Pradhan Mantri Janaushadhi Kendra Mathauli Bazar

Pradhan Mantri Janaushadhi Kendra Mathauli Bazar Pradhan Mantri Janaushadhi Kendra, Mathauli Bazar is a Medical store govered under the BPPI.

01/01/2024

Pradhan Mantri Janaushadhi Kendra Mathauli Bazar , wishes you all a very warm and healthy new year ahead....
Happy New Year!

17/11/2023

Now Pradhan Mantri Janaushadhi Kendra Mathauli Bazar introducing new products -
1- Digital Thermometer
2- Male & Female Condom
Along with a sanitary napkin, Toothpaste, Child & Adult Pampers, Pregnancy test kit etc.

प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र, मथौली बाजार, कुशीनगर पर आज दिनाँक 01/10/2023 को प्रातः 10 बजे  " Special Campaign 3.0" के तह...
01/10/2023

प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र, मथौली बाजार, कुशीनगर पर आज दिनाँक 01/10/2023 को प्रातः 10 बजे " Special Campaign 3.0" के तहत साफ सफाई कार्यक्रम को किया गया, और आसपास के लोगो को सफाई के प्रति जागरूक भी किया गया।




Pradhan Mantri Janaushadhi Kendra Mathauli Bazar

आपके शिशुओं की त्वचा नाज़ुक होती है, इसका ख़्याल रखें और रहें टेंशन फ्री जन औषधि बचपन बेबी डायपर के साथ। ये आपके नज़दीकी...
08/05/2023

आपके शिशुओं की त्वचा नाज़ुक होती है, इसका ख़्याल रखें और रहें टेंशन फ्री जन औषधि बचपन बेबी डायपर के साथ। ये आपके नज़दीकी जन औषधि केंद्र पर बेहद कम कीमत पर उपलब्ध है। आज ही इसे घर ले आएं और अपने शिशुओं को दें आराम के साथ उच्चतम स्वच्छता।

It's available Pradhan Mantri Janaushadhi Kendra Mathauli Bazar
08/05/2023

It's available Pradhan Mantri Janaushadhi Kendra Mathauli Bazar

14/04/2023

संविधान निर्माता, समाज सुधारक, महापुरुष बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर नमन। उनकी सोच और योजनाओं ने देश को समृद्ध, संवेदनशील और समानतापूर्ण बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

*जन औषधि केंद्र मथौली बाजार पर मना जनऔषधि दिवस*प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत सम्पूर्ण भारत मे मनाये जा...
07/03/2023

*जन औषधि केंद्र मथौली बाजार पर मना जनऔषधि दिवस*

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत सम्पूर्ण भारत मे मनाये जा रहे जन औषधि दिवस का आयोजन आज 07 मार्च 2023 को "जन औषधि केंद्र, हॉस्पिटल रोड़, मथौली बाजार, कुशीनगर"(केंद्र कोड- PMBJK 10102) पर हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ राजेश मद्धेशिया जी ( चिकित्सा प्रभारी, CHC मथौली बाज़ार) तथा विशिष्ट ।अतिथि डॉ विनोद कुमार गुप्ता जी (CHC, मथौली बाज़ार) रहें।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा केक काट कर किया गया। अतिथियों का स्वागत केंद्र के फार्मासिस्ट संदीप प्रजापति के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया। अतिथियों ने उपस्थित लोगों को जन औषधि की दवाइयों की उपयोगिता बताते हुये, सरकार की जन कल्याणकारी योजना बताया। प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि जन औषधि की दवाएं बाज़ार से तकरीबन 50 से 90 प्रतिशत सस्ती भी है और प्रभावी भी है।
कार्यक्रम में डॉ विवेक गोंड (पशुधन प्रसार अधिकारी, मथुली बाज़ार), CHC मथौली बाजार के चीफ फार्मासिस्ट श्री सतेन्द्र मिश्रा जी, फार्मासिस्ट अनिरुद्ध चौरसिया जी, डॉ आर.के. प्रजापति, श्री कमलेश प्रजापति (LIC अभिकर्ता), श्री अवधेश गोंड (लेक्चरर हनुमान इंटर कॉलेज, पडरौना) श्री सुनील गोंड, श्री जयराम सिंह जी, श्री राजीव मौर्या जी (समाजसेवी), श्री आकाश जायसवाल जी, श्री धीरज जायसवाल जी, राजु वर्मा जी, प्रभु सिंगज जी, मुन्ना राव जी इत्यादि उपस्थित रहें, जिनके सौजन्य से कार्यक्रम सफल रहा।

07/03/2023

5th जन औषधि दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, जन औषधि केंद्र मथौली बाजार का विजिट जरूर करें.......


ि_अच्छी_भी_सस्ती_भी

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत 01 मार्च से 07 मार्च 2023 " जन औषधि दिवस" के रूप में प्रत्येक दिन विभिन्...
06/03/2023

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत 01 मार्च से 07 मार्च 2023 " जन औषधि दिवस" के रूप में प्रत्येक दिन विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से संपूर्ण देश मे मनाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत 05 मार्च को जन आरोग्य मेला का आयोजन होना था, जिसके तहत "जन औषधि केंद्र, हॉस्पिटल रोड़, माथैली बाज़ार, कुशीनगर (केंद्र कोड- PMBJK 10102) पर निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प लगाकर किया गया। यह कैम्प डॉ घनश्याम प्रजापति (मेडिकल कॉलेज, देवरिया) के मार्गदर्शन में, श्री कमलेश प्रजापति , फार्मासिस्ट संदीप प्रजापति के स्वयं सेवा से सम्पन्न हुआ। इस कैम्प में लगभग 200 लोगो ने अपना निःशुल्क हेल्थ चेकअप करवाया।

जनऔषधि केंद्र मथौली बाज़ार जनऔषधि सप्ताह के अंतर्गत 5 मार्च को जन आरोग्य कैम्प (निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प) लगा रहा है,  ...
02/03/2023

जनऔषधि केंद्र मथौली बाज़ार जनऔषधि सप्ताह के अंतर्गत 5 मार्च को जन आरोग्य कैम्प (निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प) लगा रहा है, जिसमे आप सादर आमंत्रित है.........

As the JanAushadhi Diwas is approaching, we urge you to take a pledge and become a part of revolutionising the healthcar...
25/02/2023

As the JanAushadhi Diwas is approaching, we urge you to take a pledge and become a part of revolutionising the healthcare system in India!
Click on the link
https://pledge.mygov.in/jan-aushadhi-2023/

स्वस्थ भारत के निर्माण की परिकल्पना में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है। इस योजना के त...
22/02/2023

स्वस्थ भारत के निर्माण की परिकल्पना में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है। इस योजना के तहत खुले जन औषधि केंद्रों से रोज़ाना लगभग 10 लाख से अधिक लोग दवाएं लेकर अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना रहे हैं। आप भी इससे जुड़ें और स्वस्थ रहें।

19/02/2023

लाभार्थी हो रहे है चकित जब 1300/- की दवा 300/-में जनऔषधि से ले जा रहे .....

18/02/2023

लाभार्थी लगातार जन औषधि से लाभान्वित हो रहे है........कह रहे थैंक्यू मोदी जी.........

17/02/2023

लोग उत्साहित है, तारीफ़ करने से ख़ुद को रोक नही पा रहे है.....और ये वास्तविक तारीफ़ भी है.......सुनिये एक लाभार्थी क्या कह रहे है......

15/02/2023

लाभार्थियों से सुनें...... फ़िर जनऔषधि ही चुनें............

लोगो का भरोसा, लोगो का विश्वास, जनऔषधि सबके साथ
15/02/2023

लोगो का भरोसा, लोगो का विश्वास, जनऔषधि सबके साथ

09/02/2023

प्रधानमंत्री " जनऔषधि के बारे में......

Address

CHC Hospital Road, Mathauli Bazar
Kushinagar
274301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pradhan Mantri Janaushadhi Kendra Mathauli Bazar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share