Azad Seva Foundation

Azad Seva Foundation Azad Seva Foundation

राजस्थान कृषि विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर डूडी जी का जन्मदिन आजाद सेवा फाउंडेशन की ओर से मनाया गया। संस्था के ...
02/07/2024

राजस्थान कृषि विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर डूडी जी का जन्मदिन आजाद सेवा फाउंडेशन की ओर से मनाया गया। संस्था के निदेशक दिनेश मलिक जी द्वारा कृषक परिवारों से संबंधित चालीस महिलाओं को छाते वितरित किए और डूडी जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

Ajaadseva@@ # # #@ Social @ # # #Medicalmobile@  # Nature @@ कुछ शब्द मन मस्तिष्क में गहरी छाप छोड़ देते है।यह जो बीच मे...
28/06/2024

Ajaadseva@@ # # #@
Social @ # # #
Medicalmobile@ #
Nature @@

कुछ शब्द मन मस्तिष्क में गहरी छाप छोड़ देते है।
यह जो बीच में खड़ी लाठी है, उसी की यह कहानी है।
कहते है पुत्र और पौत्र बुढ़ापे की लाठी होते है।
यह कलयुग है साहब! यहां लाठी, लाठी को ढूंढती है।
घर,गली,नुक्कड़, बाजार जाकर चार्ज पूछती है।
बुढ़ापे की लाठी यहां मिलेगी क्या साहब?
सुनकर बेबसी भरी आवाज ,आंख हमारी भर आती है।
देखकर खंडहर इमारत को हाथ लाठी थमाते है।
फिर सुनकर,,
साहब क्या है लाठी का चार्ज? मन ही मन मुस्कुराते है।
बोले
लाठी बनकर आए लेने लाठी, यही चार्ज बतलाते है।
बात आज की है, एक वयस्क अपने 88 वर्षीय दादाजी को लेकर ऑफिस आया और पूछा कि बुढ़ापे की लाठी चहिए
साहब को बुलाया, आशीर्वाद लिया और छड़ी भेट करने के बाद युवक पूछता है
चार्ज क्या होगा ?
साहब बोलते है
तुम लाठी लेने यहां तक आए यही चार्ज है।
धन्य हो मलिक सरazaad सेवा

समस्त मीडिया प्रभारी और सह मित्रों को आभार जिन्होंने हमारी संस्था के प्रयासों को स्थान दिया।हमारा उद्देश्य यही है कि संस...
23/06/2024

समस्त मीडिया प्रभारी और सह मित्रों को आभार जिन्होंने हमारी संस्था के प्रयासों को स्थान दिया।
हमारा उद्देश्य यही है कि संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यो का प्रभाव गांव से ढाणी तक पहुंचे।
हमने योग दिवस पर घूंघट की ओट में करीबन 120 महिलाओं को योग अभ्यास कराया।

आजाद सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में आज परलिया की ढाणी पी एम श्री प्राथमिक विद्यालय में पर्यावरण दिवस मनाया गया इस अवसर पर...
06/06/2024

आजाद सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में आज परलिया की ढाणी पी एम श्री प्राथमिक विद्यालय में पर्यावरण दिवस मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने चित्रकला के माध्यम से अपने विचारों को मूर्त रूप देकर कागज पर उकेरा,, संस्था की और से निदेशक दिनेशजी मलिक द्वारा प्रतियोगिता में विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में संपूर्ण मेडिकल टीम का सहयोग रहा। धन्यवाद

29/05/2024

अंतरराष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर आजाद सेवा फाउंडेशन अरंडखेड़ा की ओर से लाड़पुर गांव में कार्य शाला आयोजित की गई। जिसमें महिलाओं ने महावारी से संबंधित रूढ़ियों और प्रथाओं पर खुलकर चर्चा की वही किशोरी बालिकाओं ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से अपनी शंकाओं को दूर किया।
इस अवसर पर हमारी टीम कॉर्डिनेटर द्वारा समस्त महिला शक्ति को शारीरिक स्वच्छता के साथ निजी स्वच्छता की शपथ दिलाई।

आजाद सेवा फाउंडेशन की टीम द्वारा भगवान पुरा गांव में महिलाओं से पोषण संबंधी चर्चा के दौरान निकली बात खुलकर,,तम्बाकू जैसे...
22/05/2024

आजाद सेवा फाउंडेशन की टीम द्वारा भगवान पुरा गांव में महिलाओं से पोषण संबंधी चर्चा के दौरान निकली बात खुलकर,,
तम्बाकू जैसे मादक पदार्थ के सेवन का चलन बच्चों से लेकर महिलाओं में लगातार बढ़ रहा है जिस पर हमारी चिकित्सा टीम द्वारा सामूहिक चर्चा की गई

आजाद सेवा फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक दिन प्रत्येक गांव में चिकित्सा कैंप के दौरान नित नई चुनौतियों से सामना होता है और यह ...
22/05/2024

आजाद सेवा फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक दिन प्रत्येक गांव में चिकित्सा कैंप के दौरान नित नई चुनौतियों से सामना होता है और यह चुनौतियां ही हमारी टीम का उत्साह वर्धन करती है,,,

12/05/2024

जीवन के सारे सवालों का एक ही जवाब है - माँ!

इस एक शब्द में ईश्वरीयता भी समाहित है।
मदर्स डे पर मातृशक्ति को बारंबार प्रणाम!

#मातृ_दिवस

नई सोच नई उम्मीद
29/03/2024

नई सोच नई उम्मीद

छोटा सा कामऔर इतनी हंसी,,,, इसे ही कहते है असली खुशी,,,
14/03/2024

छोटा सा कामऔर इतनी हंसी,,,, इसे ही कहते है असली खुशी,,,

विज्ञान और अध्यात्म संपूरक है दोनों का सामंजस्य ही जीवन की सार्थकता है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हमारे समक्ष है।कुछ लोगों की...
13/03/2024

विज्ञान और अध्यात्म संपूरक है दोनों का सामंजस्य ही जीवन की सार्थकता है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हमारे समक्ष है।
कुछ लोगों की उपस्थिति यादगार बन
जाती है और उनका आत्मविश्वास लोगों के लिए कहानियां।
आजाद सेवा फाउंडेशन के रोजमर्रा मेडिकल कैंप के दौरान कई बुजुर्ग मिलते है जो प्रेरणादायक के साथ साथ मिसाल भी होते है।
पिछले दिनों लगाए गए मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप के दौरान बारां जिले के रामगढ़ के मायेता गांव के 75 वर्षीय निवासी मन्ना लाल और कादीहेड़ा गांव निवासिनी 73 वर्षीय रामप्यारी बाई का ब्लड प्रेशर सुबह से ही 200 /115 था।
टेबलेट देने के बाद भी शाम 8 बजे तक नियंत्रण नहीं हुआ लेकिन उन्होंने सोच लिया था चाहे कुछ भी हो आंख का ऑपरेशन करवाना है।
डॉक्टर साहब की तरफ से मनाही होने के बाद उनके चेहरे की उदासी सबको नजर आ रही थी लेकिन आंखो में आत्मविश्वास साफ झलक रहा था ।उनके विश्वास से मेरा आत्मविश्वास और दृढ़ हो गया और बाबा से सिर्फ इतना कहा की बाबा 20 मिनट आंखे बंद करके अपने इष्ट देव को याद करो ।
25 मिनट बाद उनका बीपी 140/95 था। माताजी को बेटी की तरह गले से लगाया बोला रोशनी लेकर ही जाओगे बस मातेश्वरी को याद करो। हमारा इतना छोटा सा प्रयास और प्रेम उनके लिए पर्याप्त था।
ऑपरेशन के बाद उनका मेरे पैरों में दंडवत करना मेरे लिए अविस्मरणीय है।
पिता समान बाबा का मेरे पैरों में गिरना बहुत गलत था मुझे उसका प्रायश्चित है लेकिन सच में उन माता का इतना आशीर्वाद उनकी दुआ अमूल्य है। तस्सली से गले लगाकर यह कहना की अपने इष्ट देव को याद करो बस फिर उसका इतना सुखद परिणाम कि अपनी आंखो में रोशनी लेकर ही जाते है।
यह उनके अध्यात्म की शक्ति है या वैज्ञानिक अवधारणा या साइकोलॉजी चेंज जो भी नाम दो लेकिन जीत उनके दृढ़ निश्चय और आत्मविश्वास की ही होती है।
बहुत बहुत धन्यवाद् आजाद सेवा फाउंडेशन के निदेशक दिनेश मलिक जी का जिन्होंने मुझे यह प्लेटफॉर्म दिया ।

Address

Azad Seva Foundation
Kota
<<AZADSEVAFOUNDATION>>

Telephone

+919166956027

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Azad Seva Foundation posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Azad Seva Foundation:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram