Dr.Anil Kumar Sharma

Dr.Anil Kumar Sharma Doctor

मेरी बड़ी बेटी मानवी शर्मा को उसके 19th Birthday की हार्दिक शुभकामनाएं
03/06/2025

मेरी बड़ी बेटी मानवी शर्मा को उसके 19th Birthday की हार्दिक शुभकामनाएं

🔥जल रहा हूँ मैं...🔥करके गलतियां हज़ार, एक ही अग्नि में पश्चाताप की जल रहा हूँ मैंअस्त हुआ हूँ कई बार तब भीसूरज सा फिर निक...
13/10/2024

🔥जल रहा हूँ मैं...🔥

करके गलतियां हज़ार, एक ही
अग्नि में पश्चाताप की
जल रहा हूँ मैं
अस्त हुआ हूँ कई बार तब भी
सूरज सा फिर निकल रहा हूँ मैं...

शांत हूँ ,मौन हूँ तब भी
मन मे पल पल बोल रहा हूं मैं
छिन्न भिन्न होकर भी प्यारे
अभिन्न डोल रहा हूँ मैं...

नाकामिया क्यों मिली इतनी
बीती कड़ियों को खोल रहा हूँ मैं
क्या कहूँ अब
सफलता और असफलता के तराजू में
खुद को ही आज तौल रहा हूँ मैं...

कितनी बार जाने
खुशियो का उपवन उजाड़ा
कली एक नई बनकर
फिर खिल रहा हूँ मैं...🌷
आंसुओ की धार से मन के ज़ख्मो पर
मरहम मल रहा हूँ मैं✅

टूटकर बुरी तरह से
क्षण क्षण बिखर रहा हूँ मैं
छोड़ी न आस प्रार्थना
और संकल्पों पर अपने
इसी विश्वास से अब निखर रहा हूँ मैं...

क्रुद्ध हूँ खुद के कारनामो से,
पर फिर खुद को आज
सहन करने को अड़ रहा हूँ मैं
मन ही मन इस मन के महाभारत में
पल पल धर्मयुद्ध लड़ रहा हूँ मैं...

निराशा में चूर हूँ, न कोई रखता गुरुर हूँ
गुनाह करके भी सचमें बेकसूर हूँ
अपने इस न्याय की खातिर
खुद से झगड़ रहा हूँ मैं...
कांटो के इस लहुलुहान पथ पर भी
पुष्पों की तलाश में
धीमे ही सही पर
थोड़ा थोड़ा चल रहा हूँ मैं...✅

चाहा जो कभी वो पाया नही,
और जो पाया वो कभी चाहा नही
ऐसा क्यों?
इस प्रश्न का खोज हल रहा हूँ मै...
होता जो भी है, अच्छे के लिए होता है
क्यों मेरे प्यारे मन तू तब भी रोता है
बस
इस विश्वास पर रोज चल रहा हूं मैं...

खण्ड खण्ड होकर भी अखंड हूँ,
हार कर भी गाता विजय का गीत हूँ
इस रवैये से खुद को
नितदिन बदल रहा हूँ मैं...
हाँ ज्योति से ज्वाला बनने की आस में
पुंज से प्रकाश का महापुंज बनने के विश्वास में
दर्द की इस भट्टी में जल रहा हूँ मैं🔥
सँघर्ष इतना आसान है नही फिर भी
बस चल रहा हूँ मैं
कोयले से हीरा बनने की चाह में
बुरी तरह जल रहा हूँ मैं...

पर तब भी बस चल रहा हूँ मैं
हाँ जल रहा हूँ मैं
एक दहन हुआ रावण का
और एक यहाँ कर रहा हूँ मैं
लगाकर आग हर विकार में खुदके
उसकी तपिश में तप रहा हूँ मैं

🔥हाँ जल रहा हूँ मैं,,,🔥
खुद को ही अब बदल रहा हूँ मैं...📝

DrAnil Sharma

Dr.Anil Kumar Sharma

धन्यवाद😊

*मजबूरी में पहन लें**फिर दें उसे उतार.*..*हैलमेट सा हो गया है**लोगों का क़िरदार*...!!!🌷*बहुत से लोग केवल**इसलिए**असफल होत...
29/04/2024

*मजबूरी में पहन लें*
*फिर दें उसे उतार.*..
*हैलमेट सा हो गया है*
*लोगों का क़िरदार*...!!!
🌷
*बहुत से लोग केवल*
*इसलिए*
*असफल होते हैं*
*क्योंकि वे सफलता से*
*कुछ कदम*
*पीछे हट जाते हैं।*
🌷
जिसने अदा सीख ली
गम में भी मुस्कुराने की
उसे कभी नहीं मिटा सकती
साजिशें जमाने की...!!!
❤️🌻
हम ऐसे संसार में रहते है
जहां
सुंदरता को रंग से,
शिक्षा को अंको से
और
सम्मान को पैसों से
देखा जाता है..!
🌷
मुद्दतों हुई
खुद से खुद की
मुलाकात को
वक्त बीतता गया
और वजूद मिटता गया
याद नही कब आखिरी बार
खुद को देखा था
याद नही कब आखिरी बार
खुद को सोचा था
याद नही कब आखिरी बार
खुद को खुश किया था
🌷
किसीको देनी है
तो ख़ुशी दो,
क्यूँकी दुःख तो
हर कोई देता है !!
🌷
*नुक्स निकालते हैं लोग*
*इस कदर हममें*
*जैसे उन्हें ईश्वर चाहिए था*
*और हम इंसान निकले*
🌷
*रात भर गहरी नींद*
*आना इतना*
*आसान नहीं है*
*इसके लिए दिन भर*
*ईमानदारी से*
*जीना पड़ता है*
🌷
भरोसे का पात्र होना,
प्रेम का पात्र होने से
अधिक प्रशंसनीय है।
🌷
आदते अलग हैं हमारी
दुनिया वालो से,
कम दोस्त रखते हैं,
मगर लाजवाब रखते हैं,
क्योंकि बेशक हमारी
माला छोटी हैं,
पर फूल उसमें सारे
गुलाब रखते हैं।
🌹

19/10/2023

यदि आप यह सब चाहते हैं तो यह वीडियो जरूर देखें sharp concentration improve Neural connections expand product...

15/09/2023

मेरे जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

महत्वपूर्ण सूचना : किसी ने मेरे नाम से फेसबुक पर और इंस्टाग्राम पर फेक ID बना ली है और महाशय सभी से पैसे मांग रहे है इसल...
14/09/2023

महत्वपूर्ण सूचना : किसी ने मेरे नाम से फेसबुक पर और इंस्टाग्राम पर फेक ID बना ली है और महाशय सभी से पैसे मांग रहे है इसलिए आप सभी से निवेदन है कि कोई भी इनको पैसे ना दे और फेसबुक वह इंस्टा के रिपोर्ट section में जाकर इनकी रिपोर्ट जरूर करे ।

किसी पर भरोसा करो ना करो आईने पर भरोसा कर सकते हो क्योंकि जब तुम रोते हो आईना कभी हंसता नहीं और तुम्हारे हंसने पर आईना क...
26/08/2023

किसी पर भरोसा करो ना करो आईने पर भरोसा कर सकते हो क्योंकि जब तुम रोते हो आईना कभी हंसता नहीं और तुम्हारे हंसने पर आईना कभी रोता नहीं

मेरे पास खामोशी के शिवा कोई हल नहीं है मैं बात करता हूं तो बात बिगड़ जाती है
25/08/2023

मेरे पास खामोशी के शिवा कोई हल नहीं है मैं बात करता हूं तो बात बिगड़ जाती है

*🤔_IRONY OF LIFE _🤔*My house was about to be locked ......On the 29th of November 2021. I was not able to pay the rent.I...
13/08/2023

*🤔_IRONY OF LIFE _🤔*

My house was about to be locked ......

On the 29th of November 2021.
I was not able to pay the rent.

I posted it on facebook seeking for help, but all I got were 2 likes & zero comments.

So l sent 250 messages to my contact list requesting for a loan of $1500.

Sadly only 10 people replied. 6 out of the 10 claimed they couldn't help.

Only 1 out of the 4 who said they could help actually gave me some money but the rest only gave me excuses and never picked my calls.

In the end, my door was locked.
I had no where to sleep.

I walked in the dark seeking options and sadly a thief stole my empty purse with my identity card in it.

He was badly hit by a fast moving car as he was running away, so he died.

*_Fast forward>> _*

The next day, news quickly spread around that I had died.

About 2,500 people posted on my wall how they knew me.
How great I was !

A committee was formed by my,
*loyal friends* who contributed $18000 to feed guests at my funeral.

My colleagues at work teamed up and brought another $4500 for a coffin, tents and chairs.

I was to be burried in a coffin worth $1500- the same amount I needed for rent.

Relatives also met. It was a rare occasion for them to meet, so they met and contributed an extra $3000.

Everyone wanted to volunteer in order to appear they were helping.

They printed T-shirts with my image.

Each T-Shirt costing $2,50, so the T-shirt man made about $25000 from my presumed death.

Everyone wanted to speak at my funeral.

There was drama all over from people who never knew how l survived.

There was even rumour that I was murdered by my friends.

Speeches were made on how talented I was, even by those who never attended my events.

The few friends who supported me didn't even get the chance to speak during my funeral - although they knew the Truth.

In fact, they were prime suspects for my ‘death’.

You could imagine how the scene turned after I showed up alive!

Some thought l was a ghost.

*THIS IS THE IRONY OF LIFE; WE LOVE THE DEAD MORE THAN THE LIVING*

~ Author Unknown

*It's the absolute truth of today's world*

महत्वपूर्ण सूचना : किसी ने मेरे नाम से फेसबुक पर और  इंस्टाग्राम पर फेक ID बना ली है और महाशय सभी से पैसे मांग रहे है इस...
07/07/2023

महत्वपूर्ण सूचना : किसी ने मेरे नाम से फेसबुक पर और इंस्टाग्राम पर फेक ID बना ली है और महाशय सभी से पैसे मांग रहे है इसलिए आप सभी से निवेदन है कि कोई भी इनको पैसे ना दे और फेसबुक वह इंस्टा के रिपोर्ट section में जाकर इनकी रिपोर्ट जरूर करे।

Address

Kota

Telephone

919352790668

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr.Anil Kumar Sharma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr.Anil Kumar Sharma:

Share

Category