
31/05/2023
""लायंस क्लब डायनेमिक कोटद्वार ने लगा निशुल्क ओरल हेल्थ स्क्रीनिंग कैंप।।"
आज दिनांक 31/05/23 को लायंस क्लब डायनेमिक कोटद्वार ने लालपानी कुंभीचौड स्थित मां शक्ति नशामुक्ति केंद्र में ओरल हेल्थ स्क्रीनिंग एवम साइकोलॉजिकल स्क्रीनिंग कैंप लगाया।
जिसमे लायंस क्लब के सचिव डा.अनिल मोहन ने सभी नशा मुक्ति हेतु पुनर्वास के लिए रह रहे करीब 55 मरीजों की जांच की एवम जरूरी दवाइयों का वितरण किया गया।
ला.परविंदर गुसाई (स्टूडेंट क्लिनिकल साइकोलॉजी)
ने सभी मरीजों की निशुल्क साइकोलॉजिकल स्क्रीनिंग की एवम प्रेरित किया की नशा मुक्त जीवन जीने के लिए।अंत में सभी मरीजों को निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।
मां शक्ति नशामुक्ति केंद्र के संचालक श्री राजीव नेगी एवम श्री रजत नेगी ने कैंप लगाने में पर लायंस क्लब डायनेमिक कोटद्वार के अध्यक्ष श्री विवेक अग्रवाल एवं लीला डेंटल हॉस्पिटल ,एवम सचिव लायंस क्लब के डा.अनिल मोहन जी का आभार व्यक्त किया और आगे भी ऐसे कैंप लगाते रहने के लिए कहा।
क्लब के अध्यक्ष श्री विवेक अग्रवाल जी ने कहा लायंस क्लब डायनेमिक ऐसे समाजहित के प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।।।