Sanjeevani Cowpathy for total well being

Sanjeevani  Cowpathy for total well being Sanjeevani Ras is a palatable gaumutra formulation with natural and safe ingredients made by the Kota
(2)

28/03/2025

He is Viral Jaswal from Mandi, Himachal Pradesh. He is sharing *4 testimonials of Sanjeevani Ras*:

1. About himself, he benefited from *chronic constipation and gastric issues* within 2 weeks of consuming Sanjeevani Ras.

2. His mother had issues in her eyes with *shifted pupils*, accidentally used Sanjeevani Nasal drops in her eyes and the issue got resolved. Though, we still do not recommend this to be used in eyes.

3. About father of his friend, suffering from *last stage cancer*, has recovered substantially with only traces left.

4. About his 7 year old niece suffering from very rare 'turner syndrome' by birth. Cost of treatment included injections costing 1 lakh per month to be given for 7 years in continuation, total cost of treatment would have been more than 1 crore. She has started to show improvement in height and weight, hands and nails have become normal in 5 months of continuous use of *Sanjeevani Ras*.

Astonishing impact of Sanjeevani Ras on 46 year old metastatic cancer patient.
27/02/2025

Astonishing impact of Sanjeevani Ras on 46 year old metastatic cancer patient.

कार्बनिक रसायन विज्ञान में आईआईटी बॉम्बे के प्रसिद्ध  विद्वान डॉ. राकेश चंद्र अग्रवाल को हैदराबाद के पास कालबुर्गी में प...
07/02/2025

कार्बनिक रसायन विज्ञान में आईआईटी बॉम्बे के प्रसिद्ध विद्वान डॉ. राकेश चंद्र अग्रवाल को हैदराबाद के पास कालबुर्गी में प्रतिष्ठित संगठन, 'भारत विकास संगम' द्वारा आयोजित 'भारतीय संस्कृति उत्सव' में गौमूत्र-आधारित उत्पाद, 'संजीवनी रस', उनके अभूतपूर्व नवाचार(innovation) के लिए 'भारत गौरव पुरस्कार' से सम्मानित किया गया ।

संजीवनी‌ रस गोवंश के मूत्र से तैयार‌ किया गया संरक्षित , सुगंधित ,स्वादिष्ट पेय है। भारतीय संस्कृति में कुछ औषधियाँ विरासत से चली आ रही हैं जैसे हल्दी, नीम, तुलसी अजवायन, दालचीनी आदि इसी तरह गोमूत्र भी पुरातन समय से औषधि रुप में रोगोपचार में उपयोग होता आया है। आज भी अनेक असाध्य रोगों का उपचार इस आयुर्वेदिक पद्दति से हो रहा है। परन्तु गोमूत्र शीघ्र सड़ने और दुर्गंध युक्त होने से इसका व्यापक उपयोग बाधित हो जाता है। इस समस्या का समाधान डॉ राकेश अग्रवाल ने संजीवनी रस, यानि बिना गर्म किये गोमूत्र का संरक्षित, सुगंधित एवं स्वादिष्ट पेय, की खोज की एवं पेटेंट भी प्राप्त किया।

यह आविश्कार उनकी वर्षों की खोज का नतीजा है। उन्होंने बताया कि करीब 3 साल तक करीब 300 से अधिक सैंपल अज़माने के बाद उन्होंने यह फार्मूला तैयार किया। कोटा यूनिवर्सिटी की माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की विभाग अध्यक्षा डॉ पल्लवी शर्मा द्वारा इस उत्पाद को सही प्रमाणित करते हुए इस पर आधारित कयी रिसर्च प्रकाशित किये गये। अब डाॅ अग्रवाल देश की अनेक गौशालों को इसका निशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं। जिसके आधार पर यह उत्पाद देश के कोने कोने में बिक रहा है और गौशालाओं की आर्थिक स्थिति को सम्बल‌ मिला है। दूसरी ओर संजीवनी रस से लोगों को जटिल बीमारियों में जैसे टीबी, कैंसर, डेंगू आदि सभी में फायदा हो रहा है। यह अब देश के सभी भागों में आसानी से उपलब्ध हो रहा है ।
इसके विस्तृत समाजिक उपयोगिता को देखते हुए प्रतिष्ठित सामाजिक संगठन, श्री गोविंदाचार्य जी द्वारा स्थापित,भारत विकास संगम द्वारा उनके 7‌ वें त्रैवार्षिक विशाल आयोजन में डाॅ राकेश चंद्र अग्रवाल को भारत गौरव सन्मान पुरस्कार से‌ सम्मानित किया गया।
हम डॉ. आर. सी. अग्रवाल को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।

Dr. Rakesh Chandra Agarwal, a renowned PhD scholar from IIT Bombay in Organic Chemistry, hails from Kota, Rajasthan. He ...
04/02/2025

Dr. Rakesh Chandra Agarwal, a renowned PhD scholar from IIT Bombay in Organic Chemistry, hails from Kota, Rajasthan. He was awarded the Bharat Gaurav award for his groundbreaking innovation, 'Sanjeevani Ras', a Gaumutra-based product at 'Bhartiya Sanskriti Utsav' organised by an esteemed organization, 'Bharat Vikas Sangam' at Gulbarga near Hyderabad. The occasion was graced by the presence of many renowned personalities and saints . Also about 25 lacs people joined the event from all over India .
We extend our heartfelt gratitude to Dr. R. C. Agarwal for his remarkable contribution.
कार्बनिक रसायन विज्ञान में आईआईटी बॉम्बे के प्रसिद्ध विद्वान डॉ. राकेश चंद्र अग्रवाल, कोटा, राजस्थान के रहने वाले हैं। उन्हें हैदराबाद के पास गुलबर्गा में एक प्रतिष्ठित संगठन, 'भारत विकास संगम' द्वारा आयोजित 'भारतीय संस्कृति उत्सव' में गौमूत्र-आधारित उत्पाद, 'संजीवनी रस', उनके अभूतपूर्व नवाचार(innovation) के लिए 'भारत गौरव पुरस्कार' से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर कई प्रसिद्ध हस्तियां और संत उपस्थित थे। साथ ही पूरे भारत से लगभग 25 लाख लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
हम डॉ. आर. सी. अग्रवाल को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।

प्रत्यक्ष को प्रमाण क्या! डॉ कामाकोटी को बहुत साधूवाद इस साहसिक कार्य के लिए । यह अनुभव सबके साथ साझा करके उन्होंने न सि...
22/01/2025

प्रत्यक्ष को प्रमाण क्या!
डॉ कामाकोटी को बहुत साधूवाद इस साहसिक कार्य के लिए । यह अनुभव सबके साथ साझा करके उन्होंने न सिर्फ मानवता की बल्कि गौमाता की अनुपम सेवा की है। हमारी शुभ कामनाएं आपके साथ हैं।

संजीवनी रस गोमूत्र का ही सुगंधित स्वादिष्ट विकल्प है जिससे लाखों भारतीयों को रोगों से मुक्ति व स्वास्थ जीवन का लाभ मिल रहा है । । आधुनिक विज्ञान भी यह मान रहा है। बहुत सी रिसर्च हो चुकी हैं इस क्षेत्र में।
डॉ राकेश चंद्र अग्रवाल को संजीवनी रस की‌ इस अनुपम खोज के लिए कोटि कोटि नमस्कार है।

One more testimonial of acidity and acid reflux patient benefited with Sanjeevani Ras, just counters the myth that Gaumu...
27/12/2024

One more testimonial of acidity and acid reflux patient benefited with Sanjeevani Ras, just counters the myth that Gaumutra is not suitable for Pitta dominant people.

From BP control, to sugar control to weight reduction....seeing some amazing results of Sanjeevani Ras.
27/12/2024

From BP control, to sugar control to weight reduction....seeing some amazing results of Sanjeevani Ras.

🌍 विश्व करेगा ध्यान गुरुदेव के साथ—इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनें!🧘‍♀21 दिसंबर को पहली बार मनाएं विश्व ध्यान दिवस 🚨 🕗 र...
21/12/2024

🌍 विश्व करेगा ध्यान गुरुदेव के साथ—इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनें!🧘‍♀

21 दिसंबर को पहली बार मनाएं विश्व ध्यान दिवस 🚨 🕗 रात्रि 8 बजे

✨ क्या खास होगा?
❇ करोड़ों लोग एक साथ ध्यान करें
❇ गुरुदेव (श्री श्री रविशंकर जी) के मार्गदर्शन में
❇ 100% निःशुल्क
❇ दुनिया का सबसे बड़ा शांतिपूर्ण आयोजन
❇ सर्टिफिकेट भी मिलेगा

📅 दिनांक: 21 दिसंबर 2024
⏰ समय: रात 8:00 IST
लाइव जुड़ें - https://taol.cc/wmd-live

अपने जीवन को एक नई दिशा दें—शांति, खुशी और सामंजस्य के साथ!🌿☀

The world is coming together on the 21st of December 2024 on the occasion of World Meditation Day to meditate with Gurudev Sri Sri Ravi Shankar, this is goin...

Cow urine can benefit in HIV as well. No doubt this is the highest blessing on the human race. In feedback shared by a H...
04/12/2024

Cow urine can benefit in HIV as well. No doubt this is the highest blessing on the human race.
In feedback shared by a HIV patient labtest report shows that he is now clear off the HIV virus.:-

29/11/2024

Please listen to Dr. Pallavi Sharma, Professor and Head of Department, Department of Microbiology, Kota University, as she is sharing about the research done on *Fresh Gaumutra* which was 1st such research in the world and how it is different and more effective than commonly available Gaumutra Arka. Dr. Tejas Goyal, a renowned Ayurvedic doctor from Kota is also sharing about the effectiveness of Gaumutra in cancer, viral diseases, TB etc.

An interview of Dr. Rakesh C. Agrawal, inventor of Sanjeevani Ras, at AIIMS, Delhi.
25/11/2024

An interview of Dr. Rakesh C. Agrawal, inventor of Sanjeevani Ras, at AIIMS, Delhi.

Address

Krishna Murari Gaushala (https://maps. App. Goo. Gl/Xvtth6VofospfNsLA)
Kota
324005

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sanjeevani Cowpathy for total well being posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share