Our Story
Dr. Sunita Yogi - MS (Gynae) || PGUCC (Fertility Specialist) || Fertility Specialist & Laparoscopy Surgeon
Janani IVF, Test Tube Baby, Gynecologist, Endoscopy & Female-Male Infertility Hospital at Kota (Rajasthan)
जननी हॉस्पिटल की स्थापना 17 अप्रेल को श्रीनाथपुरम कोटा (राज.) में की गई। जननी का अर्थ ‘माँ’ है। हॉस्पिटल की संस्थापक डॉ. सुनीता योगी इस नाम की सार्थकता को सिद्ध करने के लिए विगत 12 वर्षों से निसंतानता पर कार्य कर रही है। उन्होंने देश-विदेश के सैकड़ों दम्पत्तियों को अपने मेडिकल केरियर में यह खुशियां दिलाई है।
डॉ. सुनीता योगी ने अपनी 12वीं तक की शिक्षा हाड़ौती अंचल (कोटा) में ही अर्जित की और सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, जयपुर से M.B.B.S और उसके पश्चात Post Graduation M.S. (Gynae & Obst.) स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा विशेष फैलोशिप इन फर्टिलिटी की मानद उपादि महात्मा गांधी अस्पताल एवं जयपुर फर्टिलिटी सेन्टर से हासिल की। इसी दौरान निरंतर राजकीय सेवाओं से भी जुड़ी रही और दम्पत्तियों की निसंतानता की समस्या का निराकरण कर रही है। डॉ. सुनीता योगी जननी हॉस्पिटल के माध्यम से हाड़ौती अंचल में अपनी निरन्तर सेवाएं देकर दम्पत्तियों को लाभांवित कर रही है।