24/06/2020
क्या आपका बच्चा आँखों में दर्द, खुजली, लाली या सरदर्द की शिकायत करते है तो आज ही उसकी आँखों की चेकअप कराये?
👉मायोपिया (निकटदर्शिता) एक सामान्य रेफ्रेक्टिव त्रुटि है, जिसका चश्मा या कॉन्टैक्ट लेंस का प्रयोग करने के साथ आसानी से उपचार संभव है और यह स्थायी तौर पर वंशानुगत (आनुवांशिक) नहीं है ।
दूसरे शब्दों में, यदि बच्चों के माता-पिता दोनों को ही निकटदर्शी है तो इस बात की अधिक संभावना हो जाती है कि उनके बच्चे भी निकटदर्शी होंगे । लेकिन आप उनकी पिछली पीढ़ियों को देखते हुए यह अनुमान नहीं लगा सकते कि कौन निकटदर्शी बनेगा।
हाल के कई अध्ययनों में पाया गया है कि बाहर अधिक समय बिताने से बच्चों में निकटदर्शिता को बढ्ने से रोका या कम करने में मदद मिल सकती है ।
बेहतर होगा कि आप भी बच्चों के साथ बाहर जाकर कुछ अमूल्य समय निकालकर उनके साथ सम्मिलित हों !
👉अपने बच्चों को घर के बाहर और अधिक समय बिताने के लिए प्रोत्साहित करना (और स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को घर पर छोड़ देना!) एक बहेतर विचार है।
ऐसा करने से उनके निकटदर्शी होने का जोखिम कम हो सकता है - या मायोपिया के उनके वर्तमान स्तर की प्रगति को धीमा कर सकता है।
क्या आप अपने बच्चे की मायोपिया (निकटदर्शिता) की समस्या के बारे में चिंतित हैं ? तो अपने नजदीकी नेत्र परीछक् से संपर्क स्थापित करें।
👇
सद्गुरु आई केयर सेंंटर,
निकट शिव मन्दिर,
लालगोपालगंज-जेठवारा रोड,बाघराय
कुण्डा, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश
कांटैक्ट फॉर अपॉइंटमेंट: 9936006304 , 8586899238,9415151603