
06/05/2025
चिकित्सा क्षेत्र में टेक्नोलॉजी एवं आधुनिकता ज़रूरी है
दुबई में 3 दिन का अंतरराष्ट्रीय जोड़ प्रत्यारोपण एवं लिगामेंट विशेषज्ञ की समिट रिपेयर से रिकंस्ट्रक्शन तक हुई जिसमे राजस्थान की तरफ़ से कोटा के डॉ दुर्गाशंकर ढीलन शामिल हुए
समिट में घुटना व हिप प्रत्यारोपण , लिगामेंट की रिपेयर के बारे में विस्तार से चर्चा हुई और हर देश के विशेषज्ञों ने अपनी तकनीक एवं एक्सपीरियंस एक दूसरे से साझा किए . समिट में जोड़ एवं हड्डी रोग के क्षेत्र में रोबोट एवं AI के उपयोग के बारे में भी विस्थार से चर्चा हुई . समिट में लगभग 25 से ज़्यादा देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिये .