
28/11/2022
कोटा निवासी श्रीमान राम प्रसाद जी काफी लम्बे समय से अपने दाए घुटने के दर्द से काफी परेशान थे, यहां तक की उनसे चलना,उठना और बैठना भी सही से नहीं हो पा रहा था, तभी उन्ही की परिचित ने उन्हें मेवाड़ हॉस्पिटल्स के बारे में बताया। फिर राम प्रसाद जी और इनके परिजन कोटा के बेस्ट ऑर्थोपेडिक्स हॉस्पिटल मेवाड़ हॉस्पिटल्स में आये, यहां वे ऑर्थोपेडिक्स के विशेषज्ञ डॉक्टर्स और उनकी टीम से मिले। फिर डॉक्टर्स ने इनकी कुछ जाचे की और बताया की इनका दाया घुटना पूरी तरह से ख़राब हो चूका है, इसे पहले जैसा सही करने के लिए घुटना प्रत्यारोपण करनी होगी। फिर इनकी सर्जरी हुई,और सर्जरी बिल्कुल सही हुई। सर्जरी के बाद घुटने का दर्द खत्म होने से वह खुश हैं और ये मेवाड़ हॉस्पिटल्स और पूरी टीम का धन्यवाद करते है। आज ही संपर्क करें : 0294 663 3330 .