बछड़ा , बकरी , भेड को 5 ग्राम प्रति दिन |

मुर्गियों को 250 ग्राम प्रति टन आहार मे मिलाए ।

Netsurf wrap up क्या है ?     दोस्तों हम सभी जानते है की हमारे देश के किसान भाई हमारे लिए धान्य उगाते है। ओर पूरी दुनिया...
03/07/2022

Netsurf wrap up क्या है ?
दोस्तों हम सभी जानते है की हमारे देश के किसान भाई हमारे लिए धान्य उगाते है। ओर पूरी दुनिया को खाना देते है। ओर वो जो फसल उगाते है उसमे वो रात दिन महेनत करते है। लेकिन कई बार उनको महेनत के बराबर परिणाम नहीं मिलता। क्योंकि फसल मे काफी सारे रोग आ जाते है।
किसनो की इस समस्या के निर्णायक के रूपमे नेटसर्फ़ ने एक प्राकृतिक फंगलनाशक बनाया है। जिसका नाम है biofit wrap up . तो चलिए दोस्तों जानते है की आखिर ये प्रोडक्ट काम कैसे करता है ओर कैसे किसानों को मदद करता है।
Biofit wrap up के क्या फायदे है ?
ऊपर हमने देखा की biofit wrap up क्या है। अब हम जानेंगे की ये फसल मे डालने से क्या फायदे है।
पौधे पर सूक्ष्म रक्षणात्मक आवरण बनाता है।
जो सूक्ष्म जीव पौधे को नुकसान करते है उनको पौधे पर आने ही नहीं देता ।
सूक्ष्म जीव जो खाने के बाद गोबर करते है उस गोबर को जैविक खातर मे रूपांतरित करने मे मदद करता है।
पौधे की जड़े मजबूत बनाता है ओर प्रकाशसंश्लेषण की प्रक्रियामे मदद करता है। प्रकृतिके तनाव को दूर करता है। पौधे की रोग प्रतिकारक शक्ति बढ़ाता है।
Biofit wrap up कब ओर कैसे इस्तेमाल करे ?
Biofit wrap up फसल मे देने का तरीका बहुत आसान है। इसको आप दो तरह से दे सकते है।
सबसे पहले 1 लीटर पानी मे 2 मिली के 15 - 15 दिन मे छँटकाव करे।
आपको Wrap up अपने फसल मे पूरी सीजन में 4बार देना है। खास ध्यान रखे की इसको छँटकाव करते समय इसमे bio-99 जरूर मिलाए ।

Netsurf bio-99 क्या है ?     तो चलिए जानते है अब netsurf bio-99 के बारे मे। जब किसान मार्केट मे से लाई हुई किसीभी प्रकार...
03/07/2022

Netsurf bio-99 क्या है ?
तो चलिए जानते है अब netsurf bio-99 के बारे मे। जब किसान मार्केट मे से लाई हुई किसीभी प्रकार की दवा अपनी फसल मे डालते है तो वो दवाये तैली होने के कारण पौधों पे सही तरिके से चिपकती नहीं ओर पौधों के अंदर शोषित नहीं होती। इस समस्या का निवारण करने केलिए किसान मार्केट मे से दूसरी गोंद, स्टिकर जेसी दवाये लाते है। जिससे उनका खेती का खर्च बढ़ जाता है। ओर इससे किसानों को काफी नुकसान होता है।
इस समस्या का निवारण के रूप मे नेटसर्फ़ कंपनी ने Bio-99 नाम की प्रोडक्ट बनाई है। bio-99 किसी भी प्रकारकी दवा नहीं है बल्कि ये एक प्रकार का स्टिकर है ?
Bio-99 के फायदे क्या है ?
ये दवा को अच्छे से मिश्र करता है।
ये दवा को अच्छे से पौधों पर चिपकाता है।
इसका इस्तेमाल करने से दवा पूरे छोड़ पर फैलती है।
इसका इस्तेमाल करने से पूरा छोड़ एक तरह से लेमिनेट हो जाता है जिससे उस छोड़ पर बारिश से भी नुकसान नहीं होता।
इसके इस्तेमाल से पौधों को धूप ओर ठंड से भी नुकसान नहीं होता।
इसके कारण किसानों को बाजार से अलग से गोंद ओर स्टिकर जेसी दवाये नहीं लानी पड़ती एक ही प्रोडक्ट मे सब कुछ हो जाता है जिससे किसानो का खर्च 20% से 30% कम हो जाता है। ओर किसानों का मुनाफा बढ़ता हैNetsurf Bio-99 का इस्तेमाल कब ओर कैसे करे ?
ऊपर हमने देखा की Netsurf bio-99 क्या है ओर इसके फायदे क्या है। चलिए अब जानते है की इसका इस्तेमाल कब ओर कैसे करे ?
आप इसको 15 लीटर पानी मे 3ml से 5ml मिला के दे।

Netsurf stim rich क्या है ?Stim rich एक 100% नेचरल ग्रोथ प्रोमोटर है जो पौधे के हर एक चरण मे जरूरी है। ये प्रोडक्ट पौधे ...
03/07/2022

Netsurf stim rich क्या है ?

Stim rich एक 100% नेचरल ग्रोथ प्रोमोटर है जो पौधे के हर एक चरण मे जरूरी है। ये प्रोडक्ट पौधे की ग्रोथ करता है ओर उसकी रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ाता है। इसे देने से पौधे की रोगो से लड़ने की शक्ति बढ़ जाती है जिससे उस पौधे पर किसी भी रोग का असर नहीं होता। ओर पौधा अकदम तंदूरस्त रहता है। जब पौधा तंदूरस्त ओर अच्छे से ग्रोथ करेगा तो हम जानते है उसका उत्पादन अच्छा ही आएगा। इसका उपयोग करने से पौधा तेजी से बढ़ता है। तंतू मूल को बढ़ाता है। उस छोड़ को ज्यादा से ज्यादा पत्ते ओर फूल आते है। छोड़ के पत्ते ओर फूलो कों गिरने से बचाता है। पौधे के रंग ओर चमक टीके रहते है। आपके फसल की गुणवत्ता ओर वजन बढ़ाता है जिससे आपको मार्केट मे उसके दाम अच्छे मिलते है। सबसे अच्छा फायदा ये है की 10% से 40% उत्पादन बढ़ाता है। इस्तेमाल कम से कम पूरी सीजन मे हमे 4 बार करना है। आप एकबार छँटकाव करने के बाद दूसरे छँटकाव के बिचमे 20 से 25 दिन जाने दे। ये 20 से 25 दिनमे स्टीमरिच पौधों को हराभरा ओर तंदूरस्त बनाएगा। इसका उपयोग आप 1 लीटर पानी मे 2ml stim rich मिला के फसल मे दे सकते है

Netsurf SHET क्या है ? (S.H.E.T) सॉइल हेल्थ एनहाँसमेंट टेक्नोलॉजी । हम सभी जानते है दोस्तों की हमारे किसान भाई फसल उगाके...
03/07/2022

Netsurf SHET क्या है ?

(S.H.E.T) सॉइल हेल्थ एनहाँसमेंट टेक्नोलॉजी । हम सभी जानते है दोस्तों की हमारे किसान भाई फसल उगाके पूरे देशको ओर दुनिया को धान्य देते है।
हमारे किसान भाई फसल अच्छी उगाने ओर उत्पादन ज्यादा लेने केलिए जमीन को उपजाऊ बनाते है। ओर जमीनको उपजाऊ बनाने केलिए वो बाजारमें से अलग अलग काफी सारी जमीन सुधारक दवाए लाते है।
लेकिन वो सभी बहुतही जहरीली दवाए होती है ओर जमीनमे देने से उल्टा वो जमीन को बिन उपजाऊ बनाती है। इसलिए आज सभी खेती लायक जमिने बिन उपजाऊ होती जा रही है। किसानों की इस समस्या के निवारण के रूपमे हमारी कंपनी नेटसर्फ़ ने एक एसा जमीन सुधारक बनाया है जो 100% नेचरल है ओर वैज्ञानिक तरिकेसे बनाया हुआ है। जिसका नाम है (S.H.E.T) सॉइल हेल्थ एनहाँसमेंट टेक्नोलॉजी। नेटसर्फ़ का ये बहुतही खास ओर अलग है जो किसानों नो को जमीन उपजाऊ बनाने मे मदद करता है। Netsurf SHET के फायदे क्या है ? पौधे विकास ओर बढ़ने मे मदद करता है। जमीन उपजाऊ बनाता है।
जमीनके भौतिक, जैविक , ओर रासायनिक गुणों को ओर बेहतर बनाता है। मिट्टी मे उपस्थित अलग अलग मेक्रो ओर माइक्रो ओर आवश्यक मिनरल पाने मे मदद करता है। जमीनको नरम बनाता है।

Welcome GST owners to be a part of a profitable business opportunity named Netsurf Network.Just get enrolled by your GST...
03/05/2022

Welcome GST owners to be a part of a profitable business opportunity named Netsurf Network.

Just get enrolled by your GST and get 10% commission on every sale through or by You.
Income from your referrals till 7th generation
and 3 to 6% turnover income.

For details call or whatsapp
9414650742

Care for your liver : Nutri Liver
17/04/2022

Care for your liver : Nutri Liver

Viprit - Stimrich (एक आवश्यक टॉनिक)
17/04/2022

Viprit - Stimrich (एक आवश्यक टॉनिक)

Clean & More
14/04/2022

Clean & More

Biofit का शानदार रिजल्ट ककड़ी में बढ़िया स्वादिष्ट और मजेदार
13/04/2022

Biofit का शानदार रिजल्ट
ककड़ी में
बढ़िया स्वादिष्ट और मजेदार

तैयार रहिये नए प्रोडक्ट्स के लिए।
12/04/2022

तैयार रहिये नए प्रोडक्ट्स के लिए।

यह है नेटसर्फ के बायोफिट प्रोडक्ट का चमत्कार पूरे लहसुन की एक जैसी साइजकिसान - धनराज सैनी, ग्राम - अर्जुनपुरा, कोटा
05/04/2022

यह है नेटसर्फ के बायोफिट प्रोडक्ट का चमत्कार पूरे लहसुन की एक जैसी साइज

किसान - धनराज सैनी,
ग्राम - अर्जुनपुरा, कोटा

One who own GST can be part of NetSurf.You can register unlimited consumers for world-class quality products.And can ear...
29/03/2022

One who own GST can be part of NetSurf.
You can register unlimited consumers for world-class quality products.
And can earn commission on every sale.

It is basically a pure business which runs on the strength of NetSurf Quality Products.

To be a part of pure and genuine business

SMS or WhatsApp

"REGDS" on 9414650742

Address

Kota
324005

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+919414650742

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Netsurf Communications Pvt Ltd posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Netsurf Communications Pvt Ltd:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram