Kota retail chemist club

Kota retail chemist club Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Kota retail chemist club, Medical and health, Kota.

*तंबाकू मुक्त अभियान में बताएं तंबाकू के दुष्प्रभाव**तंबाकू मुक्त राजस्थान को लेकर ड्रग डिपार्टमेंट व दवा व्यापारियों के...
27/04/2022

*तंबाकू मुक्त अभियान में बताएं तंबाकू के दुष्प्रभाव*

*तंबाकू मुक्त राजस्थान को लेकर ड्रग डिपार्टमेंट व दवा व्यापारियों के बीच हुई चर्चा*

राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित "तंबाकू मुक्त राजस्थान" अभियान के अंतर्गत सौ दिवसीय कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है उसी अभियान को सफल बनाने के लिए सहायक ओषधि नियंत्रक संग़ठन, कोटा की प्रेरणा से कोटा रिटेल केमिस्ट क्लब द्वारा आज एक जनजागृति रैली निकाल कर छावनी इस्थति चौपाटी बाजार पर सगोष्ठि रखी गई जिसमे सभी दवा व्यापारियों से तम्बाकू का सेवन ना करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही सभी से अपने परिवार के सदस्यों एवं मित्र मंडली में भी तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के लिए जागरूकता फैलाने के लिए निवेदन किया। और तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों एवं उसके सेवन को रोकने वाले पोस्टर लगाए गए साथ ही सभी औषधि नियंत्रण अधिकारियों ने तंबाकू के सेवन को रोकने के लिए कोटपा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करने के आदेश दिए गए। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालो के विरुद्ध कोटपा एक्ट में चालान काटे जाएंगे तथा विद्यालय परिसर से 100 मीटर से कम दूरी में तंबाकू विक्रय करने वालो तथा 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तंबाकू उत्पाद बेचने वालो पर भी कार्यवाही की जाएगी।
इस कार्यक्रम में औषधि नियंत्रण संगठन के अधिकारी श्री रोहिताश्व नागर औषधिनियंत्रक अधिकारी,श्री उमेश मुखीजा ,श्री ओमप्रकाश ,श्री नरेन्द्र राठौर, श्री आशाराम मीणा ने निर्देश दिए इस मौके पर केमिस्ट क्लब के पदाधिकारी इमरान खान, ललित अग्रवाल ,धर्मेन्द्र सेन ,अनुराग दुबे , हरीश चितौड़, कमल सेजवानी, हरीश रिज्वानी , महावीर सिंह, पुरषोत्तम सोनी, पंकज जैन, हरीश व्यास, देवेंद्र ठाकर, राजेश शर्मा, वसी खान,देशराज बैरवा, गर्वित विजयवर्गीय ,राजेंद्र गुप्ता, कमल पुरवानी ,हेमन्त धारवाल ,गोपाल शर्मा ,विनीत टेकवानी, मनीष अरोड़ा , बी.एस. बंजारा जी सहित अन्य केमिस्ट साथी उपस्थित रहे

Rajasthan pharmacy  council, jaipur के निर्वाचित सदस्य  श्री चंद्रकांत शर्मा जी  व राज्य के अन्य औषधि नियंत्रण अधिकारी श...
20/04/2022

Rajasthan pharmacy council, jaipur के निर्वाचित सदस्य श्री चंद्रकांत शर्मा जी व राज्य के अन्य औषधि नियंत्रण अधिकारी श्री नरोत्तम देव व श्री रणजीत सिंह जी के स्वागत व मुलाकात के अवसर पर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की सुभकामनाए दी

आज जयपुर से पधारे  राजस्थान राज्य के औषधि  नियंत्रक  श्री अजय पाठक  जी का सहायक  औषधि  नियंत्रण  कार्यालय ,कोटा  पर स्वा...
19/04/2022

आज जयपुर से पधारे राजस्थान राज्य के औषधि नियंत्रक श्री अजय पाठक जी का सहायक औषधि नियंत्रण कार्यालय ,कोटा पर स्वागत सम्मान किया गया इस दौरान श्री अजय पाठक जी से राजस्थान राज्य मे अनियन्त्रित ऑनलाइन दवा के बढ़ते कारोबार पर अंकुश लगाने की माँग की !

आप की ताकत आपका संगठन
11/04/2022

आप की ताकत आपका संगठन

Address

Kota
324004

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kota retail chemist club posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share