
26/08/2025
सुंदरकांड पाठ
आज दिनांक 26/8/25 को महर्षि विद्या मंदिर, कोटद्वार में परम पूज्य वेदविद्या मार्तण्ड ब्रह्मचारी गिरीश जी के आशीर्वाद से विश्व शांति ट्रस्ट के एक इकाई महर्षि आध्यात्मिक जन जागरण अभियान (MAJA) जो कि आज के युग में एक अनूठा प्रयास है, जिसका उद्देश्य हर व्यक्ति को अपने भीतर की दिव्यता से जोड़ना है , इसका मूल भाव है कि हमारी प्राचीन वैदिक परंपरा, गुरु परंपरा और महर्षि महेश योगी जी की ध्यान परंपरा को समाज के हर वर्ग तक सरलता से पहुँचाया जाए।
इसी कड़ी में आज महर्षि विद्या मंदिर कोटद्वार में सामूहिक सुंदर कांड एवं हनुमान चालीसा पाठ का गायन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी सम्मिलित हुए। पाठ को मुख्य रूप से श्री आशीष डोबरियाल एवं श्री पंकज नेगी गाया इनको सहयोग करने वाले श्रीमती शालिनी, श्रीमती सरिता एवं सुश्री टीना थे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविंद्र सिंह गुसाई जी ने कहा कि यह हम सभी के लिए हर्ष और गर्व का विषय है कि महर्षि आध्यात्मिक जन जागरण अभियान (MAJA) के अंतर्गत महर्षि विद्या मंदिर समूह के विभिन्न विद्यालयों में कई प्रेरक और सफल कार्यक्रम संपन्न करवाएं जा रहे है, परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी एवं तपोनिष्ठ वेदविद्या मार्तण्ड ब्रह्मचारी गिरीश जी के दिव्य आशीर्वाद से यह आध्यात्मिक ज्योति विद्यालयों के माध्यम से समाज के कोटि-कोटि जनमानस तक पहुँच रही है। इस अवसर पर उन्होंने सभी का आव्हान करते हुए कहा कि सभी के समर्पित योगदान और निष्ठा से हम सब मिलकर महर्षि परंपरा की इस पवित्र ज्योति को घर-घर तक पहुँचाएँ और समाज को आध्यात्मिक चेतना व वैदिक ज्ञान से आलोकित करें। इस पवित्र अभियान में विद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों और अन्य कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शित निष्ठा, सहयोग और समर्पण अत्यंत सराहनीय है।