Bharat Vikas Parishad Bhagat Singh Shakha Kota

Bharat Vikas Parishad Bhagat Singh Shakha Kota This is organisation that helps society and do social welfare work .

10/08/2019
08/08/2019
24 जुलाई 2019 को भारत विकास परिषद भगत सिंह शाखा द्वारा  स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 0-1 व 1-3 वर्ष ...
26/07/2019

24 जुलाई 2019 को भारत विकास परिषद भगत सिंह शाखा द्वारा स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 0-1 व 1-3 वर्ष तक के शिशुओ ने भाग लिया। जिसमे दोनों आयु वर्ग से प्रथम,द्वितीय व तृतीय व सांतत्व पुरुस्कार के साथ प्रमाण पत्र दिए गए। ☝☝☝

19/07/2019

भारत विकास परिषद भगत सिंह शाखा कोटा द्वारा दिनांक 24 जुलाई 2019 को स्वस्थ शिशु (आयु वर्ग 1 से 3 वर्ष) प्रतियोगिता का आयोजन भारत विकास परिषद अस्पताल शास्त्री नगर दादाबाड़ी में किया जा रहा है।
फोटोजेनिक फेस शिशु,
ड्रेसिंग शिशु,
अडोरेबल शिशु,
स्वस्थ शिशु,
क्यूट स्माइल शिशु
एवं
एनरजेटिक शिशु
इन बिन्दुओ के आधार पर प्रथम द्वतीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शिशुओ को आकर्षक पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागी शिशुओ को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये जावेंगे । इस हेतु प्रतियोगिता के फार्म भारत विकास परिषद अस्पताल दादाबाड़ी , शकुन इलेक्ट्रिकल नयापुरा मोबाइल 9414179294,Kiddies Selection ,
Kotri Road Gumanpura , Kota Mobiel No 9414177592 ,मनोज कोठारी ए-697 इंद्र विहार मो. 9414225695 एवं GD Medical 95- A कमर्शियल श्रीनाथपुरम,कोटा से प्राप्त किये जा सकते है। फार्म दिनांक 23 जुलाई 2019 तक सांय 5 बजे तक प्रतियोगिता फीस सहित रु 500/-भारत विकास परिषद अस्पताल में जमा करवा सकते है।

मनोज कोठारी

भारत विकास परिषद ,भगत सिंह शाखा कोटा , द्वारादिनांक 14-07-2019 को विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन आर ऐ सी ग्राउंड मैं किया...
15/07/2019

भारत विकास परिषद ,भगत सिंह शाखा कोटा , द्वारादिनांक 14-07-2019 को विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन आर ऐ सी ग्राउंड मैं किया गया

आज भारत विकास परिषद भगत सिंह शाखा कोटा द्वारा वनखंडी हनुमान मंदिर पार्क एवम आस पास के पार्को में पक्षियों हेतु 50 परिंडे...
11/05/2019

आज भारत विकास परिषद भगत सिंह शाखा कोटा द्वारा वनखंडी हनुमान मंदिर पार्क एवम आस पास के पार्को में पक्षियों हेतु 50 परिंडे बांधे गए। एवम रोजाना पानी भरने की यवस्था की गई।

*🙏सादर वन्देमातरम🙏*  *दिनांक 25 नवम्बर को हनुमान बस्ती कोटा में शाखा द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लेंस प्रत्यारोपण ...
30/11/2018

*🙏सादर वन्देमातरम🙏*
*दिनांक 25 नवम्बर को हनुमान बस्ती कोटा में शाखा द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे 27 रोगियो को लेंस प्रतिरोपण के उपयुक्त पाया गया था ।जिनका कल दिनांक 29 नवंबर को चिकित्सालय में ऑपरेशन किया गया।आज उन रोगियो की आंखों से पट्टी हटाकर उनको चश्मे वितरित किए गए।आज के प्रकल्प मे श्री पुरूषोत्तम खंडेलवाल अध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य श्री हेमराज जी* *खंडेलवाल ,श्रीमती रेखा खंडेलवाल, उपस्थित रहे ।*

*जयहिन्द जयभारत*

*सचिव मनोज कोठरी भारत विकास परिषद भगतसिंह शाखा*

सादर वन्देमात्रम् प्रांंत द्बारा मनोज कोठारी को दिया गया सम्मान श्रेष्ठ सेवा कार्य एवं रीजनल समूह गान के सफल आयोजन मैं व...
01/02/2018

सादर वन्देमात्रम्
प्रांंत द्बारा मनोज कोठारी को दिया गया सम्मान श्रेष्ठ सेवा कार्य एवं रीजनल समूह गान के सफल आयोजन मैं विशेष सहयोग हेतु

🙏🏻 सादर वनदेमात्रम🙏🏻भारत विकास परिषद भगत सिंह शाखा कोटा द्वारा 69वे गणतंत्र दिवस  26 जनवरी2018पर रा.उच्च प्राथमिक  विद्य...
26/01/2018

🙏🏻 सादर वनदेमात्रम🙏🏻
भारत विकास परिषद भगत सिंह शाखा कोटा द्वारा 69वे गणतंत्र दिवस 26 जनवरी2018
पर रा.उच्च प्राथमिक विद्यालय गणेश नगर कोटा में ध्वजारोहण व मिठाई वितरण कार्यक्रम किया गया ।

इस अवसर पर शखा सचिव मनोज कोठारी ,अध्यक्ष पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, ,सुमन खण्डेलवाल, सी. पी.महेशवरी,नितेश खण्डेलवाल
व श्रीमती वन्दना नंदवाना आदि सदस्य उपस्थित थे।

🙏🏻 सादर वनदेमात्रम🙏🏻भारत विकास परिषद भगत सिंह शाखा द्वारा दिनांक 24-01-2018 कोश्री नाहर सिंह माता मंदिर धर्म पुरा मैं ने...
26/01/2018

🙏🏻 सादर वनदेमात्रम🙏🏻
भारत विकास परिषद भगत सिंह शाखा द्वारा दिनांक 24-01-2018 को
श्री नाहर सिंह माता मंदिर धर्म पुरा मैं नेत्र शिविर लगाया गया।जिसमें 75 लोगों की नेत्र की जांच की गई जिसमें से 25 लोगों को मोतियाबिंद ओपरेशन के लिये भारत विकास परिषद हॉस्पिटल मैं भर्ती किया गया था ।
उनका फेंको पद्वति द्वारा ऑपरेशन
किया गया था व चश्मे दिये गए ।
इस अवसर पर शखा सचिव मनोज कोठारी ,अध्यक्ष पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, आर. एस.खण्डेलवाल ,सुमन खण्डेलवाल, सी. पी.महेशवरी, अशोक यादव व श्रीमती वन्दना नंदवाना आदि सदस्य उपस्थित थे।

भारत विकास परिषद, भगत सिंह शाखा  द्वारा स्वेटर वितरण का कार्यक्रम सोमवार दिनांक18-12-2017 को   राजकीय उच्च प्राथमिक विद्...
18/12/2017

भारत विकास परिषद, भगत सिंह शाखा द्वारा स्वेटर वितरण का कार्यक्रम सोमवार दिनांक18-12-2017 को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गणेश नगर खडे़ गणेश जी के पास ,पर किया गया था।
विद्यालय के सभी छात्र व छात्रों को स्वेटर वितरण किए गए।
व आंगन बाड़ी के बच्चों को भी
स्वेटर वितरण किये गये।

🙏🏻सादर वनदेमात्रम🙏🏻सोमवार दिनांक 04-09-2017 को गुरु वंदन और छात्र अभिनदंन का कार्यक्रम सुब्ह 8.30 बजे माँ भारती स्कूल स्...
04/09/2017

🙏🏻सादर वनदेमात्रम🙏🏻
सोमवार दिनांक 04-09-2017 को गुरु वंदन और छात्र अभिनदंन का कार्यक्रम सुब्ह 8.30 बजे माँ भारती स्कूल स्वामी विवेकानंद नगर कोटा मैं किया गया । इस कार्यक्रम में मेघावी छात्र व छात्राओ व गुरुओ का सम्मान किया गया ।इस कार्यक्रम में शाखा सचिव मनोज कोठरी
शाखा सदस्य श्री राधेश्याम जी खण्डेलवाल , श्री जगदीश प्रसाद जी फौजी, श्रीमती मेघना खण्डेलवाल,
श्रीमती सुमन खण्डेलवाल ,श्रीमती वीना कोठारी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

🙏🏻 सादर वनदेमात्रम🙏🏻भारत विकास परिषद भगत सिंह शाखा कोटा द्वारा *स्वतंत्रता दिवस 2017* पर रा.उच्च प्राथमिक  विद्यालय गणेश...
15/08/2017

🙏🏻 सादर वनदेमात्रम🙏🏻
भारत विकास परिषद भगत सिंह शाखा कोटा द्वारा *स्वतंत्रता दिवस 2017* पर रा.उच्च प्राथमिक विद्यालय गणेश नगर कोटा में ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लिया गया और बच्चों को मिठाई वितरण की गई । सचिव मनोज कोठारी

🙏 सादर वन्देमातरम 🙏भारत विकास परिषद शाखा भगत सिंह के सभी सदस्यों द्वारा 13 अगस्त को वन भर्मण एवम पिकनिक का हरे भरे वाताव...
15/08/2017

🙏 सादर वन्देमातरम 🙏
भारत विकास परिषद शाखा भगत सिंह के सभी सदस्यों द्वारा 13 अगस्त को वन भर्मण एवम पिकनिक का हरे भरे वातावरण व शानदार स्विमिंग पूल मे स्नान का आनंद लिया।संस्था के 35 परिवारों के 70 सदस्यों ने बच्चों सहित आयोजन मे भाग लिया।

समाचार पत्र जननायक में यूनिफॉर्म वितरण का समाचार प्रकाशित
05/08/2017

समाचार पत्र जननायक में यूनिफॉर्म वितरण का समाचार प्रकाशित

🙏🏻सादर वन्दे मात्ररम् 🙏🏻भारत विकास परिषद भगत सिंह शाखा द्वारा कोटा दिंनाक 4-8-2017 को यूनिफॉर्म वितरण की गई।राजकीय उच्च ...
05/08/2017

🙏🏻सादर वन्दे मात्ररम् 🙏🏻
भारत विकास परिषद भगत सिंह शाखा द्वारा कोटा दिंनाक 4-8-2017 को यूनिफॉर्म वितरण की गई।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गणेश नगर स्कूल मे सभी बच्चों (90) को स्कूल यूनिफॉर्म वितरण की गई।इस अवसर पर सचिव मनोज कोठारी
अध्यक्ष पुरूषोत्तम खण्डेलवाल राधेश्याम खण्डेलवाल कार्य क्रम संयोजक सुमन खण्डेलवाल व मधु जैन जगदीश प्रसाद फोजी,अशोक यादव,श्रीमती वीना कोठरी, श्रीमती मनोरमा खण्डेलवाल, श्रीमती चेतना जादोन, श्रीमती कीर्ति खण्डेलवाल भी मौजूद रहे।

भारत विकास परिषद भगत सिंह शाखा द्वारा चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं।
02/08/2017

भारत विकास परिषद भगत सिंह शाखा द्वारा चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं।

Address

Kota

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharat Vikas Parishad Bhagat Singh Shakha Kota posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Bharat Vikas Parishad Bhagat Singh Shakha Kota:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram