18/08/2025
लखनऊ की एक महिला ने अपनी बच्चेदानी की रसौली के इलाज के लिए हिमाचल प्रदेश के मंडी स्थित Bhanoo Hospital का रुख किया। महीनों तक YouTube और Google पर डॉक्टरों की तलाश के बाद उनके पति (स्वयं एक शिक्षक) ने अंततः अपना विश्वास वरिष्ठ लैप्रोस्कोपी विशेषज्ञ Dr. Viking Bhanoo पर जताया।
परिणाम उम्मीद से कहीं बेहतर रहे—ऑपरेशन पूरी तरह सफल हुआ और परिवार स्वस्थ चेहरे पर मुस्कान लेकर घर लौटा।
Dr. Viking Bhanoo न केवल जटिल से जटिल लैप्रोस्कोपिक सर्जरी को सहजता से करते हैं, बल्कि “Laparoscopy Lancers” के माध्यम से भारत और विदेशों के सर्जनों को प्रशिक्षण देकर इस तकनीक को और भी व्यापक बना रहे हैं।
भानू अस्पताल
कुल्लू | बगला (मंडी) । चंडीगढ़
अभी संपर्क करे
80915-53155 , 62305-09070