
19/05/2023
मेरे अपनो ने ही सिखाया है की कोई अपना नहीं होता
मेने अच्छा बनकर भी देखा है तब भी लोग बुरा ही कहते है
कुछ चीजे एब की वजह से नही
बल्कि आत्मसम्मान के लिए छोड़नी पड़ती है
आप रिश्ते बनाकर भी क्या कर लोगे
जब सामने वाले का इरादा ही ना हो निभाने का
अगर कोई आपके बिना खुश है
तो उसको खुश ही रहने दो
उसके ज्यादा पीछे पड़कर अपनी
Self respect को कभी मत खोना
जो जा रहा है उसे जाने दो
वो आज रुक भी गया तो
कल चला ही जाएगा
सच्चाई हमेशा खामोश रहने वाले
इंसान के अंदर ही मिलती है ।
झूठ बोलने वाले तो हमेशा शोर मचाते है
तुम जितने ज्यादा ईमानदार सरल हो जाओगे
उतने ज्यादा ठगे जाओगे
और उतने ज्यादा धोखे खाओगे
सफलता पा लेना कोई बड़ी बात नही है
सफलता को संभाले रखना बड़ी बात है ।
राजेन्द्र....✍🏼✍🏼