Shriji Blood Center, Kota

Shriji Blood Center, Kota Welcome to Shriji Blood Center, unit of Kota Heart Institute

श्रीजी ब्लड सेंटर के तत्वावधान में एस. आर. पब्लिक स्कूल, डीसीएम, कोटा में हुआ रक्तदान शिविर, 50+ यूनिट्स रक्त एकत्रितकोट...
05/04/2025

श्रीजी ब्लड सेंटर के तत्वावधान में एस. आर. पब्लिक स्कूल, डीसीएम, कोटा में हुआ रक्तदान शिविर, 50+ यूनिट्स रक्त एकत्रित

कोटा, 5 अप्रैल: आज एस. आर. पब्लिक स्कूल, डीसीएम, कोटा में श्रीजी ब्लड सेंटर के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस पुण्य पहल का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना था।

रक्तदान शिविर की शुरुआत सुबह 9 बजे विधिवत रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुई। स्कूल प्रबंधन, शिक्षकगण, अभिभावक एवं छात्रों ने मिलकर इस सामाजिक उत्तरदायित्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खास बात यह रही कि बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जागरूकता और संवेदनशीलता का परिचय दिया।

शिविर में कुल 50 से भी अधिक यूनिट्स रक्त एकत्रित किया गया, जो आने वाले समय में किसी जरूरतमंद की जान बचाने में सहायक सिद्ध होगा। श्रीजी ब्लड सेंटर की अनुभवी मेडिकल टीम ने पूरे रक्त संग्रहण की प्रक्रिया को अत्यंत सावधानी और सुरक्षा के साथ संपन्न कराया।

श्रीजी ब्लड सेंटर के प्रतिनिधियों ने बताया कि –
“इस तरह के आयोजन समाज में रक्तदान के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करते हैं। हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचा सकता है।”

एस. आर. पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ने सभी रक्तदाताओं और श्रीजी ब्लड सेंटर की टीम को धन्यवाद देते हुए कहा –
“हम गर्व महसूस कर रहे हैं कि हमारे स्कूल परिसर में ऐसा सामाजिक सरोकार से जुड़ा कार्यक्रम संपन्न हुआ। हम भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए तत्पर रहेंगे।”

शिविर के अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र एवं रिफ्रेशमेंट प्रदान किया गया। यह आयोजन न केवल एक रक्तदान शिविर था, बल्कि यह मानवता और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त उदाहरण भी बन गया।

🌟 कोटा हार्ट ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की ओर से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! 🌟हम आपके स्वस्थ और खुशहाल जीवन के लिए प्रतिबद्ध ...
01/01/2025

🌟 कोटा हार्ट ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की ओर से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! 🌟

हम आपके स्वस्थ और खुशहाल जीवन के लिए प्रतिबद्ध हैं।
2025 आपके जीवन में नए अवसर, अपार खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।

आपके विश्वास और समर्थन के साथ, हम हर कदम पर आपके साथ हैं।
नववर्ष में आपके स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे।

17/06/2024

माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन, 51 यूनिट रक्तदान हुआ
कोटा, 15 जून 2024: माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, श्रीनाथपुरम, कोटा में 15 जून 2024 को माहेश्वरी समाज के तत्वावधान में, श्रीजी ब्लड सेंटर के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में माहेश्वरी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। इस शिविर के दौरान 51 यूनिट रक्तदान हुआ, जो जरूरतमंदों के लिए एक बड़ी सहायता है। माहेश्वरी समाज के लोगों ने इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लिया और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए अपना योगदान दिया। कोटा हार्ट ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की डायरेक्टर डॉ. नीता जिंदल ने शिविर में शामिल होने वाले सभी रक्तदाताओं का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है और इससे हम दूसरों की जान बचा सकते हैं। श्रीजी हॉस्पिटल प्रबंधक विजय गौतम जी ने भी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और उन्हें सड़क सुरक्षा का ध्यान रखते हुए रक्तदाताओ हेलमेट भी वितरित किए। यह रक्तदान शिविर समाज के लिए प्रेरणादायी है और हमें दूसरों की मदद करने के लिए प्रेरित करता है। हमें भी ऐसे आयोजनों में भाग लेकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।
इस शिविर में शामिल होने वाले सभी लोगों का धन्यवाद।

श्रीजी ब्लड सेंटर पर भीषण गर्मी में रक्त की भारी कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर आयोजन किया : समाज  में जागरूकता और सेवा ...
27/05/2024

श्रीजी ब्लड सेंटर पर भीषण गर्मी में रक्त की भारी कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर आयोजन किया : समाज में जागरूकता और सेवा का महत्व उजागर

कोटा, 26 मई 2024: भीषण गर्मी के कारण कोटा के सभी ब्लड बैंकों में रक्त की भारी कमी हो रही है। इस कमी के कारण गर्भवती महिलाओं, थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों और अन्य मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस कमी को देखते हुए समाजसेवी विदित गौतम, विनय मेहरा और जयंत सेन ने श्रीजी ब्लड सेंटर पर एक स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया ।

इस शिविर में विदित गौतम, विनय मेहरा और जयंत सेन के रिश्तेदारों, दोस्तों और उनके जानकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 51 से अधिक लोगों ने अपना रक्तदान देकर इस नेक कार्य में अपना योगदान दिया।

श्रीजी ब्लड सेंटर की निदेशक डॉ. नीता जिंदल ने कहा, गर्मी के मौसम में रक्तदान करने वाले कम हो जाते हैं, जिसके कारण जरूरतमंद मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर गर्भवती महिलाओं, थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों और दुर्घटनाओं में घायल मरीजों के लिए रक्त की तत्काल आवश्यकता होती है। ऐसे में सभी लोग नियमित रूप से रक्तदान करें ताकि समाज में रक्त की कमी को दूर किया जा सके। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका यह कदम अनेक लोगों की जान बचाएगा।

विदित गौतम ने कहा, हमने यह रक्तदान शिविर इसलिए आयोजित किया है ताकि लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा की जा सके। रक्तदान एक सामाजिक दायित्व है और हमें इसे पूरा करने में अपना योगदान देना चाहिए।

विनय मेहरा ने कहा, यह देखकर खुशी हुई कि इतनी संख्या में लोग रक्तदान करने के लिए आए। हमें उम्मीद है कि यह शिविर लोगों को प्रेरित करेगा और वे भविष्य में भी रक्तदान करते रहेंगे।

जयंत सेन ने कहा, रक्तदान से हम न केवल दूसरों की जान बचा सकते हैं, बल्कि अपनी सेहत भी सुधार सकते हैं। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे साल में कम से कम एक बार रक्तदान जरूर करें।

इस शिविर में शामिल होने वाले सभी लोगों और आयोजकों का धन्यवाद।

May this Ram Navami illuminate your life with joy, peace, and prosperity! 🌟 Wishing everyone a blessed Ram Navami from t...
17/04/2024

May this Ram Navami illuminate your life with joy, peace, and prosperity! 🌟 Wishing everyone a blessed Ram Navami from the heart of Kota Heart Group of Hospitals. Let's celebrate the triumph of good over evil and spread love and harmony.

https://kotaheartinstitute.in/contact-list-of-kota-heart-hospital-attached-units/कोटा हार्ट ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स की आपात...
01/02/2024

https://kotaheartinstitute.in/contact-list-of-kota-heart-hospital-attached-units/

कोटा हार्ट ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स की आपातकालीन संपर्क सूची है, जिसे आप आपात स्थिति में उपयोग कर सकते हैं:

1.कोटा हार्ट इंस्टीट्यूट: 0744-2775054
2.श्रीजी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल: 0744-2775001,+91-9829228175
3.श्रीजी हॉस्पिटल मदर एंड चाइल्ड केयर: 0744-2429905,+91-8619789852
4.आरोग्य श्रीजी हॉस्पिटल: +91-9257411288, 0744-2990210
5.श्रीजी ब्लड सेंटर: 0744-2420104,+91 8619789852
6.मॉडर्न डायग्नोस्टिक्स विज्ञान नगर: 0744-2432171, +91-9950044777
7.मॉडर्न डायग्नोस्टिक्स आरोग्य नगर: 0744-2942349

27/05/2023

A Blood Donation Camp is being organised by the Shriji Blood Center so that we all can make our contributions in saving some lives. ♦️Donate Blood Make Yourself Proud♦️
Date: Wednesday,31st May 2023
Time: 09:00AM TO 05:00PM
Venue: SHRIJI BLOOD CENTER,2k23,Vigyan Nagar

22/10/2022

Greetings on the auspicious occasion of Dhanteras. May this special day enhance the spirit of peace and prosperity in our society.

#धनतेरस #धनतेरस_2022

08/08/2022

A Blood Donation Camp Organized By Tripolis Welfare Society Under The Ageis of Kota Heart & Shriji Blood Bank on 15 August 2022 At Tripolis Buliding, Rajeev Gandhi Nagar.

Please Donate a Blood & Save Life.

Time - 09:00AM Onwards

15/06/2022
13/06/2022

A blood donation camp is being organized by Shreeji Blood Bank on 14th June 2022 at Kota Heart & Shreeji Hospital. In which we request all of you to come in maximum numbers and donate blood for yourself and all the needy people.

09/06/2022

Address

2-K-23 Vigyan Nagar
Kota
324004

Telephone

+917442420104

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shriji Blood Center, Kota posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category