JS Karah Sahib

JS Karah Sahib भारत माता की जय

14/07/2025
30/01/2025
17/09/2022
23/05/2022

Institute for 10th, +1, +2 (Medical and Non-medical), NTSE, OLYMPIAD, NEET, JEE (main and advance).

25/10/2021

कल शाम गोरेगांव महाराष्ट्र में जाबांजी की एक घटना घटी किन्तु मीडिया द्वारा छोटी सी खबर दिखाकर मुख्य खबर सिरे से गायब कर दी गई.

कल शाम ncb की टीम अपने तेज तर्राट ऑफिसर समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एक बड़े कुख्यात ड्रग पैडलर को ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर दबोचने हेतु गोरेगांव पहुंची. वहाँ पहुँचकर "CID सीरियल स्टाईल" में पैडलर का इंतजार करने लगी.

Ncb से बेखबर पैडलर जैसे ही "माल" की डिलीवरी देने आया ncb की टीम ने तुरंत दबोचकर उसे गाड़ी में बैठा लिया. पेडलर ने गाड़ी के अंदर से ही जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर चन्द मिनटों के अंदर ही 60 लोगों की भीड़ ने 6 सदस्यीय ncb टीम पर जानलेवा हमला कर दिया.

अचानक हुए बड़े हमले से ncb अवाक रह गई. बीच बचाव करने आए ncb के दो अफसरों को हमलावर भीड़ ने घेर लिया. हालात बेकाबू होते देख विपरीत परिस्थितियों में समीर वानखेड़े ने जांबाजी, धैर्य और बुद्धिमता का परिचय देते हुए न सिर्फ खुद की व टीम की जान बचाई बल्कि पैडलर को गिरफ्तार भी किया.

फिर गोरेगाँव में वह हुआ जो केवल फिल्मो में होता हैं. अफसर ने कार के अंदर बैठे पैडलर के कनपटी पर रिवॉल्वर तानकर भीड़ को पीछे हटने के लिए कहा. भीड़ पीछे हट गई लेकिन पैडलर को छुड़वाने के लिए ncb की गाड़ी को घेरकर खड़ी रही.

हालात बिगड़ते देख ncb टीम ने मुंबई पुलिस को बुलाकर स्थिति नियंत्रण में ली और पैडलर को गिरफ्तार कर सुरक्षित लौट आई. हालांकि घटनाक्रम में 2 अफसरों को गम्भीर चोटे आई हैं. वानखेड़े सहित सभी 6 अफसर भी चोटिल हुए हैं..

किन्तु इतनी बड़ी घटना को मीडिया ने सिरे से गायब कर दिया.
सवाल उद्धव सरकार व मुंबई पुलिस से भी बनता हैं. इतना खतरनाक ड्रग्स कारोबार मुम्बई पुलिस की नाक के नीचे चल रहा है लेकिन पुलिस और उद्धव सरकार को भनक तक नही लगी...
गुहा बेचैन...........

25/10/2021

या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमो नमः॥

माँ जगतजननी जगदम्बा को भक्त सम्पूर्ण विश्व में स्थानीय प्रभाव के साथ अलग अलग रूपों में पूजते हैं।

माँ जगदम्बा का यह सहस्रबाहु रूप ताइवान में पूजा जाता है।

यह माँ अम्बे का गुआणियन विग्रह हैं।
(चित्र-साभार)

यह गुआणियन विग्रह, गुआणियन मन्दिर, ताइवान में स्थापित हैं।

माँ जगदम्बिका अपने दिव्य रूप में हैं।

माँ आदिशक्ति के सभी बाहु दिव्य अस्त्र शस्त्र से सुसज्जित हैं।

माँ भवानी के मुखमण्डल पर सौम्यता है।

अद्वितीय विश्व सनातन धरोहर...!!

जय माँ भवानी

जय सनातन धर्म
साभार.....

Address

Pehowa
Kurukshetra
136128

Telephone

+919050852497

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JS Karah Sahib posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram