Gupta Homoeo Clinic

Gupta Homoeo Clinic Gupta Homoeo Clinic, situated at Agrasen Bazar Kota provides reliable ethical homoeopathic treatment after proper consultation by expert Dr.Lok Mani Gupta.

Extreme congratulations and blessings to my daughter Dr Khushboo Gupta an eminent dietician and nutricianist who is doin...
21/09/2024

Extreme congratulations and blessings to my daughter Dr Khushboo Gupta an eminent dietician and nutricianist who is doing hardwork to aware and educate every one about importance of Millets in daily diet.
More than 160 Audeo Vedeo on Utube channel Dietitian ki Salah and more than 20 books on healthy nutrition written, prepared and published by herself are available on Amazon, Notion press, Pothi,Kindel and many more online platforms all over the world.
These books are of high quality material composed by experts in their field, print and binding. https://youtu.be/WzKZ8ebVYCA?si=3gFmFo6eqv376sIh
https://x.com/drlokmanigupta/status/1836766351157043280?t=9gsKzxhyMt-KX16_6oAhqg&s=08

millets are the miracle food which can create wonders in the world

07/08/2024
Peer Reviewed Unique books published by Hemakshee Publication, Sikar Rajasthan under the able experience of Dr Khushboo ...
07/08/2024

Peer Reviewed Unique books published by Hemakshee Publication, Sikar Rajasthan under the able experience of Dr Khushboo Gupta an eminent dietician and nutricianist owner of reputed Utube channel Dietician ki Salah on "INFLAMMATORY BOWEL DISEASE are proving worthwhile asset for a devoted physician.
Books are available on Amazon, Pothi and various reputed online platforms.

Jai Dr Hahnemann sb
11/04/2024

Jai Dr Hahnemann sb

विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में माननीय राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने दो दिवसीय वैज्ञानिक सम्मेलन का उद्घाटन किया। उन्होने कहा कि एक सरल और सुलभ उपचार पद्धति के रूप में होम्योपैथी को अनेक देशों में अपनाया गया है और लगभग 80 देशों में इस पद्धति का प्रयोग किया जाता है। पूरे विश्व में, अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय तथा स्थानीय स्तर पर अनेक संस्थान होम्योपैथी के उपयोग एवं प्रचार-प्रसार को बढ़ावा दे रहे हैं।

उन्होने आगे कहा कि इक्कीसवीं सदी में अनुसंधान का महत्व निरंतर और अधिक बढ़ता जा रहा है। होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की स्वीकार्यता तथा लोकप्रियता को और अधिक बढ़ाने में अनुसंधान और कुशलता की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। भारत में होम्योपैथी के प्रचार-प्रसार में योगदान देने के लिए में आयुष मंत्रालय, केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद, राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग, राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान और ऐसे अन्य सभी संस्थानों की सराहना करती हूं। साथ ही, अनेक संस्थान होम्योपैथी के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं। वे सभी संस्थान भी सराहना के पात्र हैं।

उन्होने होम्योपैथी की सुविधाएं और उपलब्धता पर कहा कि मुझे बताया गया है कि हमारे देश में होम्योपैथी की सुविधाएं प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं। प्रशिक्षित चिकित्सकों की संख्या से लेकर अनुसंधान केन्द्रों की स्थापना तक, सभी आयामों में प्रभावशाली प्रगति हुई है। लगभग एक दशक पहले शुरू किए गए ‘राष्ट्रीय आयुष मिशन’ के तहत भारतीय चिकित्सा पद्धतियों के साथ-साथ होम्योपैथी की पहुंच और अधिक व्यापक हुई है। इस दौरान चिकित्सकों, अनुसंधान-कर्ताओं, औषधि निर्माताओं, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं होम्योपैथी में रुचि रखने वाले कई लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस सम्मेलन का लक्ष्य है कि होम्योपैथी में अनुसंधान को सशक्त करना और दक्षता को बढ़ाया जाए।

#विश्व_होम्योपैथिक_दिवस_2024

साभार - मिनिस्ट्री ऑफ आयुष फेसबुक पेज से

Beautiful results obtained by Homoeopathic system of medicines at my clinic in case of initial rise of Serum creatinine ...
16/12/2023

Beautiful results obtained by Homoeopathic system of medicines at my clinic in case of initial rise of Serum creatinine levels.
Homoeopathic medicines prescribed by myself Dr Lokmani Gupta and Dietary recommendations of Dr Khushboo Gupta gave very good response with in one month.
Patient left the treatment by himself.
Dr Lokmani Gupta
Gupta Homoeo Clinic
Agrasen Bazar, Kota, Rajasthan.

18/08/2023

भारत के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं निर्देशन में आयुष मंत्रालय भारत सरकार की मेजबानी में विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ गांधी नगर गुजरात में गुरुवार एवं शुक्रवार दिनांक 17 एवं 18 अगस्त 2023 को वैकल्पिक चिकित्सा विज्ञान AYUSH पद्धतियों के वैज्ञानिक एवं तथ्यात्मक परिणामों पर मंथन करने हेतु विश्व के 90 से अधिक देशों के स्वास्थ्य विशेषज्ञ एकत्रित हुए।
इस अवसर पर वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों के रसायन विज्ञान, औषधीय स्त्रोत, प्रभाव शाली गुणों को दर्शाती हुई आकर्षक एवं प्रभाव शाली थ्री डी प्रदर्शनी भी लगाई गई है।
आल राजस्थान क्वालिफाइड होम्योपैथिक डाक्टर्स एसोसिएशन के प्रान्तीय महामंत्री डॉ लोकमणि गुप्ता ने बताया कि आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा द्वारा दी गई अधिकृत जानकारी अनुसार आयुष मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन की संयुक्त भागीदारी में आयोजित इस दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन डब्ल्यू एच ओ के महानिदेशक डॉ टेड्रोस ए घेब्रेयस ने किया।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा भी इस अधिवेशन को भविष्य के स्वास्थ्य चार्टर हेतु सकारात्मक दृष्टि से देखा जा रहा है।
ज्ञातव्य है कि कोटा के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ लोकमणि गुप्ता द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं आयुष मंत्रालय के सन्दर्भित पदाधिकारियों के साथ होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति को ठोस रूप से मान्यता‌ दिलाने एवं प्रचार प्रसार देने हेतु समय समय पर उचित सुझाव दिए जाते रहे हैं जो देश विदेश में मान्य भी हुए हैं।
डॉ लोकमणि गुप्ता
गुप्ता होम्यो क्लिनिक, अग्रसेन बाजार, कोटा, राजस्थान, भारत।
दिनांक 17-08-23.

13/07/2023

Recruitment information as homoeopathic physician AYUSH Jaipur

11/05/2023

अब तो हमें अपने वैदिक साहित्य पर पूरा विश्वास करना ही चाहिए। हमारी अपनी समझ की कमी है हमारे ज्ञानियों के ज्ञान विज्ञान की नहीं।
सदियों से भारत के ऋषि मुनियों द्वारा रचित पूरी तरह से वैज्ञानिक साहित्य को नष्ट करने की प्रक्रिया चली आ रही है, और इनके अध्यन और अन्वेषण के आधार पर नित नए प्रयोग सामने आ रहे हैं।
पढ़िए एक और सफल परीक्षण
डॉ लोकमणि गुप्ता-बंसल, कोटा।
मेडिकल साइंस की तरक्की का प्रतीक दुनिया का पहला Superkid पैदा हो चुका है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इस खास बच्चे को किसी भी तरह की जेनेटिक बीमारी नहीं होगी और न ही कोई ऐसा नुकसानदेह जेनेटिक म्यूटेशन, जिसका इलाज नहीं किया जा सकता. क्योंकि इसे तीन लोगों के डीएनए को मिलाकर बनाया गया है.

यह बच्चा इंग्लैंड में पैदा किया गया है. माता-पिता के डीएनए के अलावा इस बच्चे में तीसरे इंसान का डीएनए भी डाला गया है. DNA की खासियत को बरकरार रखने के लिए IVF तकनीक का इस्तेमाल किया गया. इस बच्चे को माइटोकॉन्ड्रियल डोनेशन ट्रीटमेंट (MDT) तकनीक से बनाया गया है.

थ्री-पैरेंट बेबी है यह बच्चा

वैज्ञानिकों ने एक स्वस्थ महिला के Eggs से ऊतक लेकर IVF भ्रूण तैयार किया था. इस भ्रूण में बायोलॉजिकल माता-पिता के स्पर्म और Eggs के माइटोकॉन्ड्रिया (कोशिका का पावर हाउस) को साथ मिलाया गया. माता-पिता के डीएनए के अलावा बच्चे के शरीर में तीसरी महिला डोनर के जेनेटिक मटेरियल में से 37 जीन को डाला गया. यानी असल में यह थ्री-पैरेंट बेबी (Three-parent Baby) है. हालांकि, 99.8 फीसदी DNA माता-पिता का ही है.

जेनेटिक बीमारियों को रोकना था मकसद

MDT को MRT यानी माइटोकॉन्ड्रियल रीप्लेसमेंट ट्रीटमेंट भी कहा जाता है. इस पद्धत्ति को इंग्लैंड के डॉक्टरों ने विकसित किया है. यह बच्चा भी इंग्लैंड के ही न्यूकैसल फर्टिलिटी सेंटर में पैदा किया गया है. दुनिया में करीब हर 6 हजार में से एक बच्चा माइटोकॉन्ड्रियल बीमारियों, यानी गंभीर जेनेटिक बीमारियों से पीड़ित है. इस बच्चे को बनाने के पीछे वैज्ञानिक मकसद यही था कि माता-पिता की जेनेटिक बीमारियां बच्चे में ट्रांसफर न हों.

क्या होता है MDT का प्रोसेस?

सर्वप्रथम पिता के स्पर्म की मदद से मां के एग्स को फर्टिलाइज किया जाता है. उसके बाद किसी दूसरी स्वस्थ महिला के एग्स से न्यूक्लियर जेनेटिक मटेरियल निकाल कर उसे माता-पिता के फर्टिलाइज एग्स से मिक्स कर दिया जाता है. इसके बाद इस एग पर स्वस्थ महिला के माइटोकॉन्ड्रिया का प्रभाव हो जाता है. इस सब के बाद इसे भ्रूण में स्थापित कर दिया जाता है. इस प्रक्रिया में काफी सावधानी बरतनी पड़ती है और मेडिकल साइंस के नजरिए से इस प्रक्रिया में कई तरह की चुनौतियां और खतरे भी रहते हैं.

Author : ABP Live

I have reached 300 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉
29/04/2023

I have reached 300 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉

Address

AGRASEN BAZAR, KOTA
Kota
324006

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gupta Homoeo Clinic posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Gupta Homoeo Clinic:

Share