03/07/2022
सीएफ़सी प्लस क्या है
सीएफ़सी प्लस किसी भी प्रकार की कोई दवा नहीं है ये 100% आयुर्वेदिक संपूर्ण पूरक आहार का मिश्रण है। जो पशूकी आहार मे रहने वाली कमियो को सही तरहसे पूरी करता है। सीएफ़सी प्लस मे 30 विटामिन और मिनरल, ओमेगा 3 ,6 और 9, प्रीबायोटिक और प्रोबियोटिक, 9 प्रकार की हर्ब है जो आपकी गायें-भैंस को स्वस्थ बनाये रखती है। इसके अलावा सीएफ़सी प्लस मे आवश्यक फेटी,एसिड,विटामिन,ई ,सेलेनियम , पाचक इंजाइम्स , मेथी , अश्वगंधा एवं शतावरी जेसे आयुर्वेदिक जड़ीबूटिया इसमें डाली हुई है।
सीएफ़सी प्लस मे आवश्यक फेटी एसिड, विटामिन ई , सेलेनियम ,पाचक इंजाइम्स , मेथी , अश्वगंधा एवं शतावरी जेसे आयुर्वेदिक जड़ीबूटिया पशुओ को भोजनसे अत्याधिक पोषण ग्रहण करने में मदद करते है।
पशुओ के लिए : सीएफ़सी प्लस पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता को लगभग 10% से 15% बढ़ाने मे मदद करता है ओर दुध मे फेट ओर प्रोटीन का अनुपातभी बेहतर होता है। इसके उपयोग से दुग्ध स्त्रवण अवधि बढ़ती है। साथ ही तनाव की स्थिति मे भी सतत दुग्ध उत्पादन सुनिश्चित रहता है। इसमे मौजूद मिनरल्स चयापचन संबंधित विकारों से बचने में मदद करते है। अतः बछड़े के जन्म से पूर्व एवं बाद मे पशु स्वस्थ बना रहता है।
घोड़ों के लिए : सीएफ़सी प्लस मे मौजूद केलशीयम ओर फॉस्फरसका अनुपात कंकाल प्रणालीके विकस मे मुख्य भूमिका निभाता है। संरचनात्मक एव अंसंरचनात्मक कार्बोहाइड्रेड का संयोजन , चयापचय, संबंधित विकारो को रोकने मे एवं तुरंत ऊर्जा पेदा करने मे मदद करता है। साथ मे यह त्वचाकी चमक बनाए रखनेमे भी मदद करता है।
मुर्गी एवं बकरी के लिए : सीएफ़सी प्लस मुर्गियों को ईस्टतम पोषण प्रदान करता है। जिससे उनकी रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ती है। कुपोषण से होने वाली मृत्यु की दर मे कमी आती है ओर वजन बढ़ता है।
सीएफ़सी प्लस कैसे उपयोग करे
नियमित खाध्य आहर मे अपेक्षित बायोफिट सीएफ़सी प्लस का खुराक मिलाए।
मात्रा : वयस्क पशु ओर घोड़े को 10 ग्राम प्रति दिन | बछड़ा , बकरी , भेड को 5 ग्राम प्रति दिन |
मुर्गियों को 250 ग्राम प्रति टन आहार मे मिलाए ।